Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

Monday, 20 January 2020

07:24

विश्व ब्राह्मण महापरिषद के सहयोग से दर्जनों दिव्यांगों का विवाह संपन्न




*जांजगीर। क्षत्तीसगढ़।*

विश्व ब्राह्मण माह परिषद के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार शर्मा के अथक प्रयासों से 13 जोड़े दिव्यांगों का सामूहिक विवाह आज दिनांक 19 जनवरी 2020 को श्री जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला सक्ति जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ।
  श्री शर्मा  के प्रयास से शासन द्वारा प्रत्येक दिव्यांग जोड़े को 2-2 लाख रूपए कुल 2600000 रुपए शासन से प्रोत्साहित राशि दिलाने हेतु संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण द्वारा माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से निर्देश पर दिलवाया और प्रोत्साहन राशि की घोषणा अधिकारी द्वारा की गयीं।
 उक्त राशि दिव्यांग नवविवाहित जोड़ों के खातों में सीधे शासन द्वारा भेज दी जाएगी।
 उपरोक्त कार्यक्रम में श्री शर्मा के सहयोगी गण श्री गोविंदराम कथूरिया अध्यक्ष जन सेवा समिति शक्ति आनंद अग्रवाल अग्रवाल महासभा शक्ति अजय अग्रवाल सोहन लाल अग्रवाल एवं नगर वासियों सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर के महिला मंडल का भरपूर सहयोग रहा ।

Monday, 2 December 2019

19:51

नव गई समिति में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ


*पप्पू जायसवाल,क्षत्तीसगढ़*

 सूरजपुर जिले के चांदनी क्षेत्र बिहारपुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नवगई* में धान खरिदी का शुभारंभ किया गया।जिसका मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहारपुर के अध्यक्ष मंदेश गुर्जर ने किया। उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि किसान अफवाह में भ्रमित न हो उनका एक एक धान किया गया वादा के अनुसार उनका धान खरिदी किया जावेगा। समर्थन मूल्य के अलावा जो 2500 प्रति क्विंटल की दर से ही खरिदी किया जा रहा है इसके अंतर की जो राशि है उसके लिए राज्य सरकार एक  समिति बनाई है जो उस समिति के तहत किसानों को बोनस राशि के तहत कुछ महिने बाद प्रदान किया जावेगा। इस शुभारंभ के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहारपुर के उपाध्यक्ष अगस्त राम शर्मा ,  युवा कांग्रेस जिला सचिव जगन्नाथ सोनी , हजारी लाल गुप्ता, भैया लाल गुप्ता,  धर्मजीत सिंह , सदानंद यादव  प्रेम लाल जायसवाल नोडल अधिकारी समीर तिर्की एवं सहायक खाद्य अधिकारी , ग्रा० कृषि विस्तार अधिकारी  सोसायटी प्रबंधक रामबहादुर जायसवाल , सहायक प्रबंधक मदन गुर्जर, लालता जायसवाल, शिवचरन कुशवाहा एवं क्षेत्र के किसान सीताराम बैश, रामनाथ पाठक, विजेंद्र,  रामकुमार ने अपना धान विक्रय के लिए लाया गया तथा संपन्न हुआ।

Thursday, 14 November 2019

07:45

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेड्रेशन सूरजपुर ने कलेक्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन




सूरजपुर- *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सूरजपुर* के जिला प्रतिनिधिमंडल ने आदरणीय कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय सूरजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए जिले के अंतर्गत सहायक शिक्षकlb संवर्ग की प्रमुख समस्याओं जैसे संविलियन से पूर्व का लंबित एरियर प्रदाय करने,सी पी एस खाते की जानकारी प्रदान करते हुए बैंक पासबुक जारी कराने साथ ही प्रत्येक माह जिले के समस्त ब्लॉकों में परामर्शदात्री की बैठक अनिवार्य रूप से कराने आदि के सम्बन्ध में चर्चा कर अविलम्ब मांग पूर्ण करने की मांग किया गया।।



ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से *प्रांतीय महिला सदस्य-श्रीमती सुनीता राजवाड़े,जिलाध्यक्ष विजय साहू,जिला संयोजक-निर्मल भट्टाचार्य,जिला सचिव- महेंद्र राजवाड़े,जिला सह सचिव-रविशंकर पाण्डेय,सह संयोजक- रमेश गुप्ता,मी.प्र. राकेश कुमार,जिला कार्य0 सदस्य विश्वनाथ , संजय जायसवाल  राम किशुन राजवाड़े* व् अन्य शिक्षक साथी गण उपस्थित रहे।।

Sunday, 3 November 2019

17:27

लाखों की हेराफेरी करने वाले सेंट्रल बैंक के मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार




