Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

छतरपुर मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छतरपुर मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 नवंबर 2019

11:30 pm

छतरपुर में अवैध खनन का कारोबार बदस्तूर जारी


*पंकज पाराशर छतरपुर*
मध्य प्रदेश में भले ही सरकार को बदले हुए 11 महीने पूरे हो गए हो छतरपुर जिले से तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी बदल गए परंतु बुंदेलखंड के भू भाग से बालू चोरों का चोरी करना बंद नहीं हुआ है l केन नदी को तहस-नहस कर अब पानी होने के कारण नदी के किनारे ही खेतों में रेत माफियाओं ने बड़ी बड़ी सुरंग खोद डाली है l प्रधानमंत्री सड़क योजना से लवकुशनगर अनुभाग में बनाई गई 1 दर्जन से अधिक सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई l थाना हरपालपुर में थाना प्रभारी सड़कों को तहस नहस अवैध रेत के कारोबार में मस्त है l बुंदेलखंड में छतरपुर जिले में अवैध रेत के लिए गौरिहार चंदला चर्चित क्षेत्र है कुछ इसी तरह के हालात हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भी है, यहां पर महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित की सह पर लूट मची हुई है, हरपालपुर में थाना प्रभारी अपनी ड्यूटी के अलावा अवैध रेत के ट्रैक्टरों की पीछे गाड़ियां दौड़ा रहे हैं, जिससे कई जरूरी काम और फाइलें टेबल पर डस्टबिन बनी हुई है l हरपालपुर सहित क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि हर 5 से 7 मिनट में अंधी रफ्तार से दौड़ते हुए अवैध रेत के ट्रैक्टर किसी की जान लेकर ही छोड़ेंगे लेकिन रेत के खेल में हरपालपुर थाना प्रभारी के शामिल होने से मजाल किसी की जो कार्रवाई हो जाए या अवैध रेत की रफ्तार भी कम हो जाए यदि कोई जागरूक नागरिक इसका विरोध भी करता है तो लोकल के ही ट्रैक्टर होने के कारण ट्रैक्टर वाले को पहले ही खबर लग जाती है कि उक्त व्यक्ति ने मेरी शिकायत की है जिससे फिर आपसी रंजिश भी हो जाती है लेकिन यह अंधी रफ्तार किसकी जान लेकर छोड़ेगी यह भगवान ही जाने लेकिन इतना तो तय है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से भाग कर हिस्सेदार बन गए हैं।

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

7:24 am

जब पथरिया विधायक रामबाई परिहार ने लगाई अधिकारियों को लताड़


पंकज पाराशर छतरपुर मध्य प्रदेश की सियासत में अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चाओं में है। ट्रेजरी कार्यालय दमोह में विधायक रामबाई एक अधिकारी को लताड़ लगाई और औकात में रहने की बात कही l वह ट्रेजरी कार्यालय पहुँच कर विवेक घारू ट्रेजरी अधिकारी पर जमकर बरसती हुई नजर आई l पथरिया विधायक रामबाई परिहार ने कहा कि हमारी विधानसभा की विधायक निधि और सुरक्षा निधि में लापरवाही की तो ठीक नही होगा। पैसों की ज्यादा जरूरत हो तो जिला चेंज करा लो, सीधे तरीके से नही भागे तो दूसरे तरीके से भगाना आता हैं मुझे। कहा आज की डेट में राशि नही की जमा तो कल की डेट नही रहेगी तुम्हारी। उन्होंने अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई आरोप है कि पथरिया विधानसभा के सरपंच की विधायक निधि की राशि जारी करने के लिए ट्रेजरी ऑफीसर द्वारा पैसे माँगे जा रहे थे। इससे संबंधित राशि रोकने ट्रेजरी ऑफिसर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी के चलते सरपंच पथरिया विधायक राम भाई परिहार को लेकर ट्रेजरी कार्यालय पहुँचा था। बता दे कि यह पहला मौका नही है, इससे पहले भी कई बार रामबाई अधिकारियों को सरेआम फटकार लगा चुकी है। वही सरकार के खिलाफ भी उनका कई बार सख्त रवैया देखा गया है।