गूगल सर्च इंजन
Tuesday, 24 November 2020
Saturday, 7 November 2020
जनहित एकता संगठन ने जिला कार्यालय पहुँचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन tap news india
Monday, 2 November 2020
महामारी में भी नहीं छोड़ा हौसला बिना संसाधन के शिक्षिका ने 22 गांवों के 1300 बच्चों को बनाया साक्षर deepak tiwari
Saturday, 10 October 2020
आश्वासन के बाद जनहित एकता संगठन का धरना हुआ समाप्त TNI
Wednesday, 16 September 2020
जनहित एकता संगठन प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा धन्यवाद ज्ञापन
Thursday, 16 July 2020
आप पार्टी की मांग:विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को किया जाए प्रमोट
Monday, 15 June 2020
क्रांतिकारी मौलवी अहमदुल्लाह शाह का शहीदी दिवस पलहरी चौराहा कंचन पैलेस में मनाया गया
Sunday, 15 December 2019
बाराबंकी जनहित एकता संगठन की मासिक बैठक संपन्न
बाराबंकी 15 दिसंबर जनहित एकता संगठन के संस्थापक /अध्यक्ष अकबर शाह की अध्यक्षता में मासिक बैठक जेब्रा पार्क के पास पल्हरी चौराहा पर कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि भारत सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी, विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र सिंह एडवोकेट रहे, बैठक में जनसमस्याओं पर समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के निवारण हेतु विशेष रूप से चर्चा हुई, किसानों पर पराली जलाने के नाम पर तमाम गलत तरीके से एफ आई आर पंजीकृत कर अर्थदंड वसूला जाना, आबादी के अंदर कचरा फैक्ट्री, राइस मिलें व अन्य प्रदूषित कारखानों को चिन्हित कर उन्हें आबादी से दूर स्थानांतरित किए जाने व पारिजात वृक्ष ग्राम बरोलिया को प्रदूषण से बचाने व रखरखाव हेतु उचित कदम उठाए जाने व अधिकारियों के माध्यम से उक्त के विषय में कार्यवाही करवाए जाने हेतु अकबर शाह द्वारा लोगों को आश्वासत किया गया, रामसनेहीघाट तहसीलदार के कार्य काले कारनामों को लेकर आंदोलन किया जाएगा, बैठक में यह भी बात सामने आई कि काश्तकारों की केसीसी का 1 लाख रूपये जो सरकार द्वारा माफ किया गया था उसमें तमाम किसानो के कर्ज माफ नहीं हुए जिन्हें चिन्हित कर पुनः आवेदन करवाकर उनके कर्ज माफ किए जाएं और प्रधानमंत्री आवास पात्र व्यक्तियों को आवंटित किए जाएं
बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मी नारायण यादव, दिनेश सिंह, रामगोपाल, मास्टर विजयपाल, राम सिंह चौहान, अब्दुल कादिर, गुड्डू ,शिव मगन, परशुराम यादव आदि लोग उपस्थित रहे
Saturday, 23 November 2019
बाराबंकी में जनहित एकता संगठन में किया 1 दिन का धरना और दिया तहसीलदार को ज्ञापन
बाराबंकी 23 नवम्बर जनपद के समस्त ब्लाकां में व्याप्त भ्रष्टाचार मुक्त कराने हेतु जनहित एकता संगठन द्वारा दिनेश सिंह के नेतृत्व में गन्ना संस्थान बाराबंकी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह को जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित आठ सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर मांग की। जनपद के समस्त ब्लाक क्षेत्र के गांवों में ग्राम प्रधानों व पंचायत मित्र, ग्राम पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास व शौचालय पात्र व्यक्तियों के स्थान पर अपात्र व्यक्तियों से सुविधा शुल्क लेकर आवंटन कर दिये है रिकवरी कराकर पात्र व्यक्तियों को आवटंन कराये जाय व ग्राम पंचायत अधिकारियों के काले कारनामों की जांच कराई जाय वर्ष 2010 माह