पप्पू जायसवाल /सूरजपुर/क्षत्तीसगढ़ गत् 19 अक्टूबर को रामानुजनगर निवासी राधेश्याम सिंह ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुद्रा लोन प्राप्त करने हेतु सेन्ट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक गुप्ता को फार्म भरकर दिया था व लोन स्वीकृत होने के संबंध में पूछने पर आलोक गुप्ता द्वारा टाल-मटोल कर लोन स्वीकृत नहीं हुई है कहते रहा। 01 मार्च 2019 को राधेश्याम का मुद्रा लोन स्वीकृत कर उसी दिन लोन की रकम अली अहमद, करन सिंह, अकबर एवं मनोज पात्रे एवं 02 मार्च 2019 को धन सिंह के खाते में हस्तान्तरण करके रूपया गबन करने के आधार पर थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 156/19 धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120बी भा.द.सं. का मामला पंजीबद्व किया गया। इसी प्रकार रामानुजनगर निवासी डाॅक्टर दिनेश विश्वकर्मा के द्वारा 19 अक्टूबर को लिखित रिपोर्ट दिया कि इसे 20 लाख रूपये होम लोन स्वीकृत किया गया था जिसमें से 5 लाख रूपये इसी वर्ष 27 मई को राजेश शंकर दास के खाता में डेबिट करते हुए उसी दिन मिथलेश कुशवाहा ग्राम बरहोल के लोन को जमा किया गया है की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 157/19 धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120बी भा.द.सं. का मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की 2 टीमों को सौंपी थी जांच का जिम्मा…
बैंक के ग्राहकों के साथ बैंक प्रबंधन द्वारा होम लोन एवं मुद्रा लोन की राशि स्वीकृत कर उस राशि को दूसरों के खाते में हस्तान्तरण कर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने तत्परता बरतते हुए पुलिस टीम को जांच सतर्कता के साथ बारीकी से करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए और एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में पुलिस की 2 टीमें गठित किया।
जांच हेतु गठित पुलिस टीम के द्वारा अपराध क्रमांक 156/19 के आरोपी ग्राम मदनपुर थाना जयनगर निवासी बैंक के लिपिक अभिषेक मण्डल पिता जयबंधु मण्डल को विगत् 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा था। प्रकरण के तत्कालीन शाखा प्रबंधक आलोक गुप्ता व अन्य आरोपियों के फरार रहने पर पुलिस अधीक्षक ने इन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने प्रकरण के मुख्य आरोपी ग्राम जक्कनपुर, थाना गर्दनीबाग, थाना पटना निवासी आलोक गुप्ता पिता स्व. अजय कुमार गुप्ता की पतासाजी कर गढ़वा झारखण्ड से पकड़ा एवं पूछताछ के बाद विधिवत् गिरफ्तार किया है। मामले के मुख्य आरोपी शाखा प्रबंधक को भगाने में सहयोग करने पर पुलिस ने आलोक शुक्ला एवं रफीक खान को भी गिरफ्तार किया है।
प्रकरण के मुख्य आरोपी ने बताया कि अपने परिचितों को लाभ पहुंचाने के लिए बैंक के कर्मचारियों को अपने साथ मिलाकर उनका पासवर्ड व आईडी के माध्यम से खाता धारक के पैसा को किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रान्सफर कर लाभ पहुंचाता था। कई अन्य लोगों के द्वारा बैंक से रूपया आहरण कर लिए जाने के संबंध में आवेदन दी गई है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस के द्वारा किए गए तत्परतापूर्वक कार्यवाही से खाता धारकों सहित आमजनों ने काफी सराहना की है।

बिना जानकारी के 56 लाख 37 हजार 886 रूपये निकालने 15 लोगों ने दी आवेदन। पंजीबद्व दोनों मामले की जानकारी प्रकाश में आने के बाद 15 खाता धारकों ने अपने बैंक खाता से बिना जानकारी के पैसा आहरित करने संबंधी पुलिस को आवेदन दिए है। पुलिस ने इन खाता धारकों की जानकारी अविलम्ब उपलब्ध कराने बैंक प्रबंधन को निर्देशित किया है साथ ही पुलिस मामले पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है जिन लोगों की भी संलिप्तता पाई जाएगी उनके विरूद्व सुसंगत धाराओं के तहत् कार्यवाही की जाएगी।
इन लोगों ने दी बिना जानकारी के पैसा आहरित संबंधी करने आवेदन…
1. गुलाब स्वयं सहायता समूल शिवपुर के द्वारा 1 लाख 90 हजार रूपये बैंक द्वारा बिना समूह के जानकारी के आहरित करने।
2. नारी सबल स्वयं सहायता समूल शिवपुर के द्वारा 3 लाख 45 हजार रूपये
3. गुलशन स्वयं सहायता सकूल शिवपुर के द्वारा 2 लाख 63 हजार 386 रूपये।
4. जयलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह तिवरागुड़ी के द्वारा 1 लाख रूपये।
5. हंशवाहिनी स्वयं सहायता समूल भुवनेश्वरपुर के द्वारा 2 लाख 40 हजार रूपये।
6. राजेश शंकर दास रामानुजनगर द्वारा 9 लाख रूपये।
7. रोशन लाल राजवाड़े ग्राम कृष्णपुर द्वारा 3 लाख 45 हजार रूपये।
8. जय सिंह ग्राम कृष्णपुर द्वारा 3 लाख 66 हजार 5 सौ रूपये।
9. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बद्रिकाआश्रम के प्रधान पाठक द्वारा 16 हजार रूपये।
10. बसंती साहू ग्राम द्वारिकापुर द्वारा 1 लाख रूपये।
11. भानूमति शुक्ला ग्राम पतरापाली द्वारा 23 लाख रूपये।
12. विवेक साहू पिता प्रवीण साहू द्वारा 1 लाख 50 हजार रूपये।
13. राकेश प्रसाद शुक्ला ग्राम रामानुजनगर द्वारा 2 लाख 50 हजार रूपये।
14. इन्द्रकुंवर राजवाड़े रामानुजनगर द्वारा 22 हजार रूपये।
15 शालू उपाध्याय रामानुजनगर द्वारा 50 हजार रूपये।
जांच में शामिल रहे ये पुलिस अधिकारी-कर्मचारी…
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एसआई बी.डी.यादव, चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, एएसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव, आरक्षक युवराज यादव, मोहम्मद अकर, अमलेश्वर कुमार, वेदप्रकाश राजवाड़े, संतोष ठाकुर, गणेश सिंह एवं संजय सिंह सक्रिय रहे।

