Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label ग्रेटर नोएडा. Show all posts
Showing posts with label ग्रेटर नोएडा. Show all posts

Monday, 12 September 2022

20:17

2024 के तक देश में 2 लाख डेयरियां और बनाएंगे देश में दूध उत्पादन दोगुना करेंगे: अमित शाह


ग्रेटर नोएडा : वर्ल्ड डेरी समिट का पीएम मोदी ने सुबह उद्घाटन किया, और शाम के सत्र में शामिल होने के लिये जब गृह मंत्री अमित शाह नालेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर सड़क मार्ग से जा रहे थे तो उनका डीएनडी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ल्ड डेरी समिट में सहकारी समिति के दुग्ध उत्पादक और सदस्य को संबोधित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में दुनिया की इकोनॉमी में भारत 11वें नंबर पर था, आज पांचवें नंबर पर है। मुझे उम्मीद है कि जल्द हम तीसरे नंबर पर होंगे। शाह ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले देश में 2 लाख डेयरियां और बनाएंगे। देश में दूध उत्पादन दोगुना करेंगे।
 
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि डेयरी क्षेत्र में सहकारी संस्थाएं महिलाओं को सशक्त बनाती हैं और विभिन्न स्तरों पर गांवों के विकास में मदद करती हैं। शाह ने कहा, मैंने हवाई चप्पल पहने हुई महिला को 1 करोड़ 10 लाख रुपए का चेक अपने हाथ से दिया है। यह सब सहकारिता से संभव हुआ है। मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या लगता है। महिला ने कहा कि डेयरी न होती तो आज खेत में मजदूरी कर रहे होते। डेयरी है तो बच्चा आज MBA कर रहा है।

लाखों छोटे और सीमांत डेयरी किसानों के योगदान से आज भारत पूरे विश्व में सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। इस अवसर पर अमित शाह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, प्राकृतिक खेती को सर्टिफाइड करने, उसकी मार्केटिंग करने, विदेश में एक्सपोर्ट करने के लिए हम 3 मल्टी लेवल सोसाइटी बनाने जा रहे हैं। इसी महीने के आखिर तक अमूल एक्सपोर्ट हाउस बना देगा। टेस्टिंग की श्रंखला में भी तेजी से काम चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला शामिल हुए।

Thursday, 8 September 2022

03:25

नीट की परीक्षा में फेल हो जाने के कारण छात्रा ने डिप्रेशन के कारण नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की


ग्रेटर नोएडा में बनी ऊंची ऊंची इमारतें सुसाइड पॉइंट बन गई है, लगातार इन इमारतों से लोग कूदकर सुसाइड कर रहे है. ऐसे ही एक मामला कोतवाली नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित जेपी अमन सोसायटी सोसाइटी में आया है जहाँ की बहुमंजिली इमारत से कूदकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट में फेल होने के चलते डिप्रेशन के कारण छात्रा ने आत्महत्या की है.
 
सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी के समय सनसनी फैल गई जब एक छात्रा का शव टावर नंबर 7 के पास लान में पड़ा हुआ मिला. लोगों ने इसकी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो छात्रा की पहचान टावर नंबर 5 में रहने वाली 22 वर्षीय संपदा पुत्री अनुज चौधरी के रूप में हुई.  
 
संपदा ने टावर नंबर 7 के नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि संप्रदा ने इस साल नीट की परीक्षा दी थी उसमें फेल हो जाने के कारण वह डिप्रेशन में आ गई थी.  जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर ही कार्यवाही की जाएगी.

Wednesday, 31 August 2022

01:14

दिन में रेकी और रात में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार नाबालिग भी गैंग में शामिल


ग्रेटर नोएडा :  कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने बंद घरों की रेकी करके चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करके एक नाबालिग समेत 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से जज और वकील और बैंक मैनेजर के घरों से चोरी किये गये सोने-चांदी की ज्वैलरी और अन्य सामान कें साथ चोरी के लिये इस्तेमाल किये जाने उपकरण बरामद किये हैं। बरामद माल की कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े पंकज, तरुण, करण उर्फ पुतला, राकेश, सूरज और अजय चोरों के शातिर गैंग के सदस्य हैं, जो दिन में रेहड़ी पटरी लगाने का काम करता था और इस दौरान घरों की रेकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देता था. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इन लोगों ने 20 मई को बीटा-1 में रहने वाले इलाहाबाद फैमिली कोर्ट के जज के घर को निशाना बनाया था. इस घर से इस गैंग ने लैपटॉप, सोने चांदी के जेवरात 50 हजार कैश और अन्य सामान चोरी किया था. उसके बाद इस गैंग ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. जिनमें 28 जून को अंसल हाउसिंग सोसायटी में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के घर चोरी, 12 अगस्त को अंसल गोल्फ लिंक सिटी में बैंक मैनेजर के घर से सोने की जेवरात और नगदी चोरी, 27 अगस्त को अंसल हाउसिंग के घर निशाना बनाया था. 29 अगस्त को जब यह बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है. 


डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि के सदस्य काफी पतले दुबले हैं,  जो  खिड़की, एग्जास्ट जैसे  घर में प्रवेश और जेवरात और नगदी लेकर फरार हो जाते थे.  घर में प्रवेश करने के लिए यह एक नाबालिग बच्चे का भी इस्तेमाल करते थे. इन बदमाशों के निशाने पर घर की नकदी जेवरात के अलावा घर में लगे नल भी रहते थे. चोरी के जेवरात यह सीधे सुनारों के पास बेच देते थे जबकि लोहे और नल कबाडियो बेचते थे इनका इन्हें अच्छा मूल्य मिल जाता था. 


पुलिस अब सुनारो और उन कबाडियो की तलाश में जुटी है जो इनसे चोरी का माल खरीदते थे पुलिस का कहना है कि अभी कई आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है पुलिस इन का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Saturday, 16 July 2022

23:07

तेजाब कि बिक्री बंद करने और एसिड अटैक करने वालों फांसी देने की मांग करते हुए सैकड़ों लोगों किया जोरदार प्रदर्शन

विक्रम पांडे
ग्रेटर नोएडा: नोएडा में हुए एसिड अटैक के खिलाफ भारी बारिश होने के बावजूद सैकड़ों के संख्या में महिलाएं तथा पुरुष सदस्य ने नेफोवा के बैनर तले तेजाब कि बिक्री बंद करने और एसिड अटैक करने वालों फांसी देने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एसिड अटैक के बाद एक लड़की केवल तन से ही नहीं मन से भी पूरी जिंदगी उस घाव को झेलती है। 

भारी बारिश होने के बावजूद सैकड़ों के संख्या में महिलाएं तथा पुरुष ग्रेटर नोएडा वेस्ट के  एक मूर्ति गोल चक्कर पर इकट्ठा हुए उन्होंने हाथो में प्लेकार्ड और तख्तिया लिये हुए थे जिस पर एसिड अटैक के खिलाफ नारे लिखे हुए थे और मोबाइल के टार्च को जला कर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया तेजाब कि बिक्री बंद करने और एसिड अटैक करने वालों फांसी देने की मांग करते हुए नारे लगाये. 

ये लोग नोएडा के ममूरा गांव में युवक के बदला लेने की नीयत अपनी महिला मित्र पर तेजाब फेंकने का विरोध कर रहे थे. इस हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गई थी। उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये प्रदर्शन नेफोवा की महिला सदस्य ने आयोजित किया गया था जिसमे पुरुषों ने भी बडी संख्या में भाग लिया. नेफोवा की महासचि‍व श्वेता भारती ने कहा कि एसिड अटैक के खिलाफ जो भी कानून है उसे और ताकतवर बनाने की जरूरत है, साथ ही एसिड अटैक  करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। 

नेफोवा के महासचिव अभिषेक ने कहा कि तेज़ाब से हमले के बाद जख्म तो भर जाते हैं लेकिन शरीर पर इनके निशान, चेहरा खो जाने का सदमा मनोवैज्ञानिक स्तर भी पर पीड़ित को तोड देता है, कुछ दिन पहले ही नेफोवा के सदस्य एसिड अटैक सरवाइवर से मिलकर आए थे और तभी से इस अत्याचार को खत्म करने के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया। नेफोवा ने अपने सदस्यों से यह भी आह्वान किया कि नोएडा में खुले एसिड अटैक सर्वाइवर के कैफे में भी जाएं और उन्हें सपोर्ट करें।  उन्होने नेफोवा के सदस्यों का खराब मौसम और बारिश के बावजूद लोगों ने इस मुहिम को पूरा सपोर्ट देने और बहुत बड़ी संख्या में मार्च में भाग लेने के लिये धन्यवाद दिया.

Wednesday, 25 May 2022

20:56

झुठी शान की खातिर पहले युवती के परिजनों ने युवक को नहर पर बुलाया मारपीट कर उसे जहर पिला दिया

विक्रम पांडे
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र में एक युवक और युवती के बीच साथ रहे प्रेम प्रसंग से नाराज उसके परिजनो ने अपनी बदनामी और इज्जत की खातिर पहले युवती पर दबाव डाल युवक को पल्ला नहर के पास बुलाया और उसके साथ जमकर मारपीट,  मानवीय व्यवहार करने के बाद उसे जहर पिला दिया. युवको को मरा समझकर उसे वही पर फेक कर भाग गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची की टीम ने युवक को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज  के दौरान की मौत हो गई लेकिन मौत से पहले युवक ने अपने परिजनों के मोबाइल पर अपने साथ में हुई घटना का बारे में बता दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दादरी कोतवाली पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत  पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अस्पताल मे जिंदगी के लिये संघर्ष कर रहा युवक का अपने परिजनों के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने साथ में हुई घटना का बारे में बता रहा है. ये युवक ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली के अनंगपुर गांव का रहने वाला है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि युवक को उसकी पूर्व परिचित लड़की जो दनकौर के चीति गाँव की रहने वाली है. उसे मिलने के लिए थाना दादरी के पल्ला नहर के पास बुलाया जहाँ पर लड़की के परिजनों द्वारा से मारपीट की गई और लड़के के पिता का आरोप है कि उसने जहरीला पदार्थ खिला दिया गया कल से उसका इलाज चल रहा था आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. 


