Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label जरा हटके. Show all posts
Showing posts with label जरा हटके. Show all posts

Tuesday, 29 October 2019

08:18

एक नजर इधर भी सबसे अलग सबसे जुदा -tap news india


*पूनम चतुर्वेदी*


कभी भी किसी चिज के पिछे भागो मत जो जरूरी है जीने के लिये वो करो अपने उपर भरोसा रखो की तूम उस परा शक्ती के संतान हो जो चाहोगे वो मिलेगा ही मिलेगा खूद पर जब भरोसा रहेगा तो देखना जीने का नजरिया ही बदल जायेगा फिर कूछ भी कठिन न लगेगा क्यो की आपको पता होगा की ये कार्य मै कभी भी कर सकता हू,इसलिये इतना विश्वास रखो की कोई हमे क्या देगा हमारी क़ाबिलियत सर चढ कर बोलेगी चिजे चुम्बक की तरह आपके तरफ आकर्षित होगे समझ ही न पाओगे ,हमारे गडत्तव तक हमारे विचार ब्यवहार, हमारी लगन,हमारी सच्चाई स्वयं पहूचायेगी, ये कूदरत हर पल आपके रोये रोये मे समा कर आपका स्वागत मार्ग दर्शन कर रही इसे समझने की कोशिश करो,क्यू फसे हो जंजालो मे बाहर निकलो इससे ,देखो कूदरत के नजारे को हर वो शय अपने जगह कितना खूश है ,उन्हे जो भी चाहिए कूदरत ने स्वयं इन्तजाम कर रखा है,फिर हम तो स्वयं परमात्मा है,हम क्या नही कर सकते, पर हम अपने अहंकार मे सब कूछ भूल गये या यू कहू सच देखना ही नही चाहते क्यू की हमे इसी ऊहापोह मे मजा आने लगता ,पर नही ये जीवन् नही है जीवन सूर्य की वो पहली किरण है जिसके प्रकाश मे रूहानी ठंडक और सम्मोहन कला है ,इसलिए आज अभी यही इसी क्षण, अपने कचरे विचारो को त्यागकर एक सकारात्मक सोच को जन्म दो फिर देखो जिने की कला ही बदल जायेगी ,

धन्यवाद।     पूनम चतुर्वेदी।   प्रणाम