Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label संत कबीर नगर. Show all posts
Showing posts with label संत कबीर नगर. Show all posts

Sunday, 19 January 2020

19:08

शिक्षकों के संसोधन प्रस्ताव को ड्राफ्ट कमेटी ने नियमावली में सम्मिलित किया : संजय द्विवेदी*


सन्तकबीरनगर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ड्राफ्ट कमेटी द्वारा शिक्षक संगठन के संसोधन प्रस्ताव को स्वीकार किया जाना स्वागत योग्य कदम है। संघर्षों के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन नियमावली- 2020 की ड्राफ्ट कमेटी ने दंड अनुमोदन प्रक्रिया में पूर्व प्रचलित उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की धारा-21 की व्यवस्था को धारा- 34(1) में यथावत रखकर शासन को अनुमोदन के लिए भेजा है, जिससे शिक्षक समुदाय हर्षित है।
            श्री द्विवेदी रविवार को मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद में शिक्षक संघ की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संघर्षों के दम पर मिली इस जीत पर प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, महामंत्री राम बाबू शास्त्री सहित सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि उ.प्र.शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली अधिनियम 1982 (यथा संशोधित- 1998) की धारा-21 में स्पष्ट उल्लेख है कि "प्रबन्ध तन्त्र (बोर्ड) के पूर्वानुमोदन के सिवाय किसी अध्यापक को पदच्युत नही करेगा, न सेवा से हटाएगा, न सेवा से हटाने का कोई नोटिस देगा , पंक्तीच्युत करेगा, न उसकी परिलब्धियां में कोई कमी करेगा, न ही किसी अवधि के लिये उसकी वेतन वृद्धि(चाहे व अस्थाई हो या स्थाई रूप से हो) रोकेगा, और ऐसे पूर्वानुमोदन के बिना किया गया ऐसा कोई भी कार्य शून्य होगा।" इसको नई नियमावली में यथावत रखने का प्रस्ताव शासन में प्रेषित कर दिया है। शिक्षकों की अन्य मांगों को लेकर 6 व 7 फरवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित धरना यथावत जारी रहेगा।
              इस दौरान गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, युनश अख्तर, उदय भान सिंह, महेश राम, विंध्याचल सिंह, मनोज मिश्रा, ए. के.सिंह, जुबैर अहमद, जयहिंद, फसीयउद्दीन, शोएब अख्तर, जय प्रकाश गौतम, विनोद चौरसिया, गोपाल जी सिंह, अभय शंकर शुक्ला  राहुल कुमार, शोएब अहमद, राम नारायण पांडेय, मोहम्मद युनश, परवेज अख्तर, मंगला प्रसाद, सन्त मोहन त्रिपाठी, सुधीर कुमार, विनोद उपाध्याय, कमर आलम, विजय यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

                     🙏🙏🙏
                   *संजय द्विवेदी*
               *मंडलीय मंत्री-बस्ती*

Wednesday, 8 January 2020

17:23

दुष्प्रचार करने वालों से निपटेगी सरकार कुमार अशोक पांडे



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - सी ए ए व एन आर सी पर सोशल मीडिया के जरिए तथाकथित  राजनैतिक पार्टियो के राजनेताओ द्बारा दुष्प्रचार फैलाने वालो के खिलाफ सरकार सख्ती से निपटेगी उक्त आशय की जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक समुदायो को सी ए ए और एन आर सी के बारे मे जागरूक व उसकी अच्छाइयो के बारे मे बताते हुए पठान टोला व मड़या मे भाजपा प्रवक्ता कुमार अशोक पाण्डेय ने बताया कि जो बिल राज्यसभा लोकसभा व राष्ट्रपति के पटल से प्रस्तावित होकर संवैधानिक रूप ले लिया हो जिसे गृह मंत्रालय , प्रधानमन्त्री व राष्ट्रपति जैसे महामहिम लोग साफ तौर से देश की जनता के लोगो को बता दिया है कि इस बिल से भारत मे रहने वाले लोग व उनकी नागरिकता पर किसी भी प्रकार का कोई खतरा नही है । बल्कि जो अफगानिस्तान , बांग्लादेश , पाकिस्तान मे रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय हिंदू , सिख , ईसाई , बौद्ध , जैन जैसे लोगो का जिनका उत्पीड़न किया गया है और वह हमारे देश शरणार्थी / विस्थापित रूप से जीवन व्यतीत कर रहे है । जिन्हे नागरिकता नही मिल पायी है और तथाकथित राजनेताओ द्बारा सत्ता मे पहुंचने के लिए उनका इस्तेमाल किया गया , जिसे आसाम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई द्बारा ब्रेन चाइल्ड का नाम दिया गया , उनके लिए ये बिल कारगर सिद्ध होते हुए नागरिकता प्रदान करायेगी । उन्हे उनका अधिकार दिया जायेगा । भारत मे रहने वाले मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो से अनुरोध है कि किसी भी राजनेता के भड़काऊ भाषण की तरफ ध्यान न दे । क्यो कि ऐसे लोग मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए किसी भी हद तक अपना निज हित साधते हुए जा सकते है । बगैर किसी राजनैतिक पार्टी का नाम लिए भाजपा प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि कुछ ऐसे लोग है जो सोशल मीडिया के जरिये उनका इस्तेमाल करते हुए तरह - तरह की अफवाहें फैला करके देश की अमन व शांति मे खलल पैदा कर रहे है ऐसे लोगो को हमारी सरकार चिन्हित कर रही है और कार्यवाही भी सुनिश्चित करा रही है । सूचना तंत्र के प्रभावी न होने से आज देश का चौथा स्तम्भ समाज के कटघरे मे खड़ा हो गया है । क्यो कि कही न कही इनका भी हरास हुआ है । आज हम सभी लोगो को इस पर विचार करना चाहिए और अपने - अपने दायित्वो का जो भी जिस किसी भी क्षेत्र मे हो बखूबी निर्वहन करना चाहिए । विशेषकर राजनेता और मीडिया के लोग अपने - जगह पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी समझे और जनता को जागरूक करने का काम करे । विदेशी ताकते जो सी ए ए और एन आर सी जैसे संवैधानिक बिल को लेकर सोशल मीडिया के जरिये अफवाहो को फैला रही है उन्हे भी हम और हमारी सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी । इसके लिए आगामी ग्यारह जनवरी को हमारे लोग सरकार का पक्ष रखते हुए सी ए ए और एन आर सी के बारे मे जानकारी देते हुए जागरूक करेगे ।