एडिशनल डीसीपी का कहना है कि लड़के की पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसमें वारदात मे शामिल आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई. जो लगातार दबिश दे रही हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किया जाएगा.

Friday, 1 April 2022

04:17

ग्रेटर नोएडा में रिहायशी सेक्टरों के नाम नाम बदल कर संख्यात्मक अंकों से रखने की तैयारी tap


विक्रम पांडे
शेक्सपीयर की एक मशहूर लाइन है- नाम में क्या रखा है? लेकिन ग्रेटर नोएडावासी के लिये उनके अपने सेक्टर के नाम ही परेशानी का सबब बने हुए है. वर्तमान में जो सेक्टर के नाम अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि है. इन नामों की वजह से इन सेक्टरों के लोकेशन का अंदाजा नहीं लग पाता है। ग्रेटर नोएडावासियों से भी सुझाव ले कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन सेक्टरों के नाम बदलने पर विचार कर रहा है। सीईओ नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए प्राधिकरण ने कमेटी भी गठित कर दी है। कमेटी ग्रेटर नोएडा वासियों से भी सुझाव लेगी। उसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 

ग्रेटर  नोएडा का जब 1991 में गठन हुआ था, तब यहाँ के सेक्टरों का नाम यूनानी वर्णमाला अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा  के आधार पर रखा गया था, लेकिन इन नामों रखे गये सेक्टरो से आम आदमी के लिये सेक्टरों के लोकेशन का अंदाजा लगाने परेशानी हो रही थी, इसके बजाये नोएडा में रखे सेक्टर के नाम संख्यात्मक अंकों होने की वजह से आसानी सेक्टरों के लोकेशन का अंदाजा लग जाता है. नोएडा के तर्ज पर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा के स्थान पर सेक्टर एक, दो, तीन, चार..., संख्यात्मक अंकों से रखने की तैयारी है। 

ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में बैठक में एसीईओ दीप चंद्र और अमनदीप डुली समेत सभी वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में इन नामों को बदलने पर सहमति बनी। जितने भी औद्योगिक सेक्टर हैं, उनके नाम ईकोटेक से रहेंगे। संस्थागत और आईटी सेक्टरों के नाम नॉलेज पार्क वन, टू, थ्री, फोर ..., से ही रहेंगे। टेकजोन नाम खत्म किए जाएंगे। रिहायशी सेक्टरों  के नाम सेक्टर-एक, दो, तीन, चार..., जैसे संख्यात्मक अंकों से होंगे।

इनके लागू होने के बाद संपत्ति की लीज डीड होने पर नए नाम के साथ ही कोष्ठक में पुराने नाम भी लिखे जाएंगे, ताकि कोई असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो। इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए सीईओ ने एसीईओ दीप चंद्र की अध्यक्षता में कमेटी बना दी है। कमेटी से शीघ्र प्रस्ताव देने को कहा गया है। कमेटी इसे अंतिम रूप देने से पहले ग्रेटर नोएडावासियों से भी सुझाव लेगी। उसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Wednesday, 30 March 2022

21:44

ग्रेटर नोएडा में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर 100 दिन में शुरू होगी प्रक्रिया

विक्रम पांडे

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल को 100 दिन के भीतर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए स्थान चिह्नित कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराने का भरोसा दिया है। यह भरोसा मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल को तब दिया जब ग्रेटर नोएडा में ट्रकों और दूसरे मालवाहक वाहनों की पार्किंग और ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के बाबत बुधवार को सीईओ नरेंद्र भूषण से मुलाकात की। लगभग 50 मिनट तक चली बैठक के दौरान सीईओ को ग्रेटर नोएडा में ट्रांसपोर्ट की समस्याओं से अवगत कराया गया। 

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। यहां पर तमाम नेशनल और मल्टी नेशनल कंपनियां काम कर रही हैं। इनमें सैमसंग, एलजी, यामाहा, होंडा आदि बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। यहां से देश के दूसरे राज्यों और विदेशों से भी सामानों का आयात निर्यात किया जाता है। लेकिन, यहां पर ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बसाया गया। इससे उद्यमियों और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। श्री सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर न होने से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। ट्रांसपोर्ट नगर बसने से इन समस्याओं का समाधान हो सकेगा। 

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद सीईओ नरेंद्र भूषण ने 100 दिन के भीतर जगह चिह्नित कर ग्रेटर नोएडा में ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की शुरुआत करने का आश्वासन दिया है। उनके इस भरोसे पर ट्रांसपोर्टरों में खुशी की लहर है। प्रतिनिधिमंडल में मनोज गर्ग, महावीर नागर, योगेश वर्मा, मनोज गोयल, इंद्रजीत कसाना, सुनील नागर, अमित यादव और सुरेंद्र नागर आदि शामिल थे।

Monday, 21 March 2022

02:23

पुलिस और पेचकस गैंग के बदमाशों मुठभेड़ में गोली लगने से 20 हज़ार का इनामी गिरफ्तार, उसका साथी बदमाश मौके से फरार


ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस और बाइक सवार  पेंचकस गैंग के बदमाशों के बीच यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए मुठभेड़ के दौरान 20 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे  इलाज अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि उसका साथी बदमाश मौके से पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया। पुलिस फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग कर रही है बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुए है।

