Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

किशनगढ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
किशनगढ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 26 जनवरी 2020

7:56 am

किशनगढ़ राजस्थान: बालिका दिवस पर फरासिया स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: किशनगढ़।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान किशनगढ़ के तत्वाधान में शुक्रवार को ब्लाक अंतर्गत 197 राजकीय विद्यालय में बालिका दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण कैंपेन के आयोजन को लेकर विशेष तौर पर कार्यक्रम को तीन भागों में विभाजित करते हुए अनेकानेक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बालिका दिवस समारोह को मुख्य रूप से तीन भागों में क्रमशः प्रस्तुतियां, गतिविधियां एवं प्रोत्साहन आदि नाम देकर विभिन्न कार्यक्रमो का संचालन किया गया। समारोह में सर्वप्रथम प्रस्तुतियों के अंतर्गत नाट्य मंचन, कविता, कहानी प्रेरणादाई महिलाओं के रोल मॉडल पर चर्चा, प्रेरणा गीत, मीना गीत, सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकार संबंधित नृत्य सहित आत्मरक्षा प्रशिक्षण से संबंधित प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 'गतिविधियों' के तहत क्विज( बाल अधिकार पर), अंताक्षरी (हिंदी अंग्रेजी), समूह में कहानी बनाना, पोस्टर बनाना एवं सपनों की उड़ान जैसे विषयों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तरह 'प्रोत्साहन' के तहत ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करना, जिन्होंने बच्चों के नामांकन, ठहराव, नियमित उपस्थिति के साथ-साथ बाल विवाह जैसी कुप्रथा का विरोध क्या हो तथा दूसरे बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हो,आदि बच्चों को शामिल कर उन्हें पुरस्कृत एवं सम्मानित कर प्रोत्साहित करना आदि जैसे कार्यक्रम भी संपन्न कराए गए। संपूर्ण कार्यक्रम में संस्था प्रधानों के निर्देशन में सुगम कार्यकर्ता एवं अन्य शिक्षकों की परस्पर सहभागिता रही। राजकीय माध्यमिक विद्यालय फरासिया में भी बालिका दिवस समारोह धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। संस्था प्रधान रुचिका अग्रावत ने बताया कि बालिका दिवस समारोह को लेकर विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों बालक- बालिकाओं ने भाग लिया। विशेष तौर पर यहां नाट्य मंचन, कविता एवं कहानी पाठ , रंगोली प्रतिस्पर्धा,के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) समसा चंद्रशेखर शर्मा द्वारा बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया,  देश की प्रगति में बालिकाओं /महिलाओं के योगदान को लेकर उनकी भूमिका के संबंध में भी अनेकानेक प्रसंग युक्त जानकारियां शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं को प्रदान की गई। कई इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक दुर्गेश सिंगल, वरिष्ठ अध्यापिका अंजना चौधरी, गौरीअग्रवाल, नम्रता मानव सुनीता अग्रावत, सुमन मीणा, अध्यापिका प्रेम देवी जिंदागल, शशिबाला कुमावत आशा पारीक, कांता यादव एवं कनिष्ठ सहायक प्रेम किशोर शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

9:56 am

सद्भावना सेवा ट्रस्ट एवं स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: किशनगढ़।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) मकर सक्रांति के पावन पर्व पर राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालय फलौदा में सद्भावना सेवा ट्रस्ट एवं स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों को गरम स्वेटर का वितरण किया गया। संस्था प्रधान जगमाल गुर्जर ने बताया कि समाजसेवी एवं संस्था  निदेशक शंभू सिंह चौरडिया एवं उनकी धर्मपत्नी विमला कुमारी चौरड़िया द्वारा कक्षा 1 से 8 तक में अध्ययनरत 51 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव हेतु फूल बाजू के गर्म स्वेटर अपने हाथों से बांटे गए। सद्भावना सेवा ट्रस्ट एवं स्माइल फाउंडेशन के युवा प्रतिनिधि लिटिल जैन द्वारा भी विद्यालय में अध्ययनरत तकरीबन सवा सौ  बालक- बालिकाओं को पेन, पेंसिल, रबड़ एवं अभ्यास पुस्तिकाएं भी वितरित की गई। शिक्षण सहायक सामग्री के अलावा विद्यालय में उपस्थित बच्चों को तिल व गुड़ से बनी मिठाई का भी वितरण किया गया। सेवानिवृत्त अध्यापक गोविंद पाटोदिया द्वारा कार्यक्रम में संस्था से जुड़े कार्य एवं गतिविधियों तथा सामाजिक सरोकार के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शंभू सिंह चौरडिया थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत शिक्षा अधिकारी तिलोनिया के प्रतिनिधि रामेश्वर लाल मौर्य ( व्याख्याता) द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) समसा चंद्रशेखर शर्मा, सियाराम चौधरी, रुस्तम अली,अध्यापिका पार्वती चौधरी, रुकमणी शर्मा, संगीता मोनिका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शायर    कंवर ,किस्मत कंवर, गांव के गणमान्य जन रामलाल तीतरवाल, करण सिंह दयाराम सहित सैकड़ों बच्चे एवं दर्जनों अभिभावक भी उपस्थित थे।