Saturday, 4 January 2020

19:03

ग्रामीण नहीं जानते क्या है सोशल ऑडिट बैठक



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - दो दिन स्थलीय सत्यापन एक दिन की होती सोशल आडिट की खुली बैठक को ग्रामीण नही जानते है कुछ चहेतो के बीच सोशल आडिट की बैठक सम्पन्न हो जा रही है ।
बताते चले कि जनपद के नौ ब्लाको मे हो रहे समाज के सभी वर्गो के भारत सरकार / राज्य सरकार की योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता जन सहभागिता एवं जवाबदेही सुनिश्चत करने के लिए सरकार द्बारा उठाये गये महत्वपूर्ण कदम सोशल आडिट के तीन दिन के कार्यकाल मे भी ग्रामीण सोशल आडिट बैठक से अनभिज्ञ है । इन्हे न तो सोशल आडिट की टीम कुछ बता रही है और न ही स्थलीय सत्यापन मे गंभीर हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत भरवलिया बाबू व भीखाडाड़ मे हुई सोशल आडिट की खुली बैठक है । जहां सोशल आडिट टीम स्थलीय सत्यापन से जहां गुरेज की है वही ग्रामीणो को सोशल आडिट बैठक की जानकारी देने से रही है । ग्रामीणो की माने तो सोशल आडिट टीम ग्राम प्रधान से मिलकर मन माफिक जांच व रिपोर्ट लगा रही है । ग्रामीणो मे वही लोग बैठक की जानकारी रख रहे है जो प्रधान के खास है । सोशल आडिट के नाम कुछ ही ग्राम प्रधान स्थलीय सत्यापन तो करवा लेते है लेकिन वही खुली बैठक मे आने से कतरा जाते है । जिससे सोशल आडिट का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है टीम मजबूरन बिना खुली बैठक के वापस चली जाती है जिसके बारे मे जिला ग्राम्य विकास अधिकारी व सम्बंधित विकास खण्ड अधिकारी ये भी कभी जानना नही चाहे कि आप के टीम के द्बारा की गयी जांच की उपलब्धि क्या है । क्यो कि इन्हे मनरेगा सेल द्बारा पहले से लिखित पत्रावली उपलब्ध करवा दी जाती है । । जिसकी खानापूर्ति करते हुए सोशल आडिट टीम ग्राम्य विकास कार्यालय को प्रेषित कर देती है जो रद्दी की टोकरियो मे पड़ी रह जाती है । जबकि इस सम्बन्ध मे सोशल आडिट निदेशालय के निदेशक कुमारी रेखा गुप्ता द्बारा प्रदेश के समस्त जिला विकास अधिकारियो को इस निर्देश के साथ निर्देशित किया गया है कि सोशल आडिट बैठको मे प्रतिभाग करे व उनके फीडबैक के आधार पर सोशल आडिट प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाये । यदि किसी बी एस ए सी / बी आर पी किसी दबाव या प्रभाव मे आकर सोशल आडिट का कार्य सही संपादित नही कर रहे है तो जिला विकास अधिकारी को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित कार्यवाई कराना सुनिश्चत करे । अन्यथा वे स्वयं जिम्मेदार होगे ।