पुलिस की मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान हेमंत शर्मा के रूप में हुई । जोकि अलीगढ़ के जट्टारी का रहने वाला है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि हेमंत पर 20 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। यह अंतरराज्यीय पेशकश गैंग का एक सक्रिय सदस्य था। जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता था। अक्टूबर 2021 में इस गैंग के साथ मुठभेड़ गैंग के चार सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन उस दौरान हेमंत शर्मा और ट्विंकल दोनों मौके से फरार हो गए थे।
बाइट : अमित कुमार (डीसीपी ग्रेटर नोएडा)
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि बीटा टू थाना पुलिस को सूचना मिली की पेचकस गैंग के फरार चल रहे दो बदमाश ग्रेटर नोएडा में आने वाले है जिसके बाद पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर घेराबंदी शुरू की तभी बाइक पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह लोग नहीं रुके उन्होंने अपनी बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने उनका पीछा किया आगे चलकर उनकी बाइक डिसबैलेंस होकर गिर गयी । इसके बाद उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश हेमंत शर्मा के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उस बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया। जबकि उसका एक साथी ट्विंकल मौके से फरार हो गया। हेमंत शर्मा पेशकश गैंग का एक सक्रिय सदस्य था। जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता था। इस पर एक दर्जन से ज्यादा लूट के मुकदमे दर्ज हैं फिलहाल पुलिस के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

Tuesday, 15 March 2022

04:26

मानीताऊ कम्पनी के कर्मचारियों ने आम सभा का किया आयोजन - गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडे

ग़ेटर नोएडा, मैसर्स - मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लांट न0- 22 उधोग विहार, ग्रेटर के कर्मचारियों ने कम्पनी प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कार्य से रोके जाने के खिलाफ एवं कई मांगों को लेकर चले आन्दोलन की समीक्षा के लिए सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पार्क में आमसभा किया। यूनियन की तरफ से आंदोलन में मदद सहयोग करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 28 व 29 मार्च 2022 को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल को ग्रेटर नोएडा में सफल बनाने का निर्णय लिया गया।  
 आम सभा को सीटू जिलाध्यक्ष- गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव- राम सागर, कोषाध्यक्ष रामस्वारथ श्रमिक नेता मोहम्मद फिरोज, संतोष आदि ने संबोधित किया। 

 

Thursday, 24 February 2022

22:01

मानीताऊ कम्पनी पर सीटू के बैनर तले 21 वे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों व परिजनों का धरना प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडे
ग़ेटर नोएडा, मैसर्स - मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लांट न0- 22 उधोग विहार, ग्रेटर के प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कार्य से रोके जाने के खिलाफ और पुनः क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर बहाली व श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मानी ताऊ इम्पलाईज यूनियन सीटू के बैनर तले 21 वे दिन भी कम्पनी के मुख्य द्वार के समक्ष कर्मचारियों और उनके परिजनों ने जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने को सीटू जिलाध्यक्ष- गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव- राम सागर, उपाध्यक्ष- लता सिंह, किसान सभा जिला प्रवक्ता- डॉ रुपेश वर्मा एडवोकेट, किसान नेता विनोद प्रधान, श्रमिक नेता मोहम्मद फिरोज, संतोष आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कार्य से रोके गए सभी श्रमिकों को कम्पनी प्रबंधकों ने कार्य पर शीघ्र नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।


Monday, 20 December 2021

20:08

ग्रेटर नोएडा में खुले नाले तेज रफ्तार कार गिरी छात्र व छात्रा की मौत, एक की हालत गंभीर TNI

विक्रम पांडे
 
ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित हो कर पास से गुजर रहे नाले में अचानक जा गिरी जिसमैं 12वीं के दो छात्र और एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान एक छात्र और छात्रा की मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार तीनों छात्र रबूपुरा के स्कूल से प्रैक्टिकल देकर लौट रहे थे।

मोहित शर्मा, मनीष नागर और  अंजलि गुप्ता रबूपुरा क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव स्थित नारायणा पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र थे। अंजलि देवला गांव में किराये के मकान में रहती थीं। वह मूलरूप से गांव बालापुर जिला गाजीपुर की निवासी थीं। चार भाई-बहन में मोहित शर्मा इकलौता बेटा था। छात्रों के परिजनों ने बताया कि स्कूल में चल रहीं प्रयोगात्मक परीक्षाओं में शामिल होने के लिए तीनों बस में बैठकर आते-जाते थे, लेकिन सोमवार को इतिहास और शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा थी। इसमें शामिल होने के लिए तीनों आइ-10 कार से गए थे, कार मोहित चला रहे थे। 60 मीटर रोड की सर्विस रोड पर रीलखा कट के नजदीक कार अनियंत्रित होकर खुले नाले में गिर गई। 

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला और दनकौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने अंजलि गुप्ता और मोहित शर्मा को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मनीष नागर की हालत नाजुक होने पर उसे ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस को आशंका है कि नाले के पानी में दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। यमुना प्राधिकरण ने सर्विस रोड के समानांतर नाला बनाया है। अधिकांश स्थानों पर यह नाला खुला है, जो हादसे को दावत दे रहा है। इनके कारण आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। अनदेखी व लापरवाही के चलते दो स्टूडेंट की जान चली गई।