अप्रैल से अब तक क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यां में घोटालों की जांच कराई जाय तथा वृद्धा-विधवा पेंशन पात्र व्यक्तियों की जांच कराकर बनाई जाय तथा मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर नकल जारी करने के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुविधा शुल्क लेकर बनाते है ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध जांच कराई जाय कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारी समय से नही बैठते है जिससे फरियादी दर दर की ठोकर खा रहे है। खण्ड विकास अधिकारियों से क्षेत्र की जनता द्वारा मांगी गई जनसूचना सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी समय से देने में हीला हवाली कर रहे है देते हैं तो गलत देते है, तथा ब्लाक क्षेत्र के गांवों में कार्यरत सफाई कर्मचारी अधिकारियों की की मिलीभगत से सुविधा शुल्क देकर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सफाई का कार्य न कर ब्लाकों में बाबूगिरी कर रहे है व सरकारी योजनाओं के नाम पर धन उगाही करते है। विभागीय कार्यवाही कराकर वेतन रोका जाय। स्वच्छताग्राही श्रमिक के भुगतान में क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा किये गये घोटालों की जाँच करायी जाय। मुख्यमंत्री पोर्टल आर्डर पर क्षेत्र की जनता द्वारा किये जा रहें शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर देते हैं। अन्त में संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों को समय से न निस्तारण किया गया तो माह दिसम्बर में मुख्य विकास अधिकारी महोदय के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों की होगी।
इस अवसर पर लक्ष्मी नरायन, राम सिंह चौहान, अब्दुल कादिर, कमलेश, राममिलन, सहनाज, आशिया बानों भूपेश कुमार, तिलकराम, रामदयाल, ज्वाला प्रसाद, उदय नारायण, माधवराम आदि लोग उपस्थित थे ।
लक्ष्मीनरायन
Wednesday, 20 November 2019
जन हित एकता संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा 8 सूत्री ज्ञापन
बाराबंकी/दरियाबाद 20 नवम्बर जनहित एकता संगठन के प्रतिनिधियों ने खण्ड विकास अधिकारी दरियाबाद को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपकर मांग की। ब्लाक क्षेत्र के गांव कस्बों में ग्राम प्रधानों व पंचायत मित्र, ग्राम पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास व शौचालय पात्र व्यक्तियों के स्थान पर अपात्र व्यक्तियों से सुविधा शुल्क लेकर आवंटन कर दिये है रिकवरी कराकर पात्र व्यक्तियों को आवटंन कराये जाय व ग्राम पंचायत अधिकारियों के काले कारनामों की जांच कराई जाय वर्ष 2010 माह अप्रैल से अब तक क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यां में घोटालां की जांच कराई जाय तथा वृद्धा-विधवा पेंशन पात्र व्यक्तियों की जांच कराकर बनाई जाय तथा मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर नकल जारी करने के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुविधा शुल्क लेकर बनाते है ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध जांच कराई जाय कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारी समय से नही बैठते है जिससे फरियादी दर दर की ठोकर खा रहे है। खण्ड विकास अधिकारी से क्षेत्र की जनता द्वारा मांगी गई जनसूचना सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी समय से देने में हीला हवाली कर रहे है देते हैं तो गलत देते है, तथा ब्लाक क्षेत्र के गांव