Friday, 27 December 2019

20:22

आसान नहीं है आम दिलों से जुड़ा प्रतिनिधित्व



॥ सोना वही खरा उतरता है जो असल मे सोना होता है ॥

के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - वैसे राजनीति की दुनिया से कोई अनजाना नही है और न ही ये भूला बिसरा पटल है यहां आने वालो की भी कोई कमी नही है हर रोज यहां लोकल ट्रेन के यात्रियो की तरह लोगो की इंट्री होती है लेकिन कोई नेता की परिभाषा से परिभूषित हो ऐसा कोई - कोई किंवदंती स्वरूप किसी इकलौते की इंट्री होती है । ऐसा ही जनपद मे शिक्षा जगत मे बेहतर शिक्षा गुणवत्ता परक शिक्षा के शिखर पर पहुंचे प्रभा ग्रुप के वैभवशाली वैभव चतुर्वेदी है जिनका जीवन की अभिन्न अंग शिक्षा से ही सरोकार नही है बल्कि आर्थिक रुप से कमजोर व पिछड़े लोगो की वह सेवा भाव भी जागृत है जिसके पीछे कोई निज फलदायी मकसद नही होता है समाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना भी कोई  इत्तफाक नही है बल्कि विरासति गुण है जो जिला स्तरीय अधिकारी पिता से इन्हे विरासत मे जन कल्याणकारी गुण मिला और माता श्री से आत्मीय गुण । अपने समाजसेवी कृत्य एवं जन कल्याणकारी भावना से आम घरो के चराग बन चुके प्रभा ग्रुप के नवोदित इस सिरमौर युवा नेता के कदम की आहट उन लोगो तक पहुंच गयी है ।  जिनका राजनीतिक दुनिया से इत्तेफाकन सम्बन्ध रहा है आम दिलो मे बढ़ती इनकी लोकप्रियता से विपक्ष ही नही अपितु उन राजनैतिक गणमान्यो की वह नींद उड़ गयी है जो लोगो के उम्मीद पर इत्मिनान की नींद सो रहे है । आम दिलो से लेकर राजनीतिक पार्टी मे बढ़ती विश्वसनीय लोकप्रियता को कैसे धूमिल किया जाय , कैसे पार्टी मे बढ़ते विश्वास को तोड़ा जाय इसके लिए तरह - तरह के ताने - बाने बुने जा रहे है । इनके इस चाहत को वे लोग भी हवा दे रहे है जो पत्रकारिता जगत का तमगा जरूर लगा लिए है पर असल मे पत्रकारिता जगत से कोई सम्बन्ध दूर तक नही रहा है । लेकिन चाटुकारिता के बूते निष्पक्ष पत्रकारिता का तमगा लगाकर निष्पक्ष पत्रकारिता का राग अलापते है ये वही पीत पत्रकारिता के कर्णधार है जिनका मकसद स्वच्छ एवं सुसंस्कृतिवान समाज एवं अपराध भ्रष्टाचार मुक्त विकासशील देश प्रदेश से नही बल्कि निज लाभ की साधना से है लेकिन पीत पत्रकारिता के हिमायतदार ये भूल गये है कि चाटुकारी पत्रकारिता की तूती चन्द लम्हो तक की ही होती है । जिस तरह से द्वेष पूर्ण राजनैतिक इशारो पर समाजिक स्तर पर इनके मान - सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया गया है इनके विश्वसनीयता को धूमिल करने की दृष्टि से बदनाम करने का प्रयास किया गया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि जन प्रतिनिधि हो तो वैभव चतुर्वेदी जैसा हो । क्यो कि इतिहास गवाह है आग मे असल सोना ही तपाया जाता है और कसौटी पर अक्सर सच को  । बताते चले की इनकी बढ़ती राजनीतिक पार्टी मे लोकप्रियता एवं विश्वसनीयता तथा समाज मे बढ़ता जनाधार और नेतृत्व की दृष्टि से समाजिक स्तर पर कल्याणकारी कार्य आगामी विधानसभा चुनाव मे वरदान सिद्ध न हो जाय इसके लिए तरह - तरह के षड्यंत्रो का सहारा विपक्ष कम सत्ताधारी राजनैतिक के द्वारा ज्यादा किया जा रहा है । इनके इस राजनीतिक हथकंडे मे वह तथाकथित पत्रकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ मोहरा बनाकर निज स्वार्थ को साधना रहा है । बताया जाता है कि तथाकथित पत्रकार अपनी नमक हलाली को अंजाम देने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है । पूर्व के दिनो मे पुलिस द्वारा बरामद की गयी जिस शराब के खेप से इनका कोई सम्बन्ध ही नही था उससे जोड़कर इनकी जन कल्याणकारी लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास जमकर किया गया । जबकि इसकी पत्रकारिता को देखा जाय तो वो हर तार इससे जुड़ा है जिसे पत्रकारिता जगत दूर से ही तिलांजलि देता है । अलबत्ता पत्रकारिता जगत से इसकी आत्मा कभी जुड़ी ही नही है । चाटुकारिता के बूते जी तोड़ शराब माफिया सिद्ध करने मे तथाकथित पत्रकार की जब एक नही चली तो इनके शिक्षण संस्थान को बदनाम करने की कोशिश करने लगा । जब इससे भी कुछ नही हुआ तो जान माल का खतरा एवं झूठे संगीन धाराओ मे फंसाने का राग अलापने लगा । और तो और उस पुलिस के ऊपर भी मिलीभगत का सवाल उठाने लगा जो पुलिस अपने दायित्व निर्वहन मे कोई कमी ही नही कर रही थी पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जहां छै लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी वही इस अवैध कारोबार मे लगे हरियाणा के शराब माफिया तक पहुंचने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । ऐसे मे यह सवाल उठता है कि नेक दिल इन्सान को ही क्यो कसौटी पर कसा जाता है ? ऐसे लोगो को षड्यंत्र का शिकार बनाने का प्रयास क्यो कर होता है ? उठ रहे इस सवाल का जबाब आम जनमानस को देना होगा । क्यो कि यही आम जनमानस मौका हाथ से निकल जाने पर पछतावे के गलियारे मे खड़ी अपने आप को कोसती नजर आती है । यहां सवाल देश के उस चौथे स्तम्भ निष्पक्ष पत्रकारिता पर भी उठता है जो निष्पक्ष पत्रकारिता को पत्रकार की आत्मा कहती है । क्या पत्रकारिता किसी सत्ताधारी रसूखदार के चौखट की दासी है जो आदेश के इन्तजार मे बेवा बनी बैठी रहती है ? इसका जबाब उस पत्रकारिता जगत को देना होगा जो देश  के कानून की समाज के संस्कृति की सरकारो के शासन पर निगाहबान है ।
09:04