Thursday, 2 December 2021

17:51

चौकी इंचार्ज के पैर में गोली मारने वाले बदमाश का साथी पुलिस मुठभेड़ में घायल

विक्रम पांडेय
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज बिलासपुर को पैर में गोली मारकर घायल करने वाले बदमाश के दूसरे साथी को थाना बीटा-2 क्षेत्र के अन्तर्गत नट मड़ैया गोल चक्कर के पास से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया हैं जिसे इलाज के लिए अस्पताल में  भर्ती कराया गया हैं। जबकि इसका एक साथी को पुलिस पहले ही पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं आरोपी इसके कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस व चोरी की बाइक  बरामद की हैं। पकड़े गए बदमाश पर चोरी व लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम के कंधे का सहारा लेकर चलता यह बदमाश ग्राम इमलिया निवासी सिकंदर पुत्र बेगराज हैं जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में नट की मड़ैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया हैं पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश ने बीते 25 नबम्बर को पुलिस चैकिंग के दौरान अपने एक साथी के साथ मिलकर बिलासपुर चौकी इंचार्ज के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल टीम का गठन कर इसके एक साथी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया था वही सिकंदर तभी से फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
बाइट - अमित कुमार ( डीसीपी ) ग्रेटर नोएडा।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना हैं कि आज थाना बीटा -2 पुलिस और बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गई गोली पैर में लगने के कारण बदमाश सिकंदर पुत्र बेगराज निवासी ग्राम इमलियाका, थाना इकोटेक प्रथम, ग्रेटर नोएडा को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायल बदमाश ने बीते 25 नबम्बर को थाना दनकौर क्षेत्र के अन्तर्गत चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक अंकुर चौधरी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था, उक्त घटना में शामिल बदमाश का अन्य साथी पूर्व में ही थाना दनकौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घायल बदमाश के ऊपर चोरी, लूट, गैंगस्टर समेत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही हैं।

17:43

शूटरों के साथ प्रेमी की हत्या करने जा रही प्रेमिका को पुलिस ने हथियार सहित धर दबोचा

विक्रम पांडेय
ग्रेटर नोएडा:अपने प्रेमी के बेवफाई से एक महिला इतनी आहत हुई कि उसने अपने प्रेमी को मारने के लिए दो भाडे के हत्यारों को 5 लाख की सुपारी दे डाली. इतना ही नहीं महिला अपने प्रेमी की हत्या को अपनी आंखों से देखने के लिए उन दो भाडे के हत्यारों के साथ जा रही थी. लेकिन कोतवाली बीटा-2 पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर उसे एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर उस समय गिरफ्तार कर लिया.  जब वह अपने शूटरों का इंतजार कर रही थी. महिला के गिरफ्तार होते ही दोनों दो भाडे के हत्यारों फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने महिला के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और उसके प्रेमी की फोटो और दो मोबाइल फोन बरामद किया है

पुलिस की गिरफ्त में खड़ी ये महिला को देखकर आप अंदाजा नही लगा सकते कि इसके सिर पर प्यार का जुनून इस कदर सवार था. बीटा-2 थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रमिला चौहान निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद से पूछताछ पर पता चला है कि वह अपने प्रेमी की हत्या करने के लिए शूटर के साथ पूर्वांचल के जिला जौनपुर जा रही थी। प्रमिला चौहान के बेटे को ट्यूशन पढ़ाने के लिए एक शिक्षक अंकुर घर पर आता था। ट्यूशन के दौरान शिक्षक से उसके प्रेम संबंध हो गए। दोनों के बीच पिछले 10 वर्षो से प्रेम संबंध थे। 

अंकुर अचानक अपने गृह जनपद जौनपुर चला गया और वहां जाकर शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर प्रमिला चौहान ने प्रेमी की हत्या की साजिश रची। प्रमिला ने पांच लाख रुपये में शूटर तय किया। दोनों जीरो प्वाइंट से जौनपुर जाने के लिए निकले थे तभी पुलिस ने दबिश दे दी। महिला पकड़ी गई और शूटर भाग गया। पुलिस ने महिला के कब्जे से हथियार के अलावा, प्रेमी का फोटो व दो मोबाइल भी बरामद किए हैं।

Wednesday, 17 November 2021

17:05

संदिग्ध हालात में विवाहित की मौत, लडकी के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया पुलिस जांच में जुटी

 विक्रम पांडे
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मेहंदीपुर बांगर के निवासी उमर मोहम्मद को बेटी का शव फंदे से लटका मिला। विवाहिता का निकाह पांच वर्ष पहले चुहरपुर बांगर के युवक से साथ हुई थी। लड्की के पिता का कहना है बेटी की ससुराल से फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत है। लेकिन जब वे लडकी के ससुराल पहुंचे तो उनकी बेटी का शव फंदे से लटका मिला. जिसके बाद विवाहिता के परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा कर हंगामा करना शुरु कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