कस्बों में कार्यरत सफाई कर्मचारी अधिकारियों को सुविधा शुल्क देकर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सफाई का कार्य न कर ब्लाकों बाबूगिरी कर रहे है व सरकारी योजनाओं के नाम पर धन उगाही करते है। विभागीय कार्यवाही कराकर वेतन रोका जाय। स्वच्छाग्राही श्रमिक के भुगतान में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किये गये घोटालों की जाँच करायी जाए तथा उत्पीड़न रोका जाए। मुख्यमंत्री पोर्टल आर्डर पर क्षेत्र की जनता द्वारा किये जा रहें शिकायतों का फर्जी निस्तारण करते हैं। अन्त में संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुये कहा कि मांगों को समय से न निस्तारण किया गया तो माह दिसम्बर में मुख्य विकास अधिकारी महोदय के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। उक्त सम्बन्ध में 23 नवम्बर गन्ना संस्थान बाराबंकी में जन समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा समय 11 बजे से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस अवसर पर दिनेश सिंह लक्ष्मी नरायन, राम सिंह चौहान, अब्दुल कादिर, कमलेश, राममिलन, सहनाज, आशिया बानों, विनीता, राजदुलारी, राधा देवी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Saturday, 2 November 2019
बाराबंकी में शहीद मर्द शाह बाबा का वार्षिक उर्स संपन्न
बाराबंकी 02 नवम्बर 2019 को तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र कस्बा किन्तूर में शहीद मर्द शाह बाबा का वार्षिक उर्स व भण्डारा आसिया बानों पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र के आस-पास नागरिकों ने उर्स में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। तथा प्रसाद चढ़ाया उक्त दरगा शरीफ का उद्घाटन जनहित एकता संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह की मौजूदगी में दिनेश सिंह, लक्षमीनरायण यादव, राम सिंह चौहान, अब्दुल कादिर, अशलम शाह, नूर मोहम्मद आदि लोगों ने फीता काटकर मजार शरीफ पर चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी।
इस असवर पर मोहम्मद सईद, रामदास प्रजापति, सर्वजीत, अब्दुला, मुन्ना, बैजू, साबिर, खलील, रोशन जहां, चन्दा नगमा, शकीना आदि लोग उपस्थित थे।
आदिल शाह
Wednesday, 30 October 2019
भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव में अपनाए गए तरीकों से नाराज दिखे जमीनी कार्यकर्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । भाजपा मंडल अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर के चुनाव को लेकर सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया शाम तक चली । इस दौरान चुनाव प्रभारियों ने मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों का नामांकन पत्र जमा किया साथ ही नामांकन वापसी का पत्र भी जमा कराया गया ।
सिरौलीगौसपुर ब्लाक मंण्डल अध्यक्ष पद के लिए आलोक कुमार सिंह बिजेंद्र प्रताप वर्मा सन्तोष पान्डेय उमेश निगम मुकेश यादव पिताम्बर यादव सन्दीप कुमार वर्मा राजेश द्विवेदी शैलेन्द्र विश्वकर्मा मनोज सोनी सहित दस लोगो ने नामांकन पर्चे दाखिल किया ।