संत कबीर नगर प्रभा ग्रुप में गरीब बच्चों के लिए दान किए कंबल



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - कड़ाके की ठंड को देखते हुए जनपद मे शासन द्बारा संचालित सभी कस्तूरबा विद्यालयो के छात्र - छात्राओ मे प्रभा ग्रुप के सौजन्य से लोकप्रिय जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को तीन सौ कंबल एवं इक्कीस गरम हवा  देने वाली मशीने भेंट की गयी । उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभा ग्रुप के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गलन एवं ठिठुरन भरी सर्द मौसम को देखते हुए गरीब असहाय एवं लाचार मासूम छात्र - छात्राओ का जीवन व पठन - पाठन प्रभावित न हो को देखते हुए प्रभा ग्रुप अपनी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए माननीय जिलाधिकारी को तीन सौ कम्बल एवं इक्कीस ब्लोअर व स्वेटर टोपी मफलर को सौंप कर आम जनमानस को यह एहसास कराया है कि इन्सान को अपनी जिम्मेदारी दायित्वो को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करते रहना चाहिए । चाहे वह जिस किसी भी क्षेत्र मे हो । समाजिक समरसता सांप्रदायिक सौहार्द सब कुछ अपने मे समेटे हुए नित निरन्तर अपनी मंजिल की तरफ चाहे वह राजनैतिक क्षेत्र हो चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे वह सामाजिकता का क्षेत्र हो अग्रसर होते हुए द्वेष ईर्ष्या रखने वालो की बिना परवाह किये सेवा भाव मे अपने आप को समर्पित करते हुए रहीम के उस दोहे को चरितार्थ करते हुए " जो रहीम उत्तम प्रकृति का करि सकत कुसंग । चंदन विष व्यापे नही लिपटे रहत भुजंग ॥
इस अवसर पर विजय राय , अजय भारद्वाज , रीतेश तिवारी , राजेश गुप्ता , नीरज सिंह , व प्रभा ग्रुप के शिक्षाविद व गणमान्य उपस्थित रहे ।
09:01

जिलाधिकारी को भेंट किया फूलों का गुलदस्ता



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर { ब्रह्म पुकारम } जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता को जनपद मे धारा 370 , रामजन्म भूमि का फैसला मे अशांति का भय व नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध मे होने वाले रैली व धरना प्रदर्शन को शांतिपूर्वक बिना किसी हिंसा व आगजनी के सकुशल शांति व कानून व्यवस्था के अनुपालन मे अपने जिम्मेदारियो का बखूबी निर्वहन करने वाले जिलाधिकारी को फूलो का गुलदस्ता हिन्दी दैनिक " ब्रह्म पुकारम " के संपादक रमेश कुमार शर्मा , उप संपादक के के मिश्रा ने सप्रेम भेट किया तथा जनपद मे शांति व्यवस्था का उल्लेख करते हुए भूरी - भूरी प्रसंशा व धन्यवाद दिया । शांति व्यवस्था के सवाल के जवाब मे जिलाधिकारी ने बताया कि ये धरती महान कवि सूफी सन्त कबीर दास की परनिर्वाण स्थली है जहां से सदैव आपसी  प्रेम , भाईचारा सद्भावना का उपदेश मिलता है और यही कारण है के अमन और शांति का पैगाम देने वाले सूफी सन्त कबीर की इस पावन धरती पर हमेशा कानून व्यवस्था अमन चैन सदैव बना रहता है और भविष्य मे भी बना बने रहेंगे ।

Thursday, 26 December 2019

07:30

कड़ाके की ठंड से कांप रहे गरीबों के लिए मददगार बने वैभव चतुर्वेदी गरीबों को बांटे कंबल



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - भारत का इतिहास ऐसे राजाओ और समाजसेविओ से शोभायमान है जो दिखावे व शोहरत के लिए नही बल्कि सेवा के उस भाव को चरितार्थ किये है जिसे दान के विषय मे यह कहा जाता है दांये हाथ से ऐसा दान करो कि बांये हाथ को पता न चले । ऐसा ही कुछ प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी ने किया है जिसे गरीबो की अंतरात्मा गुणगान कर रही है कड़ाके की इस ठंड मे वह भी रात मे जहां लोग गर्म ओढ़ना बिछौना मे दुबके नजर आ रहे है वही प्रभा ग्रुप के उदायमान वैभव चतुर्वेदी सूर्य सम उदित होकर ठंड से सिकोड़े गरीब असहाय गरीबो को कंबल बांटते नजर आये । घूम - घूमकर उन्होंने मेहदावल रेलवे स्टेशन रोडवेज जिला अस्पताल समेत कई इलाको मे गरीबो के बीच कंबल का वितरण किया ।
उन्होंने गरीबो और जरूरतमंदो को कंबल दे ठंड से उनको राहत देते हुए जहां अपने सेवा भाव को जीवंत रुप दिया है वही मानवता का मिशाल पेश कर दया भाव को नैतिकता का मूल्य प्रदान किया है ।
इस दौरान विकास सिंह, रितेश त्रिपाठी , हनुमान सिंह , सतीश कुशवाहा , प्रमोद भारती , शेरा , श्रीराम यादव , आसिफ खान , आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे ।

