Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label योग. Show all posts
Showing posts with label योग. Show all posts

Wednesday, 9 October 2019

07:02

पृथ्वी मुद्रा से करें अपनी थकान दूर


पत्रकार रामजी पांडे का लेख
पृथ्वी मुद्रा हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाती है यह मुद्रा कमजोर लोगों का वजन भी बढ़ाने में सहयोग करती है इसके अलावा यह पाचन शक्ति को भी ठीक करती है जिससे सर्दी जुखाम जैसे मौसमी बीमारियों से आप अपने आप को बचा सकते हैं यह पृथ्वी मुद्रा ही है जो शरीर में विटामिंस की कमी को दूर करती है स्त्रियों के लिए पुरुषों के लिए  और कमजोर व पढ़ते हुए बच्चों और हमेशा थकान महसूस करने वाले लोगों के लिए यह मुद्रा विशेष तौर पर लाभकारी है इससे ऊर्जा बढ़ती है जीवन शक्ति का विस्तार होता है और चेहरे पर चमक आ जाती है पृथ्वी मुद्रा को करते समय पद्मासन में बैठकर अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें और दोनों हाथों के अंगूठे और अनामिका के आगे के भाग को मिलाएं बाकी शेष उंगलियों सीधा रखें रोजाना कम से कम 10 से 15 मिनट तक यह पृथ्वी मुद्रा करनी चाहिए धीरे-धीरे इसकी अवधि बढ़ा सकते हैं मुद्रा या आसन को खाली पेट करना चाहिए कप संबंधित बीमारी वाले व्यक्ति को इस मुद्रा को अत्यधिक समय तक नहीं करना चाहिए
06:37

स्वस्तिकासन आपके शरीर को करता है रोगों से मुक्त

रामजी पांडे

स्वस्तिकासन एक ऐसा आसन है जो हमारे शरीर के सभी रोगों से हमें मुक्त करता है यह आसन हमारी एकाग्रता के लिए भी श्रेष्ठ माना गया है इस आसन को करने में घुटने और जांघ के बीच दोनों पैरों के तलवे को लगाया जाता है और गर्दन छाती तथा रीढ़ को सीधा रखा जाता है आराम से सुखासन में बैठकर सहज स्वास के साथ दाएं पैर को मोड़कर बाएं घुटने के बीच और बाएं पैर को मोड़कर दाएं घुटने के बीच रखकर इस प्रकार दोनों पैरों के पंजे घुटनों के अंदर चले जाएं अब दोनों हाथों की तर्जनी और अंगूठे के शीर्ष को मिलाकर ज्ञान मुद्रा बनाएं मध्यमा अनामिका और कनिष्ठा अंगुलियों को सीधा रखें और हथेली को घुटनों पर टिका कर घुटनों को जमीन से सटाकर रखें अब अपनी नजर नाक के अगले हिस्से पर प्रेषित करें कुछ पल बाद सांस भरकर रोक ले इस अवस्था में यथाशक्ति रुकने के बाद सांस धीरे-धीरे छोड़ते हुए पुरवा अवस्था में आ जाएं यह लगभग 20 मिनट तक करें और बिल्कुल ना करें।