चुनाव प्रभारी मीरा वर्षा सिन्हा एवं अलका मिश्रा नामांकन प्रक्रिया के बाद सभी बूथ अध्यक्षों से एक-एक कर अलग-अलग रायशुमारी किया! इसके बाद मंडल अध्यक्ष पद के 4 दावेदारों ने अपने नाम वापस ले लिए !कुल 6 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं कुसम एस यादव मनोज सोनी उमेश निगम आलोक सिंह के पर्चे वापस होने के बाद ने बताया चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शेष उम्मीदवारों के नामों की रिपोर्ट तैयार कर जिला व प्रदेश संगठन को भेज दिया जाएगा वहीं से मंडल अध्यक्ष के चयन की घोषणा की जाएगी! दिन भर चली इस चुनावी प्रक्रिया के बावजूद मंडल अध्यक्ष के पद पर चयन न होने से निराश तमाम कार्यकर्ताओं ने इस चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए! और मायूस होकर चले गए! दबी जुबान कार्यकर्ताओं ने इस प्रक्रिया पर अपना रोष भी जताया! इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामफेर तिवारी कृष्णानंद अवस्थी राम सागर कनौजिया अजय प्रताप सिंह टीपू मेडी लाल मौर्या राजेश शंकर बाजपेई शेष नारायण पांडे राम कुमार वर्मा भाई लाल मिश्रा विजय अवस्थी रमन तिवारी गोपी चंद्र वर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता निरीक्षण भवन परिसर में मौजूद रहे ।
Saturday, 12 October 2019
जन हित एकता संगठन की मासिक बैठक संपन्न बैठक का एजेंडा रहा भ्रष्टाचार और प्रदूषण मुक्त भारत
बाराबंकी। 12 अक्टूबर भ्रष्टाचार एवं प्रदूषण मुक्त कराने हेतु जनहित एकता संगठन मासिक बैठक शहर के मोहल्ला जसवन्त नगर में दिनेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
उक्त बैठक में ब्लाक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष व उपाध्यक्षों ने समस्याओं को रखा। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार को मुक्त कराने व अन्य जनसमस्याओं के मुद्दांे को शासन प्रशासन को अवगत कराया। तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम ककरहा में पुराने टायरों से तारकोल बनाने की फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों ने उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया क्षेत्रीय अधिकारियों की मिलीभगत से फैक्ट्री चल रही है व सम्पूर्ण उ0प्र0 व जनपद बाराबंकी के ब्लाक स्तरीय गांव कस्बों में परियोजना निदेशक की मिलीभगत से ग्राम पंचायत अधिकारियों व पंचायत मित्रों तथा ग्राम प्रधानों द्वारा प्रधानमंत्री आवास व स्वच्छ भारत मिशन शौचालय पात्र व्यक्तियों के स्थान पर अपात्र व्यक्तियों से सुविधा शुल्क लेकर आवंटन किये है। भ्रष्ट अधिकारियों के काले कारनामों की जांच करवाकर अपात्र व्यक्तियों से रिकवरी कराकर पात्र व्यक्तियों को आवंटन कराया जाये। वर्ष 2001 जनवरी से अब तक की सम्पूर्ण उ0प्र0 व बाराबंकी में ब्लाक स्तरीय गांव कस्बों में कराये गये विकास कार्यां की जांच करायी जाये तथा चारागाह, खलिहान, सरकारी भूमि तालाबों पर भू-माफियों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को मुक्त कराया जाय। संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार को अवगत कराया उ0प्र0 से बिहार तक नदियों/समुद्र के किनारे रह रहे बाढ़ पीड़ितों को ऊँचे स्थान पर बसाया जाये जिससे हमेशा स्थाई सस्याओं का समाधान हो सके। स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जाय तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर जनता द्वारा की जा रही शिकायतों का क्षेत्रीय अधिकारी फर्जी निस्तारण कर देते है व अधिकारियों से जनता द्वारा मांगी गयी जनसूचना समय से देने में हीला हवाली करते है यदि देते है तो गलत देते है। शहर के मोहल्ला ककरिया/बनवा में अवैध संचालित कचरा से बिजली उत्पादन फैक्ट्र की गाड़ियां प्रस्तावित मार्ग से न ले जाकर आबादी के अन्दर से कचरा ले जाती है रास्ते भर गिरता जाता है उक्त रास्ते में मन्दिर/मस्जिद आदि धार्मिक स्थान