Friday, 13 December 2019

17:25

तुम्हें जिद है कुर्सी से चिपके रहने की तो हमें जिद है किसानों के खेत को बर्बाद करने की -आवारा पशु



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - आवारा पशुओ से जनपद इतना आहत है कि उसे प्राथमिक विद्यालय हो या ब्लाक मुख्यालय या फिर सड़क जाम कोई भी हथकंडा अपनाना अब मजबूरी हो गयी है । हालांकि इस बाबत प्रदेश की योगी सरकार गंभीर ही नही बल्कि संरक्षण की सुव्यवस्था भी कर रही है इसके लिए जहां नगर पंचायत और नगर पालिकाओ मे कान्हा गौशाला से लेकर ग्राम पंचायत स्तरीय अस्थिर गौ आश्रय की सुव्यवस्था देते हुए पानी की तरह रुपया बहा रही है फिर भी आवारा पशुओ के आतंक से जनपद उबर नही पा रहा है झुण्ड के झुण्ड आवारा पशुओ से जहां किसानो के आगे की थाली खीच रही है वही शहर बाजार हाटो के रास्ते अवरूद्ध हो रहे है लेकिन जिम्मेदार कंधे अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना नही छोड़ रहे है । कुर्सी इन्हे ऐसे जकड़ रखी है जैसे कुंडी को ताले जकड़ रखते है यही वह कारण है जिससे किसानो का अहित और राहगीरो को परेशान करना छुट्टा पशुओ की मजबूरी हो गयी है ।

Monday, 9 December 2019

12:27

₹10000 से कम नहीं देती भारतीय स्टेट बैंक की यह शाखा जाने क्यों



सन्त कबीर नगर - जिवधरा मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा अपने खाताधारको को दस हजार रुपये से कम का विड्राल स्वीकार नही करता है अगर आप को दस हजार रुपये से कम की निकासी करनी है तो बैंक से सटे ग्राहक सेवा केन्द्र से निकाले । यह आदेश सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह बतौर रिश्तेदारी शाखा मैनेजर को दे रखे है । बताया जाता है कि बैंक परिसर मे ठीक सामने ग्राहक सेवा केन्द्र सहायक महा प्रबंधक के रिश्तेदार का है न चाहकर भी बैंक शाखा मैनेजर की मजबूरी बन गयी है क्यो कि उच्च अधिकारी जो ठहरे । खाताधारको का कहना है कि हजार दो हजार पांच हजार रुपये निकालने जब जाते है तब बैंक से मना कर दिया जाता है और कहा जाता है कि सामने ग्राहक सेवा केन्द्र से निकाल लो । विश्वसनीय सूत्रो की माने तो शाखा मैनेजर अपने उच्च अधिकारी सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह के सामने मजबूर है उच्च अधिकारी होने के नाते उनके आदेश का पालन करना मजबूरी है । ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक रजनीश सिंह सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह के रिश्तेदार है ।
हरीश सन्तकबीरनगर

Saturday, 7 December 2019

13:15

रिश्तेदारी की खुमारी में एक फोन कॉल ने छीन ली चपरासी की नौकरी


हरीश सिंह चीफ ब्यूरो क्राइम सच

सन्त कबीर नगर - भारतीय स्टेट बैंक शाखा जिवधरा मे संविदा पर चपरासी की नौकरी कर रहे मृत्युंजय सिंह को सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह गोरखपुर ने अपने एक रिश्तेदार के एक फोन काल पर शाखा मैनेजर को फोन करके नौकरी से निकलवा दिया । जबकि जो आरोप लगाकर निकलवाया गया है उसे दर्जनो खाताधारको की माने तो मृत्युंजय सिंह शराब पीकर कभी ड्यूटी करता ही नही था । जिस रिश्तेदार के एक फोन काल पर सहायक महाप्रबंधक ने नौकरी से निकलवाया है उसके पीछे की वजह भ्रष्टाचार की वह संलिप्तता है जिसे मृत्युंजय सिंह ने जान लिया था ।
बता दे कि शिकायत कर्ता रजनीश सिंह सहायक महा प्रबंधक का रिश्तेदार है एवं उन्ही की मदद से ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है जो बैंक शाखा से एकदम सटा हुआ है भ्रष्टाचार का राज का पर्दाफाश न हो इसके लिए मृत्युंजय सिंह के ऊपर शराब पीकर ड्यूटी करने का झूठा आरोप लगाकर रिश्तेदारी का फायदा उठाते हुए सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह को फोन द्वारा बतौर नौकरी से निकालने की शिकायत / पैरवी किया । जिसे बतौर सबूत गंभीरता पूर्वक लेते हुए बैंक शाखा मैनेजर को शराब पीकर ड्यूटी करने का फोन काल का हवाला देते हुए बतौर आदेश फोन द्वारा ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी कर रहे चपरासी मृत्युंजय सिंह को नौकरी से निकलवा दिया ।