बुधवार, 15 जनवरी 2020

8:05 pm

किशनगढ़ में मार्बल सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीट टू प्रेस


मदनगंज-किशनगढ़। मार्बलसिटी प्रेस क्लब किशनगढ़ द्वारा आयोजित ‘मीट टू प्रेस’ में अजमेर सांसद से पत्रकारों ने किशनगढ़ सहित पूरे संसदीय क्षेत्र के  विकास पर चर्चा की।
संस्था के अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि सच्ची  पत्रकारिता का लक्ष्य तभी पूरा किया जा सकता है जब पत्रकार जनहित के मुद्दे उठाने के साथ-साथ मुख्य समस्याओं का समाधान व विकास के मार्ग नहीं सुझाते रहे। इसी विषय पर मंगलवार को मार्बलसिटी प्रेस क्लब द्वारा मीट टू प्रेस का आयोजन किया गया । जिसमें अजमेर सांसद भागीरथ चैधरी से जनहित व विकास के मुद्दांें पर चर्चा की गई। एक सवाल का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि मैंने विधायक रहते हुए 300 करोड़ रूपए से अधिक के कार्य कराए तथा कई कार्य ऐसे भी कराए जिनका उद्घाटन वर्तमान विधायक अपने हाथों से करके खुद श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। विधायकी का मतलब यह नहीं कि हमेशा लाइमलाइट में रहकर हव्वा बनाए रखे और काम एक रूपए का नहीं किया। उन्होंने चैलेन्ज किया कि विधायक ने अपने 13 माह के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में 100 रूपए भी लगाए तो बताऐं। सांसद ने यह भी कहा कि मैंने नगर के विकास व स्वच्छ पेयजल के लिए नसीराबाद से किशनगढ़ तक स्टील पाइपलाइन बिछाई किन्तु वर्तमान विधायक के कार्यकाल में मेरे ही बजट का दुरूपयोग कर जगह-जगह पाइप लाइन को तोड़कर कीचड़ फैलाया जा रहा है। मेरे द्वारा बनाए गए उच्च जलाशयों में केवल कनेक्शन करने में वर्तमान सरकार व उसके विधायक ने 13 माह का समय लगा दिया किन्तु आज तक जलापूर्ति नहीं कर सके। रेल्वे के मुद्दों को लेकर हुई चर्चा में सांसद चैधरी ने कहा कि शीघ्र ही किशनगढ़ रेल्वे स्टेशन पर कम से कम 5 नवीन रेलगाड़ियों के ठहराव की कोशिश करेंगे और करके रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में मेरी प्राथमिकता पुराने रेल्वे स्टेशन पर अण्डरब्रिज बनाने की थी किन्तु अब गांधीनगर क्षेत्र में अण्डरपास बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा किशनगढ़  रेल्वे स्टेशन को सुविधायुक्त बनाना, किशनगढ़ को जंक्शन बनाना व रेल्वे स्टेशन-एयरपोर्ट के राजमार्ग पर ओवरब्रिज या सर्किल बनाना प्राथमिकता रहेगी।
कलाकारों व कला के संरक्षण के सवाल पर सांसद चैधरी ने कहा कि पूर्व में कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शनी करने के लिए शमशान घाट व मुर्दा गली जाना पड़ा किन्तु अब यदि कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए प्रस्ताव देंगे तो उन्हें उचित स्थान भी उपलब्ध कराया जाएगा। पत्रकार सुरक्षा कानून के सवाल पर सांसद चैधरी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ होने के कारण उनकी सुरक्षा के लिए कानून आवश्यक है इसलिए आगामी लोकसभा में मैं यह मुद्दा उठाउंगा। इसके अतिरिक्त पत्रकार काॅलोनी में केवल पत्रकारों को ही प्लाॅट आवंटन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि किसी पत्रकार काॅलोनी में गैर पत्रकारों को प्लाॅट आवंटित किया जा रहा है तो यह गलत है जिसे रोका जाना चाहिए। बीसलपुर का पानी अजमेर जिले के अतिरिक्त जयपुर को पानी दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है किन्तु इसके लिए प्रबल व सक्षम स्तर पर विरोध किया जाना चाहिए। टोलटेक्स के मुद्दे पर सांसद का जवाब था कि गेगल टोल नाका कानूनी रूप से गलत है किन्तु इसके पीछे कई लोगों की भूमिका है जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकेगा।
मीट टू प्रेस के बाद अजमेर सांसद भागीरथ चैधरी को मार्बल सिटी प्रेस क्लब की  मानद सदस्यता भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष भैंरूसिंह चैहान, सचिव बिरदीचन्द मालाकार, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सारण, संजय कुमार, विशाल जारोडिया, श्याम मनोहर पाठक, इन्द्रजीत उबाणा, चन्द्रप्रकाश खारोल सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