ये तस्वीर फ़रमीना की है जिसकी शादी पांच वर्ष पहले चुहरपुर बांगर के युवक से साथ हुई थी। फ़रमीना के पिता उमर मोहम्मद को सुबह बेटी की ससुराल से फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत है। वह वहां पहुंचे तो कमरे में बेटी का शव फंदे से लटका मिला। ये खबर फैलते ही पूरे चुहरपुर बांगर गांव में सनसनी फैल गई. फ़रमीना के पिता उमर मोहम्मद ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा कर हंगामा करना शुरु कर दिया. उहना है कि फ़रमीना की हत्या करने के बाद उसके शव को पंखे से लटकाया गया ताकि मामला सुसाईड का लगे.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है की पुरे मामले की जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर आगे की जांच सुरु कर दी

Saturday, 13 November 2021

23:02

दादरी तहसील के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान को समर्थन देते धरने पर पहुंची पूनम पंडित

विक्रम पांडे
ग्रेटर नोएडा :जमीन का अधिग्रहण 1985 हुआ था तब से अब तक मात्र 182 लोगों को नौकरी मिली है प्रत्येक घर के एक आदमी को नौकरी ने का वादा था 
 
एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर किसान पिछले एक हफ्ते से ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील के कार्यालय पर एनटीपीसी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसान अपना समर्थन देने पहुंची, किसान नेता पूनम पंडित ने कहा, जमीन अधिग्रहण के समय किये गये अपने किये गये वादों सरकारें भूल गई है इसलिये अपने हक की मांग को लेकर किसानों धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना हैं कि एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों को समान मुआवजा मिले साथ ही प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिले।
 
दादरी तहसील के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे यह 23 गांवों के वह किसान हैं जो एनटीपीसी के लिये किये गये जमीन अधिग्रहण से प्रभावित हुए थे। इस किसानों को बार बार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन देते रहे लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ जिससे नाराज लोग पिछले एक हफ्ते दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं प्रदर्शनकारी किसान अपना समर्थन देने पहुंची, किसान नेता पूनम पंडित ने कहा, जमीन अधिग्रहण के समय किये गये अपने किये गये वादों सरकारें भूल गई है इसलिये अपने हक की मांग को लेकर किसानों धरने पर बैठे हुए हैं.
बाईट : पूनम पंडित (महिला किसान नेता)
 
पूनम पंडित ने कहा कि इतने साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक युवाओं को नौकरी नहीं मिली है, 1985 इस जमीन का अधिग्रहण हुआ था तब से अब तक ले 182 लोगों को नौकरी मिली है. इन लोगों को एक समान मुआवजा भी नहीं मिला है. किसान लगातार इसकी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.  उस जमाने में जो वादे हुए थे वह पूरे नहीं हुए इसलिए यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है मेरा कहना है कि चाहे किसी की भी सरकार रही हो किसानों के साथ सदा ही छल किया गया है. 

 
किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि एनटीपीसी से 23 गांव के किसान प्रभावित हुए थे जिनका कहना हैं कि हम किसानों को समान मुआवजा मिले और प्रत्येक घर के एक आदमी को नौकरी मिले जिसके लिए जिले के एडीएम से कई बार बार वार्ता हो चुकी हैं.  जिसमें किसानों को हर बार आश्वासन दिया गया लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया गया जिससे किसान नाराज हैं और पिछले पांच दिनों से एनटीपीसी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। 

Wednesday, 10 November 2021

17:30

सलाखों के अंदर हो या बाहर हर व्यक्ति को अपने अधिकार की जानकारी होनी चाहिए: न्यायमूर्ति एनवी रमना

विक्रम पांडे
 ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नेशनल लीगल सर्विसेज डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कानूनी पेशा मुनाफा कमाने के लिए नहीं बल्कि समाज सेवा के लिए है. न्याय सभी के लिए है फिर चाहे व्यक्ति सलाखों के अंदर हो या बाहर हर व्यक्ति को अपने अधिकार की जानकारी होनी चाहिए। देश का आने वाला भविष्य भारत का हर एक युवा है। हर क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को अपना शत प्रतिशत देना चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री किरण कहा कि भारत सरकार ने समय पर जजों की नियुक्ति की है। इससे लोगों के लिए न्याय सुलभ हुआ है।
 
देश का आने वाला भविष्य भारत का हर एक युवा है। हर क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को अपना शत प्रतिशत देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने समय पर जजों की नियुक्ति की है और कोर्ट संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ है। इससे लोगों के लिए न्याय सुलभ हुआ है। न्याय सभी के लिए है फिर चाहे व्यक्ति सलाखों के अंदर हो या बाहर हर व्यक्ति को अपने अधिकार की जानकारी होनी चाहिए। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जीवन में हमेशा आगे देखना चाहिए जो बीत गया उसे याद करके कभी वर्तमान को खराब नहीं करना चाहिए। ये बाते भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायमूर्ति एनवी रमना ने नेशनल लीगल सर्विस डे कार्यक्रम पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं।
बाइट: न्यायमूर्ति एनवी रमना (भारत के मुख्य न्यायाधीश) 
 