Friday, 6 December 2019

06:46

संत कबीर नगर में एक गरीब का बरसात में गिरा घर लेखपाल ने लिया फोटो और भरी जेब फिर भी गरीब के सिर पर खुला आसमान



सन्त कबीर नगर { खलीलाबाद } वैसे तो गरीबी मिटाने की एवं उन्हे हर सम्भव मदद करने की मंशा हर सरकार की देखी जाती है उसके लिए जहां तमाम योजनाये चलायी जाती है वही बरसात से गिरे मकान को आपदा राहत कोष से आर्थिक लाभ दिया जाता है । सरकारो की उक्त मंशा भले ही गरीबो के हित मे हो पर उस मंशा को साकार रुप देने वाला तबका न मंशा को साकार करना चाहता है और न ही ऐसे आर्थिक व्यवस्था का लाभ जरूरतमंदो तक पहुंचाना चाहता है जो असल मे उसके हकदार है ।
बताते चले कि तहसील खलीलाबाद के ग्राम पैकवलिया मे बरसात के मौसम मे कतवारी देवी पत्नि संजय , रीता पत्नि राजू , दिलीप पुत्र साधू शरण , उषा पत्नि सोनू , झिनकी पत्नि ढिगूर , जियनी पत्नि राम लगन , झिनकू पुत्र स्वर्गीय लालमन का मकान बरसात मे गिर गया । जिसकी सूचना हल्का लेखपाल को दिया गया , लेखपाल द्वारा बताया गया कि आप लोग दस - दस हजार रुपये की व्यवस्था कराइये हम आप लोगो को आपदा राहत कोष से मकान बनवाने का लाभ दिलवा देगे , उसके बाद नाम लिखा और फोटो खींचा । बेघर परिवारो ने बताया कि लेखपाल हम लोगो को ठगने का काम किया है दस - दस हजार रुपया भी ले लिया और कोई लाभ भी नही दिया । गर्मी का मौसम तो किसी तरह से काट लिया गया लेकिन कड़ाके की सर्दी वाला ये जाड़े का मौसम कैसे काटा जायेगा । इस सम्बन्ध मे जब ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होने बताया कि बरसात मे जब इन लोगो का मकान गिर गया था तब हमसे जितना हो सका था हमने मदद किया था , इस सम्बन्ध मे हमने भी लेखपाल से कहा था कि इन गरीब बेघर परिवारो को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी इन लोगो को सरकारी सहायता पहुंचाई जाय । बेघर रीता ने बताया कि साहब किसी तरह से कर्जा कुआम काढ़ के लेखपाल साहब को दस हजार रुपया दी लेकिन कुछ पता नही चला । पति फालिज का शिकार है परिवार बेघर है दो छोटे - छोटे बच्चे है यह पहाड़ भरी जिन्दगी कैसे बीतेगी मेरे बच्चो के भविष्य का क्या होगा भगवान जाने ।
 रिपोर्टर-हरीश सिंह

Saturday, 23 November 2019

19:27

संत कबीर नगर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर पुलिसकर्मियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण



हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर -  रिजर्व पुलिस लाइन मे पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के द्वारा पुलिस कर्मियो के स्वास्थ्य हित को देखते हुये दिये गये निर्देश के अनुपालन मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर के चिकित्सको द्वारा पुलिस कर्मियो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये उचित परामर्श एवं औषधि का वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज तिवारी व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
19:24

संत कबीर नगर पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया पुलिस झंडा दिवस



हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन मे पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा द्वारा पुलिस ध्वज को फहराया गया तथा महिला सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़ा गया तथा संदेश के अनुकरण हेतु समस्त पुलिस कर्मियो को प्रेरित किया गया । उक्त अवसर पर पुलिस बल को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस दृढ़ प्रतिज्ञ है कि हम अपने प्रदेश के लोगो की सुरक्षा करते हुए अपने ध्वज के सम्मान को बनाए रखेंगे । हम अपने ध्वज की गरिमा को आगे ले जाने के लिए कर्तव्य के पथ से किसी भी स्थिति मे विचलित नहीं होंगे । एक प्रदेश , एक बल , एक ध्येय एवं एक ही कर्तव्य सिर्फ लोक सेवा यही हमारा उद्देश्य है ।इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय मे झंडारोहण किया गया तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़ा गया । इसी प्रकार जनपद के समस्त थानो / चौकी / कार्यालयों पर पुलिस झंडा दिवस भव्यता के साथ मनाया गया ।

