Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label ओड़गी. Show all posts
Showing posts with label ओड़गी. Show all posts

Saturday, 16 November 2019

06:48

भाजपाइयों ने लगाया भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप किया धरना प्रदर्शन सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन



ओडगी- भाजपा मंडल ओडगी के द्वारा भूपेश सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में ओडगी बस स्टैंड मे सैकडों की संख्या मे उपस्थित होकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

इस सम्बंध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया की चुनाव के पहले भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के धान को 25 सौ रूपये क्विंटल खरीदने का वादा किया था और बकाया 2 वर्ष का बोनस देने की बात कही थी। अब सरकार अपना वादा नहीं निभा रही हैं जिसको लेकर भाजपा ने भूपेश सरकार को घेरा है । भाजपा के पूर्व मंण्डल अध्यक्ष बलराम सोनी ने सरकार की घोषणा पञ के वादो को याद दिलाते हुए और धान खरीदी 15 नवम्बर के जगह 1दिसम्बर करने और 25 सौ रूपये समर्थन मूल्य का वादा कर 25सौ मे धान ना खरीदने पर किसानों के साथ छलाव करने का आरोप लगाते हुए अपने वादे को जल्द पूर्ण करने की मांग की है।
वही भाजपा मंण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि पहले हमारी भाजपा की सरकार अपने वक्त मे जो वादा करती थी उसे पूर्ण करती थी वही कांग्रेसी नेताओं के जैसे हवा हवाई मे घोषणा नही करती है वही पहले जब भाजपा की सरकार राज्य मे थी उस वक्त केन्द्र मे कांग्रेस की सरकार थी तब रमन सरकार ने अपने राज्य कोष से धान का बोनस दिया था ना कि भूपेश सरकार की तरह घोषणा करने के बाद जब 25 सौ रूपये क्विंटल धान खरीदने की पारी आयी तो अपनी नाकामी छुपाने के लिए केन्द्र सरकार पर ठिकरा फोड़ रही थी। यदि भूपेश सरकार ने 25 सौ रूपये धान खरीदी और बकाया बोनस नही दिया तो आगे भी और उग्र होकर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा । इस दौरान अन्य कार्यकर्ताओ ने भी उद्बोधन करते हुए भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर हल्ला बोला जल्द धान खरीदी चालू करने और 25सौ रूपये धान खरीदने की मांग की।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधी संतोष सिंह, नरेश जायसवाल, केशव सिंह महामंत्री, प्रवीण गुर्जर, आशीष प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, प्रदीप द्विवेदी  अध्यक्ष भाजयुमो    विजय गुर्जर महामंत्री भाजयुमो, शशांक प्रताप सिंह, राजेश सिंह सरपंच, जगदेव यादव, पुष्पेंद्र गुर्जर, गोपाल यादव, उज्जैन गुर्जर, देवसाय राजवाडे एवं सैकडों की संख्या में  भाजपा कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे ।

Saturday, 9 November 2019

09:34

ओड़गी में स्वयं सहायता समूह पर गिरी गाज


ओड़गी: महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय  ओड़गी  अंतर्गत आने वाले खर्रा सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू इट फूड पूरक पोषण आहार प्रदान करने वाले स्वंम सहायता समूह को जिला  प्रशासन  एक आदेश जारी कर निर्माण व वितरण पर रोक लगा दिया गया है।

विदित हो की खर्रा  के महिमा स्वंम समूह द्वारा खर्रा सेक्टर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले गर्भवती ,शिशुवती सहित नवनिहालो को रेडी टू इट फूड पूरक पोषण आहार निर्माण व  वितरण करने का कार्य किया जा रहा था जिसमे लागतार शिकायत मिलने पर ग्रामीणों द्वारा मीडिया कर्मियों के समक्ष जांच किया गया था जहां पर विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पायी गयी थी जिसमे रेडी टू इट फूड पूरक पोषण आहार  गुणवत्ताविहीन होना ,अंडा केला दूध का वितरण न होना , कालातीत पोषण आहार  का वितरण , पैकेट में समूह का सील साइन बैच नम्बर न होना ,समूह संचालक द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पावती या चालान  प्रदान न करना इत्यादि शामिल था जिससे सम्बन्धित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया तथा आंगनबाड़ी में आने वाले हितग्राही के हित को  देखते हुए तत्काल महिला स्वम सहायता समूह  खर्रा के रेडी टू इट फूड पूरक पोषण आहार के निर्माण व वितरण  कार्य पर रोक लगा दिया

जिला प्रशासन द्वारा खर्रा सेक्टर के स्वंम सहायता के विरुद्ध की गयी कार्यवाही से  ग्रामीणों में  हर्ष व्याप्त है साथ ही ग्रामीण जन कार्यवाही करने वाले अधिकारी को दुआएं दे रहे है ।ग्रामीणों का कहना है की हमलोगों द्वारा पूर्व में कई बार इस मामले से सम्बन्धित ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक शिकायत किया था किंतु कोई कार्यवाही नही हुई थी जिससे हम लोग निराश हो चुके थे  लेकिन आज पहली बार  हमलोगों को  ऐसा लगा की हम गरीबो  की फरियाद सुनने वाला भी जिले में कलेक्टर के रूप में  उच्च अधिकारी मौजूद है ।

वहीं ब्लॉक मुख्यालय में भी बुद्धजीवियों की जुबान से भी इस कार्यवाही को लेकर चौक ,चौराहो ,गुमटी , नाई की दुकान ,होटलो में विभिन्न प्रकार की  चर्चाए हो रही है।लोगो का कहना है की इस कार्यवाही के बाद  अब अवश्य ही ब्लॉक के सभी रेडी टू इट फूड संचालनकर्ता समूह कार्यवाही के डर से आंगनबाड़ी केंद्रों में  गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार का वितरण करेंगे जिससे नवनिहालो सहित गर्भवती शिशुवती को सही पोषण  आहार खाने को मिलेगा तथा कुपोषण से मुक्ति मिलेगी।