न्यायमूर्ति एनवी रमना कहा कि पूरे देश में जनपद न्यायालयों के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हर जिले में डोर टू डोर वैन भेजी जा रही है। इससे लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू के कानूनी सेवा प्राधिकरणों की प्रगति के प्रति व्यक्तिगत झुकाव को देखकर बहुत खुश हैं। भारत सरकार ने समय पर जजों की नियुक्ति की है। इससे लोगों के लिए न्याय सुलभ हुआ है। रिजिजू ने समारोह को संबोधित करते हुए जजों के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों पर चिंता व्यक्त की। 
बाइट: किरण रिजिजू केंद्रीय कानून मंत्री
 
शारदा विवि के चांसलर पीके गुप्ता ने सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना को सम्मानित किया। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस उदय उमेश ललित, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस एमएन भंडारी, गौतमबुद्ध नगर के जिला जज अशोक कुमार सप्तम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
17:27

Noida अंतरराष्ट्रीय लुटेरा गिरफ्तार केटीएम स्पोर्ट बाइक पर सवार होकर राहगीरों से करता था लूटपाट

विक्रम पांडे
 ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कोतवाली बिसरख पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में राह चलते लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पच्चीस हजार के इनामी अंतरराज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है। यह लुटेरा चोरी की केटीएम स्पोर्ट बाइक पर सवार होकर राहगीरों से लूटपाट करता था। पुलिस ने आरोपियों के 
पास से दिल्ली से चोरी की गई केटीएम बाइक, 24,600 रुपये नगद और सोने चांदी के जेवरात आदि सामान बरामद किया है। पुलिस उसके साथियों और उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
 
पुलिस कि गिरफ्त में खड़ा लुटेरा नजाकत लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है. थाना बिसरख पुलिस ने उसे हिंडन पुस्ता के पास से चैकिंग के दौरान उस समय गिरफ्तार किया गया है, वह दिल्ली से चोरी की गई केटीएम बाइक पर सवार हो कर किसी  वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा था. एडीसीपी क्राइम-सेंट्रल नोएडा इलामारन ने बताया कि नजाकत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी वह 33 लूट और चोरी की कई वारदात कर चुका है। पुलिस पिछले काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी। दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। इनके खिलाफ दिल्ली, नोएडा और गाज़ियाबाद के विभिन्न थानों में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। नजाकत 5 बार जेल जा चुका है उसके ऊपर पच्चीस हजार के इनाम भी घोषित किया गया था. 
बाइट : इलामारन एडीसीपी क्राइम-सेंट्रल नोएडा
 
पुलिस ने उसके पास दिल्ली से चोरी की गई केटीएम बाइक, 24,600 रुपये नगद और चार सोने की चूड़ियां, 2 चाँदी के पाजेब, चाँदी के बिछवे, 2 चाँदी के बच्चों के कडे़, एक ब्रेसलेट  घडी हाथ की, 01 सोने की चेन का टुकडा, अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है. वह जिस केटीएम बाइक पर सवार होकर वारदात करता था, वह उसने दिल्ली से चोरी की थी। पुलिस उसके द्वारा पूर्व में की गई घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा उसके गिरोह में शामिल बदमाशों को तलाश रही है।

Friday, 5 November 2021

10:20

दिवाली की खरीददारी के छ्ह लाख रुपये और करोड़ों के मोबाइलों पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

विक्रम पाण्डे
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में कस्बे में स्थित एक मोबाइल शॉप पर देर रात चोरों ने शटर तोड़ करोड़ो के कीमत के मोबाइल चोरी कर लिये और इसके साथ ही दीपावली पर हुई मोबाइलों की बिक्री के रखे पैसों सहित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चोर उड़ा कर ले गए.  पीड़ित ने जब सुबह दुकान का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.  

अपने दुकान की हालत देख दुकान मालिक के आंसू फूट पडे, निओ क्म्युनिकेशन के मालिक इमरान ने बताया कि दिपावली के अवसर दुकान मे एक करोड के करीब का माल भरा हुआ था और लगभग 6 लाख रुपये जो दीपावली के दिन मोबाइल की बिक्री कर दुकान में ही रखे हुए थे जो बैंक बंद होने के कारण जमा नहीं हो पाये जिन्हे चोर शटर को तोड़ कर चोरी कर ले गये. पीड़ित का कहना है कि रात्रि करीब ग्यारह बजे दुकान बंद कर हम घर चले गए थे  सुबह करीब पांच बजे मेरे पास मेरे पड़ोसी का फोन आया कि तुम्हारे दुकान का शटर टूट पड़ा हैं तो मैने जब वहां जाकर देखा तो मेरे होस उड़ गए मेरी दुकान में रखे करीब एक से डेढ़ करोड़ के मोबाईल बदमाश चोरी कर ले गए और कल हुई करीब पांच से छह लाख की बिक्री के रुपये भी लेकर चले गए साथ ही सीसीटीवी कैमरों, डीवीआर भी तोड़ कर अपने साथ ले गए.  


पीडित का कहना कि चोरी की सूचना तत्काल सूरजपुर कोतवाली को दी,  जिसकी सूचना मैने पुलिस को दी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी, लेकिन दिवाली पर व्यापक सुरक्षा का दावा करने वाले पुलिस कमिश्नरेट दावों की पोल इस चोरी ने खोल कर रख दी है.