6:45 pm

समग्र शिक्षा अभियान के तत्वधान में आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित




किशनगढ़। समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में संचालित मेंटॉर टीचर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय गैरआवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर में संपन्न हुआ। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अति.मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी( द्वितीय) वन्दना वर्मा ने कहा कि प्रत्येक शिशु के जीवन के प्रथम कुछ वर्ष उसके बौद्धिक विकास एवं सीखने की उत्सुकता हेतु अति महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए इन वर्षों में प्रत्येक शिशु सर्वाधिक सीखता है।उन्होंने उपस्थित संभागीयों को यह भी बताया कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं देखरेख अत्यंत महत्वपूर्ण इसलिए है,क्योंकि यह विद्यालय के प्रति उत्सुकता हेतु प्रेरणादाई वातावरण उपलब्ध कराता है। विशेषकर उन बच्चों के लिए जिनके पास आवश्यक संसाधनों की कमी होती है। कार्यक्रम को शिविर प्रभारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय शार्दुल उच्च माध्य. विद्यालय फरीदा भाटी ने भी संबोधित किया और कहा की मेंटॉर टीचर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से यह अपेक्षा है, कि वे स्वविवेक से विद्यालय एवं आंगनबाड़ी के बीच ऐसा रिश्ता/ समन्वय स्थापित करें, कि समुदाय एवं अभिभावकों को यह एक ही समन्वित संस्थान के रूप में नजर आए। कार्यक्रम प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति पवन कुमार शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए संभागीयों को बताया की मेंटॉर टीचर का कार्य निरीक्षण एवं आदेशित करना नहीं है,अपितु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ईसीसीई गतिविधियों के सफल संचालन हेतु सहायता, सहयोग एवं सबंलन प्रदान करना है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक अनीता शर्मा, राधाकिशन मीणा (शिक्षा विभाग), रीना चौधरी, कर्मा छिपा (आईसीडीएस) द्वारा संभागीयों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संदर्भ व्यक्ति चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के द्वितीय व अंतिम दिवस दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा का परिचय एवं महत्व, समेकित बाल विकास की सेवाएं एवं उद्देश्य राजस्थान में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा की प्रगति, प्रारंभिक बाल्यावस्था पाठ्यक्रम व पाठ्यचर्या का परिचय, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा सहायक शिक्षण सामग्री ( ई.सी.ई. किट), आकलन प्रपत्र , समन्वयन के अंतर्गत मार्गदर्शन/ सहयोग, सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग एवं समन्वयन से विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र तथा बच्चों व समुदाय के स्तर पर होने वाले लाभ आदि विषय की गतिविधि आधारित जानकारी प्रदान की गई। शर्मा के अनुसार प्रथम चरण के प्रशिक्षण  में कुल 112 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति प्रेम चंद शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र कुमार, अशोक यादव, शुभलक्ष्मी महेश्वरी (व्याख्याता), तथा शिविर सहयोगी के रूप में सतीश कुमार शर्मा, आलोक शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, सुभाष शर्मा व लक्ष्मी नारायण भास्कर आदि भी उपस्थित थे। तृतीय चरण का प्रशिक्षण 13 जनवरी से 14 जनवरी के बीच राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर में ही आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुल 120 संभागी भाग लेंगे।
6:40 pm

