Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

खजुराहो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खजुराहो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

9:10 am

खजुराहो सांसद ने लोकसभा में उठाया नल जल योजना सिंचाई का मुद्दा


*पंकज पाराशर छतरपुर*
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी ने लोकसभा के माध्यम से प्रश्न संख्या 344 के तहत खासतौर से बुंदेलखंड को दिए गए भारी भरकम बजट  एवं उन पर किए गए खर्चो एवं कार्यों में हो रही देरी तथा विभिन्न विसंगतियों को सदन के माध्यम से उठाया, एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना ,राजनगर, खजुराहो, चंदाला ,पवई जैसे नगरों को नल जल योजना के तहत चल रहे कार्य में विलंब को लेकर प्रश्न किए । बुंदेलखंड विकास पर चर्चा कर  केंद्रीय मंत्रियों से भी मिले l
वही आपने बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित बांधों की स्थिति एवं सिंचाई के साधनों के संदर्भ में भी सवाल किए ,उस पर मंत्री महोदय के द्वारा जवाब प्रदान किया गया एवं कहा गया कि जिस तरह से हमें जानकारियां रजिस्टर्ड हुई है उसके अनुसार वर्तमान में केंद्र के द्वारा दिए गए बजट का समुचित विकास हुआ है एवं किसानों की आमदनी भी बढ़ी है l
उन्होंने सदन के माध्यम से सवाल करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में पानी की टंकियां तो बन चुकी है एवं पाइप लाइन भी बिछाई जा चुके हैं एवं 1297 योजनाएं बनाई गई जिसमें से 997 अभी भी फलीभूत नहीं हो सकी,  100 करोड़ के इस बजट में  अभी बहुत सी कार्य ऐसे हैं जो लंबित हैं तथा लेटलतीफी हो रही पर्याप्त बजट हो इसके बावजूद भी नल जल योजना से लोगों के घरों तक पानी की सप्लाई ना हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है  l
सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा सदन के माध्यम से यह भी जानने की इच्छा व्यक्त की गई कि केंद्र के द्वारा दिए जाने वाले बजट की निगरानी क्या केंद्र सरकार के द्वारा नहीं की जाती ,क्योंकि जिस तरह राज्य सरकार के द्वारा कार्यों में विलंब हो रहा है वह एक बहुत ही चिंता का विषय है ।
मंत्री महोदय ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह क्योंकि राज्य का मामला है तथा कार्यों की प्रगति के बारे में  समय-समय पर राज्यों से चर्चा भी होती हैं एवं उन्हें गति प्रदान करने के लिए दिशानिर्देश भी जारी होते हैं लेकिन करना या कराना राज्य सरकार के ही अंतर्गत है ,लेकिन फिर भी मामला संज्ञान में आने के बाद इस मामले को जरूर देखा जाएगा  ।
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा  के द्वारा लगातार खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु संसद के माध्यम से कार्यों में प्रगति लाने की कोशिश की जा रही है जो सराहनीय है ।