Monday, 12 July 2021

18:27

नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए विदेशी युवक शोले के अंदाज में निर्माणाधीन बिल्डिंग 12वीं मंजिल कूद कर सुसाइड करने की धमकी देने


ग्रेटर नोएडा के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर उस समय हंगामा हो गया जब एक विदेशी नागरिक अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए शोले के अंदाज में बिल्डिंग 12वीं मंजिल पर चल गया और सुसाइड करने की धमकी देने लगा लगभग ढाई घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, मौके पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने और विदेशी नागरिक के साथियों ने मिलकर उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। 

ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल के पीछे निर्माणाधीन बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर चढ़कर सुसाइड की धमकी दे रहा यह युवक अंगोला देश का नागरिक एंटीनियो मुबाई है।  उसका अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था और वहां उसे मनाने के लिए शोले के वीरू के अंदाज में निर्माणाधीन बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर चढ़कर से कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगा।  इस दौरान कभी वह खड़ा हो जाता है कभी कूदने की धमकी देता। युवक के ड्रामे के चलते वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने बीटा-2 थाने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने  एंटीनियो मुबाई  को समझने की कोशिश की लेकिन भाषा की समस्या आड़े आई तब पुलिस ने अफ्रीकी संगठनों से लोगों से बातचीत एंटोनियो को नीचे उतारने के लिए समझाने के लिए भेजा। 

दो घंटे से ज्यादा वक्त तक युवक के साथी और पुलिस अधिकारी 12वीं मंजिल पर उससे कुछ दूरी पर खड़े होकर नीचे आने की अपील करते रहे। युवक उनकी सुनने को तैयार नहीं हुआ। कोई पुलिसकर्मी उसे पकड़ने का प्रयास करता तो वह बिल्डिंग पर लटक जाता। कई घंटे तक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आखिरकार पुलिस अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पुलिस और उसके साथियों ने युवक को नीचे उतरने के लिए मना लिया। इसके बाद एंटीनियो को सकुशल नीचे ले आया गया। पुलिस ने बताया कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था और वह उसे डराने के लिए खुदकुशी की धमकी दे रहा था।

Sunday, 4 July 2021

02:14

टाउनशिप में बंद मकानों में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार


विक्रम पांडे
ग्रेटर नोएडा कोतवाली जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी टाउनशिप में बंद मकानो में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे और निशानदेही पर से भारी मात्रा में चोरी किया गया माल बरामद किया गया है। एक आरोपी एनटीपीसी टाउनशिप में रहने वाला है और उसके पिता एनटीपीसी में स्थाई कर्मचारी हैं। वहीं दूसरा आरोपी कोतवाली जारचा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश निकला है। दोनो जिला कारागर में बंद होने के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आये थे और दोनो पड़ोसी गांव व एक ही जाति के होने के कारण दोनो की दोस्ती हो गयी और दोनो स्कूटी पर सवार होकर एनटीपीसी परिसर में बंद मकानों की रेकी करने लगे और मौका लगने पर मकान में चोरी करते थे।

 ऊंचा-अमीरपुर धौलाना रोड प्राथमिक स्कूल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर एनटीपीसी टाउनशिप में एक सप्ताह पहले बंद तीन मकानो में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो कब्जे और निशानदेही पर चोरी का पूरा समान बरामद कर लिया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली जारचा के एनटीपीसी टाउनशिप में एक सप्ताह पहले बंद तीन मकानो में चोरी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरो के  खिलाफ मामला दर्ज मामले कि जांच शुरू की इसी दौरान पुलिस ने  ऊंचा-अमीरपुर धौलाना रोड प्राथमिक स्कूल के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास एनटीपीसी परिसर के मकानों से चोरी किया गया माल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल यह लोग हापुड बेचने जा रहे थे। दोनो की निशान देही पर नरेन्द्र के मकान के पास खाली जगह में सब्जियों की क्यारी में दबे हुए चोरी के सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपियों ने एनटीपीसी के तीनो मकानों मे चोरी करने और जारचा कस्बे मे प्राइमरी स्कूल के पास बंद मकान से भी चोरी करने की घटना कबूल की है।
 
डीसीपी ने बताया कि नितिन के पिता ललित ठाकुर एनटीपीसी में स्थाई कर्मचारी हैं और परिवार के साथ बी-570 मे रहते हैं। करीब आठ महीने पहले नितिन एनटीपीसी परिसर में रहने वाले कर्मचारी के नाबालिग बच्चे के साथ कुर्कम करने के आरोप में जेल गया था। वहीं पर उसकी मुलकात नरेन्द्र से हुई जो जारचा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। जारचा कोतवाली में उस पर 20 मुकदमे दर्ज हैं। दोनो पड़ोसी गांव व एक ही जाति के होने के कारण दोनो की दोस्ती हो गयी और दोनो स्कूटी पर सवार होकर एनटीपीसी परिसर में बंद मकानों की रेकी करने लगे और मौका लगने पर मकान में चोरी करते थे। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000 रूपये से पुरस्कृत किया गया है।