Saturday, 16 November 2019

18:43

नए मंडल अध्यक्षों को मिली जिम्मेदारी पार्टी के प्रति करेंगे ईमानदारी से काम



केदार नाथ दूबे/संतकबीरनगर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का सदर विधायक जय चौबे  के कैंप कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया सदर विधायक जय चौबे सभी नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनको बधाई दी। आपको बता देगी मामला संतकबीरनगर जिले का है जहां पर अपना कार्यकाल पूरा कर चुके मंडल अध्यक्षों का चुनाव भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराया गया था जिसमें कांटे से अनुराग त्रिपाठी, सेमरियावां से राम सागर चौधरी, खलीलाबाद देहात से राजीव राय, तामेश्वर नाथ से इंद्रासन राजभर मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किए गए जिसके बाद सदर विधायक के कैंप कार्यालय पर पहुंचे इन नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का भव्य स्वागत किया गया लोगों ने फूल माला पहनाकर मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया। सदर विधायक जय चौबे ने नवनिर्वाचित सभी मंडल अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए उनको यह पद दिया है वह अपने पद का भली-भांति पालन करते हुए पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगे और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को  बताएंगे। इस दौरान भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरि, उर्मिला त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, सांसद प्रतिनिधि  आनंद त्रिपाठी  पूर्व जिला अध्यक्ष राम ललित चौधरी, पुरुषोत्तम  गुप्ता, हरिकेश,  धर्मेंद्र तिवारी आडवाणी, वैजनाथ पाठक, कमलेश कुमार, महेंद्र पासवान, मायाराम पाठक, मंटू राय, , अमित श्रीवास्तव, दयाराम कनोजिया, नीरज त्रिपाठी सहित अन्य लोग स्वागत समारोह में मौजूद रहे।
18:11

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन




 केदार नाथ दूबे/संत कबीर नगर संवाददाता। शहर स्थित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में भव्य मेले व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चतुर्थ से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विभिन्न हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाउस के सदस्यों के साथ बाल मेले में आकर्षक व स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल लगाकर विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से संबंधित तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों को प्रस्तुत किया। बाल मेला का शुभारंभ प्रोफेसर ओपी पांडे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका  सविता चतुर्वेदी, नाथनगर ब्लाक के पूर्व प्रमुख एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी, बृजेश उपाध्याय आईएएस ने मां सरस्वती की प्रतिमा व पंडित जवाहरलाल नेहरू व सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के संस्थापक पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। एकेडमी के कक्षा चतुर्थ से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टाल पर अतिथियों द्वारा बच्चों के बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों को खाकर जायजा लेते हुए समान का मूल्य देकर उत्साह वर्धन किया ।उसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओ पी पांडे व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित विविध मॉडलों को देखकर छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों के मानसिक स्तर एवं कौशल का पता चलता है। वही मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने प्रमुख आकर्षण हांटेड हाउस की खूब प्रशंसा की अतिथियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ-साथ परिवार के प्रयास एवं शिक्षणेत्तर कार्यों की खूब तारीफ की विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बाल मेले के अन्य आकर्षणों में स्वास्थ्य जांच उपकरण मानव कंकाल पाचन तंत्र स्मार्ट सिटी हाईटेक एंबुलेंस एवं अन्य प्रोजेक्ट से प्रसन्न होकर सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनको पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से घनश्याम त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, पवन मिश्रा, अशोक चौबे, प्रशांत पांडे, संजय जयसवाल, अविनाश श्रीवास्तव, अष्टभुजा त्रिपाठी, राजकुमार, रजनीश वरुण, अजय गुप्ता, संजीत राव, खुर्शीद, फातिमा, अर्चना त्रिपाठी, अर्चना सिंह, नाजिया खातून, शरवत जहां, महिमा पांडे सहित एकेडमी के समस्त छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहे ।
रामा नंद तिवारी

Thursday, 14 November 2019

15:38

संत कबीर नगर गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस



केदार नाथ दूबे संत कबीर नगर.
 संवाददाता। खलीलाबाद ब्लाक के गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पीजी कॉलेज भुजैनी में गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया। यह बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश झा ने कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मां सरस्वती एवं नेहरू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं जैसे गोष्टी, क्रिकेट,  टूर्नामेंट,  रेस,  बैडमिंटन, खो खो आदि का आयोजन किया गया सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉक्टर वेद प्रकाश झा द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य नियंता डॉ रंगनाथ तिवारी, डॉ इंदिरा शुक्ला, डॉ रजनी मिश्रा, डॉ सत्यवाला, हरिशंकर शुक्ला, दुर्गेश शुक्ला, आनंद शुक्ला, वंदना यादव, संजय पाल, शैलेंद्र चौधरी, प्रमोद यादव, दुर्गेश शर्मा, सूर्यसेन मिश्रा, निशांत तिवारी सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
09:48

संत कबीर नगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर उपद्रव करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



ब्यूरो चीफ हरीश की रिपोर्ट
संतकबीरनगर  राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर उपद्रव मचाने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद आनन्द कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण मे थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 698 / 19 धारा 147/ 149 / 341 / 336 / 427 / 353 भादवि , 7 सीएलए एक्ट व ¾ लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम मे वांछित अभियुक्त अनिल यादव पुत्र फागूलाल यादव को गिरफ्तार किया गया ।विदित हो कि 23.9.2019 को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेदुला गाव के पास लवकुश यादव पुत्र सूर्यलाल यादव निवासी ऊनखास थाना कोतवाली खलीलाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी हत्या के बाद अभियुक्त अनिल यादव द्वारा 25 - 30 लोगो के साथ नेदुला चौराहे के पास मृतक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग - 28 पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया गया ।  जिससे आवागमन पूरी तरह से रुक गया था उपद्रवियो द्वारा सरकारी रोडवेज की बस व थाना बखिरा के सरकारी वाहन का शीशा तोड़ वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, एयरफोर्स गोरखपुर की गाड़ी जो गोरखपुर से बस्ती जा रही थी को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया था जाम लगने के कारण स्वास्थ्य व आकस्मिक सेवाए प्रभावित हुई जिससे जनता को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ा था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण प्रभारी निरीक्षक औद्यौगिक क्षेत्र उ0नि0 बलराम पाण्डेय , प्रभारी पुलिस चौकी कलेक्ट्रेट उ0नि0 संतोष मिश्रा , हे0का0 सर्वानन्द सिंह , हे0का0 विजय सिंह ।

