Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label महुली. Show all posts
Showing posts with label महुली. Show all posts

Tuesday, 15 October 2019

17:44

जानिए आखिर क्यों पुलिस ने रुकवाया बाउंड्री का काम


कर्बला की चहारदीवारी निर्माण पुलिस ने रोकवाया
महुली। विंढमगंज थाना क्षेत्र के पोलवा गांव में विधायक निधि से कराये जा रहे कर्बला की चहारदीवारी निर्माण को पुलिस ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर काम फिलहाल रोकवा दिया है।बगल के काश्तकारों द्वारा आपत्ति लगाए जाने पर पुलिस ने ऐसा निर्णय लिया। सोमवार को महुली निवासी अयोध्या प्रसाद गुप्ता ने यूपी डायल 100नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि पोलवा गांव में कर्बला की निर्धारित भूमि से हटकर चहारदीवारी निर्माण कराया जा रहा है जिसमें उनके खाते की जमीन है। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद की स्थिति में फिलहाल कोई भी निर्माण न कराने की सख्त हिदायत देते हुए
दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा है।
17:43

मशहूर मल्लाह जमुना की मौत से इलाका गमगीन



महुली। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हीराचक गांव निवासी व कनहर घाट के मशहूर मल्लाह रहे जमुना भुइंया(78वर्ष)की रविवार को देर शाम मौत हो गई।दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर ब्रीज निर्माण के पहले लगभग चार दशक तक कनहर घाट पर मशहूर मल्लाह के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले जमुना की मौत से क्षेत्रवासी दुखी हो गये हैं।कनहर घाट पर बाढ़ के दौरान कई मौकों पर अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जमुना की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से क्षेत्रवासी दुखी हो गये हैं।