है आने जाने वालों को असुविधा होती है तत्काल रोक लगायी जाये। बाढ़ खण्ड द्वारा जमुरिया नदी की सफाई मंे लाखों खर्च किये गये घोटालों की जांच करायी जाये तथा नदी के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट को मुक्त कराकर पेड़ पौधे लगाये जाय। अन्त में शाह ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद में धारा 144 लागू होने के कारण आन्दोलन निरस्त कर अगले माह में करने का ऐलान किया। तथा बाराबंकी सुरक्षित जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी किसी भी दल के हो संगठन के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि जो लोग जिले के बाहर से आकर चुनाव लड़ रहे है उनको वोट न देने की अपील की।
इस अवसर पर लक्षमी नारायण यादव, सुहेल भाई, रवीन्द्र कुमार वर्मा, अमर नाथ, राजेश यादव, रामआधार चौहान, राम सिंह चौहान, जवाला प्रसाद, कृष्ण कुमार वर्मा, बीपी सिंह, अब्दुल कादिर, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद रईस, रमेश प्रजापति आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लक्ष्मी नारायन यादव
Wednesday, 9 October 2019
करंट की चपेट में आने से हुई मौत
बाराबंकी ।रामसनेहीघाट 10अकटूबर2019। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अशरफ पुर निवासी मनोज गौतम पुत्र माता प्रसाद गौतम उम्र लगभग 35 वर्ष ने आज सुबह माइक का हरण पेड़ पर चढ़कर खोल रहे थे ऊपर से 11000 की लाइन निकली हुई थी जिसमें पेड़ की टहनी छू जाने से उक्त पेड़ में पूरी तरह से करंट फैल गया। और मनोज कुमार करंट कि चापेट मे आगये।तथा अचेत हो गये। ऐसी स्थिति में लोगों ने तुरंत उपचार के लिए उन्हें सीएचसी मवई जनपद अयोध्या में भर्ती कराया ।जहाँ पर डॉक्टर ने उनका चेकअप व ट्रीटमेंट किया ।तो ज्ञात हुआ कि वह मृतक हो चुकेहैं। जिसके लिए स्थानीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारीडाकटर रबिकांत ने तुरंत थाना अध्यक्ष मवई को इसकी सूचना दिया। जिस पर वहां से स्थानीय उपनिर्रीक्षक अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए लिखा पढ़ी करके भेज दियाहै।
Friday, 30 August 2019
टिकैत नगर में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर आवारा सांड का हमला किसान की मौत
(RTI ACTIVIST)
(Lic ADVISAR)
Tuesday, 20 August 2019
देश में बढ़ती विस्फोटक जनसंख्या वृद्धि पर विशेष लेख
साथियों,यह कहना सही है कि संतान ईश्वर की देन होती है और बिना उसकी इच्छा के संतान नहीं पैदा होती है।जिसके संतान नहीं होती है उसका मुंह देखना पाप समझा जाता है। इसके बावजूद यह भी सही है कि संतान उत्पत्ति में ईश्वर के साथ-साथ माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका होती है क्योंकि अगर माता-पिता न चाहे तो भगवान के चाहने पर भी संतान की उत्पत्ति नहीं हो सकती है। यह भी सही है कि कुल खानदान अथवा ड्यौढ़ी को आगे भी कायम रखने के लिए वंश अथवा संतान की जरूरत होती है।यही नहीं वृद्धावस्था में सेवा करने और मरने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए भी संतान जरूरी होती है। लेकिन ड्यौढ़ी चलाने के लिए वंश वृद्धि की भी एक सीमा होती है। हर चीज की एक सीमा होती है और जब वह सीमा टूट जाती है तो उसके परिणाम भयंकर होने लगते हैं क्योंकि अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती है। संतान जब मतलब से ज्यादा हो जाती हैं तो कृष्ण भगवान के पुत्र जैसे बनकर अनियंत्रित हो जाते हैं और उन्हें समाप्त करना जरूरी हो जाता है। संतान अधिक होने पर वह कौरव बन जाते हैं जिन के विनाश के लिए भगवान को महाभारत की रचना ही नहीं बल्कि खुद मनुष्य रूप में लीला करनी पड़ती है।