Friday, 8 November 2019

16:30

तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारी प्रतिभा सिंह बनी गोला चौकी इंचार्ज



संतकबीर नगर रामा नन्द तिवारी तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारी  प्रतिभा सिंह गोला चौकी का इंचार्ज बनाई गई
जो कि अपने जिले संत कबीर नगर खलिलाबाद मे काफी समय से सराहनीय कार्य करती रही है और  अपनी नेकी और  कर्तव्य परायण के लिए जानी जाती है उन्हें उनके सराहनीय कार्य व मेहनत को देखकर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के द्वारा गोला चौकी का इंचार्ज बनाया गया है प्रतिभा सिंह अपने जिले में जनता के बीच देने के साथ-साथ जनता से बेहतर संवाद स्थापित करती रही है और उन्होंने जिले मे अनेकों सराहनीय कार्य यह है
अनेकों खबरों में जनता के बीच शांति बनाये रखना व जनता की समस्या का समाधान निकालना और जनता को खुश रखना व अपने कर्म का कर्तव्य निभाती रहती हैं ।
इतना ही नहीं बच्चों को भीड मे से खो जाना ढुढ कर उस भीडभाड के इलाकों से निकालना और परिवार तक पहुचाना व अनेकों टुटते हुए रिस्ते को जोडना बहुत अच्छी तरह से निभाती आ रही है।

Thursday, 7 November 2019

13:51

डीजल और पेट्रोल कि घटतोली को लेकर उपभोक्ताओं का हंगामा



रिपोर्ट  केदार नाथ दूबे संत कबीर नगर महुली थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे से सटे महुली नाथनगर मार्ग पर स्थित हमारा पेट्रोल पंप पर डीजल की घाटतौली को लेकर उपभोक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया उनका आरोप है कि पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों द्वारा डीजल और की घटतौली का कार्य प्रगति दिन  किया जा रहा है उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पंप पर गुरुवार को पहुंचकर डीजल अपनी-अपनी गाड़ियों में डलवाए और बाद में जब डीजल का मापन किया तो डीजल कम मिला जिस पर उपभोक्ता भड़क गए और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसी बीच उपभोक्ताओं ने एसडीएम धनघटा को फोन पर सूचना दी और घंटों पेट्रोल पम्प पर जमें रहे उनकी मांग थी कि जब तक उच्च अधिकारियों द्वारा मशीनों की जांच नहीं की जाएगी तब तक हम लोग पेट्रोल पंप से नहीं जायेंगे ।

Monday, 4 November 2019

16:50

संत कबीर नगर एम एम आई टी महामाया का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर { ब्रह्म पुकारम }महामाया टेक्निकल इनफार्मेशन सन्त कबीर नगर व सिद्धार्थनगर का आयोजित दीक्षान्त समारोह सकुशल संपन्न । एम एम आई टी सिद्धार्थनगर के पैंसठ एवं एम एम आई टी सन्त कबीर नगर के चौरासी छात्र - छात्राओ को डिप्लोमा की डिग्री मुख्य अतिथि मेहदावल विधानसभा विधायक राकेश सिंह बघेल द्बारा दिया गया । कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर प्रवक्ता राकेश कुमार मौर्या द्बारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला एवं दीप प्रज्जवलित कर विधायक राकेश सिंह बघेल किया गया । इस दौरान एम एम आई टी के प्रधानाचार्य मदन मिश्रा द्बारा विद्यालय की स्थापना व उसकी महत्ता के बारे मे उपस्थित लोगो को बताया गया । मुख्य अतिथि राकेश सिह बघेल द्बारा आज के परिवेश मे टेक्निकल प्रौद्योगिकी इंफार्मेंशन की महत्ता के बारे मे जानकारी देते हुए विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र - छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने आशीष वचन मे कहा कि अब आप लोग समाज मे अपने हुनर और शिक्षा का प्रदर्शन निर्विवाद बिना किसी भय या लालच राग द्वेष जाति -  पात भाषा धर्म या राज्य के भेदभाव से कार्य करे । इसी क्रम मे विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एस पी सिंह डिप्लोमा धारी छात्र - छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग अपने - अपने क्षेत्र मे सत्य निष्ठा से समाज की सेवा करते हुए अपना काम करे । समारोह मे इलेक्ट्रानिक प्रवक्ता सुधा वर्मा ,  संजीव यादव , डां एच बी यादव , फजलुर्रहमान , कम्प्यूटर प्रवक्ता प्रद्युम्न कुमार , केमेस्ट्री प्रवक्ता डां सायान्त तनवीर आदि उपस्थित रहे ।