किशनगढ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निष्पादन समिति की बैठक



किशनगढ़। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय किशनगढ़ के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय निष्पादक समिति एवं पीईईओ समीक्षा बैठक शुक्रवार को  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों की बाड़ी किशनगढ़ में आयोजित की गई । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित नवीन सभा भवन में आहूत बैठक के मुख्य अतिथि सीबीईओ राजेंद्र कुमार शर्मा थे। जब की बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (प्रथम) मोहनलाल ढाका ने की । मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शर्मा ने शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा वर्तमान में संचालित विभिन्न गतिविधियों के सुचारू  संपादन एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से जुड़े बिंदुओं पर महत्ति प्रकाश डाला। ब्लॉक स्तरीय बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (द्वितीय) वंदना वर्मा, एवं स्थानीय प्रधानाचार्य अनिल कंथारिया, किशनगढ़ प्रधानाचार्य पवन कुमावत एवं सिलोरा प्रधानाचार्य दिनेश पारीक आदि भी उपस्थित थे।मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक की विधिवत शुरुआत की गई। निष्पादक समिति की बैठक के दौरान ही डायस बुकलेट प्रशिक्षण को लेकर संस्था प्रधानों की एक और बैठक का आयोजन भी किया गया। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति पवन कुमार शर्मा तथा संदर्भ व्यक्ति( सीडब्ल्यूएसएन) चंद्रशेखर शर्मा  द्वारा उपस्थित संभागीयों को डाइस बुकलेट भरने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश एवं पोर्टल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई। संदर्भ व्यक्ति चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि बैठक में मुख्य एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें गत बैठक के बिंदुओं की अनुपालना एवं समीक्षा,  माह जनवरी में आयोजित आदर्श/ उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं सखा संगम (पूर्व छात्र संगम) कार्यक्रम पर चर्चा,बोर्ड कक्षा परिणाम उन्नयन हेतु किए गए प्रयासों की समीक्षा एवं प्री बोर्ड परीक्षा पर चर्चा, ब्लॉक रैंकिंग के बिंदुओं पर चर्चा, विद्यालय स्तर पर आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर चर्चा, एस.आई. क्यू .ई रिकॉर्ड संधारण एवं एस ए- वन डाटा फीडिंग की समीक्षा , विद्यालय सम्बलन , ज्ञान संपर्क पोर्टल पर व्यक्तिगत एवं संस्थागत पंजीकरण एवं दान प्रगति की समीक्षा,अनुपयोगी सामान निस्तारण अभियान पर चर्चा एवं समीक्षा, यूथ एवं इको क्लब गठन एवं उसकी गतिविधियों की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, एसएमसी/ एसडीएमसी प्रशिक्षण की समीक्षा, एमपी.आर, जैसे विषयों पर उच्चाधिकारियों, संदर्भ व्यक्तियों एवं ग्राम पंचायत शिक्षा अधिकारियों द्वारा आपसी चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने संपूर्ण अजमेर जिले में किशनगढ़ ब्लॉक के प्रथम रैंक हासिल करने पर उपस्थित संस्था प्रधानों का आभार व्यक्त किया। संदर्भ व्यक्ति अशोक यादव  ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में कुल 58 संभागी उपस्थित हुए। जिनमें ग्राम पंचायत शिक्षा अधिकारी (पीईईओ), प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय) आदि शामिल है। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति - अशोक यादव, ओम प्रकाश शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, राजेंद्र कुमार कुम्हार सहित स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कंथारिया भी उपस्थित थे।