आज से चार दशक पहले आज की आधी भी आबादी देश की नही थी और तब कहा जाता था कि -" होते हैं घर में अच्छे दो या तीन बच्चे"।वैसे जितनी कम संतान होती हैं उतना कम बंटवारा पिता की सम्पत्ति अथवा मकान आदि में होता है।एक एक बीघा जमीन हैं और एक संतान है तो वह लम्बे समय तक खंडित नहीं होती है और यथावत बनी रहती है।संतान उत्पत्ति के समय पिता को आने वाली संतान के भविष्य का भी ध्यान रखना जरूरी होता है।पहले लोग घर के बाहर पिता के साथ सोते रहते थे और मौका निकाल कर आँख बचाकर अपनी पत्नी के पास जाते थे लेकिन इधर रहन सहन में जब
व्यापक बदवाल हो गया है।अब शादी के बाद से ही ससुराल से मिला बेड पहले से निश्चित कमरे में रिजर्व होने लगा है और सभी अपने अपने कमरे में रहने लगे हैं।अधिकांश लोग प्यार मोहब्बत करने के नाम पर नशे के अधीन होने लगे है जो संतान वृद्धि में सहायक बन रहा है।सरकार परिवार नियोजन के नाम दशकों पहले से कम संतान सुखी परिवार का नारा देते हुए नसबंदी एवं गर्भनिरोधक दवाओं का वितरण करा रही है और करोड़ों अरबों रूपये सालाना खर्च कर विभिन्न माध्यमों से लोगों को समझाया जा रहा है।इसके बावजूद हमारे देश के कुछ लोग आँख मूंदकर परिवार वृद्धि करने में रात दिन संलग्न हैं। कुछ लोगों ने जैसे अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य ही बच्चा पैदा करने का बना लिया है और वह रातदिन गिनती बढ़ते रहते हैं।देश में रोजाना जितने लोगों की मृत्यु होती है उससे काफी ज्यादा पैदा हो जाते हैं।हमारे देश के तमाम लोगों के तथाकथित प्यार के चलते आज हमारी जनसंख्या डेढ़ करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। दुनिया में हम चीन के बाद दूसरे नम्बर की आबादी वाले देश बन गये हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर संतान वृद्धि इसी रफ्तार से होती रही तो हमारा देश कुछ ही समय में जनसंख्या के मामले में दुनिया के सिरमौर हो जायेगा।बढती आबादी का परिणाम है कि आज देश में रोटी रोजी एवं मकान की समस्या बढ़ने लगी है और नदी तालाब सुरक्षित सरकारी भूमि पर लोगों को अपना आशियाना बनाना पड़ रहा है।जो आज से पांच दशक पहले सौ बीघे का जमींदार था आज उसके वंशज के पास दस पांच बीघा रह गयी है और जो परिवार नियोजित कर ले गये है उनके परिवार के लोग आज भी दो चार हेक्टेयर के जमीदार हैं।अत्यधिक संतान पैदा करने का मतलब अपने कुल के भविष्य एवं अपनी मान मर्यादा को अपने आप समाप्त करने जैसा होता है।स्थिति इतनी भयावह हो गयी कि हमारे देश के मुखिया प्रधानमंत्री मोदी जी को आजादी के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से इस ज्वलंत समस्या का जिक्र करके चिंता व्यक्त करते हुये इस पर विशेष ध्यान देने की बात कहनी पड़ी।सरकार को जो कार्य दशकों पहले करना चाहिए वह दशकों के बाद करने पर विचार किया जा रहा है जो देश के भविष्य के लिए जरूरी है।जनसंख्या विस्फोट होने से देश को बचाना सरकार का दायित्व होता है क्योंकि जनसंख्या वृद्धि से देश में रोजी रोटी मकान की समस्या पैदा होती है।जनसंख्या नियन्त्रण के लिये विशेष कानून बनाने की जरूरत है क्योंकि समझाने का समय समाप्त हो गया है।धन्यवाद।। सुप्रभात/वंदेमातरम/गुडमार्निंग/नमस्कार/अदाब/शुभकामनाएं।।ऊँ भुर्भुवः स्वः------/ऊँ नमः शिवाय।।।
भोलानाथ मिश्र
वरिष्ठ पत्रकार/समाजसेवी
रामसनेहीघाट, बाराबंकी यूपी।