Saturday, 2 November 2019

19:10

चांदनी क्षेत्र बिहार पुर में सूर्य उपासना का महापर्व धूमधाम से मनाया गया



*सूरजपुर।क्षत्तीसगढ़*

 सूरजपुर जिले के चांदनी क्षेत्र बिहार पुर के  शिव मंदिर तालाव घाट में सूर्यपासना का महापर्व  छठ बैन्ड बाजा के साथ धुम धाम के मनाया गया।  क्षेत्र में व्रती महिलाओं ने खीर भोजन के साथ छठ व्रत किया गया। सूर्यपासना छट को देखने के लिए खूब दूर दराज से लोग आए तथा काफी भीड़ उमड़ा तथा जहां शिवमंदिर का मंदिर भी है जिसको सजा कर अच्छा बनाए है वहीं पर रात रुक करके व्रत महिलाओं छठी मैया की गीत व भजन को गाते हुए रात भर जगराता किए। तथा सुबह तालाब में जाकर सूर्य देवता को नमस्कार करते अपने कठिन व्रत छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त करते समापन किए।  सूर्य देवता को अर्ध देने छठ घाट पर पूजन किया गया तथा मिष्ठान्न के साथ खीर भोजन पकवान बनाकर रख कर ले आए। टोकरी में नारियल फल फूल व गन्ना लेकर छठी मैया को चडा़कर अपने पती व परिवार को सुख शांति एवं समृद्धि प्रदान के लिए खूब आशीर्वाद  की कामना किया। इस क्षेत्र में पहले बहुत कम मात्रा में लोग मनाते थे जो अब दिन पर दिन चर्चित होते जा रहा है हर साल की भाँति इस साल बाजा के साथ खूब धुम धाम के साथ मनाया गया। जिसे इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीणों ने उमड़ पड़ा। चांदनी चौक बिहार पुर में

Tuesday, 29 October 2019

20:42

चांदनी बिहार पुर में हाथियों के झुंड के घुस आने से इलाके में दहशत का माहौल


छत्तीसगढ़  चांदनी बिहारपुर क्षेत्र  खोड़ के केसर जमुवारी पारा के क्षेत्र में जंगली हाथियों के  घुस आने से  इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है  अभी शाम 7:00 बजे ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  गांव में अचानक जंगली हाथियों के घुस आने से गांव वाले दहशत  में है  ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह बेकाबू हाथी छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से आए है और सूरजपुर चांदनी बिहारपुर क्षेत्र उत्पात मचाने के बाद खोड के केसर में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है  हाथियों के उग्र रूप को देखकर दहशत में आए ग्रामीण घर छोड़ जंगल में सहारा लेने के लिए मजबूर हैं अजीब बात है कि किसान की धान की फसल जंगली हाथी किसानों के सामने बर्बाद कर रहे हैं और किसान मूकदर्शक बनकर तमाशा देखने को मजबूर हैं खबर लिखे जाने तक हाथियों का उत्पात जारी रहा

Monday, 21 October 2019

07:30

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कासंभागीय स्तरीय सम्मेलन संपन्न

 जायसवाल मीडिया प्रभारी
सम्मेलन में  सरगुजा संभाग के समस्त जिला/ब्लॉक/संकूल के पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल होकर सहायक शिक्षकों की प्रमुख 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में हुंकार भरी एवं आवश्यक रणनीति पर विचार किया गया। सुनीता राजवाड़े,जी को ब्लॉक  रामानुजनगर ,सूरजपुर जिले से विशेष आमंत्रित सदस्य का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

सम्मेलन में प्रांताध्यक्ष के द्वारा समस्त जिलाध्यक्षों को   नियुक्ति पत्र दिया गया साथ ही प्रदेश स्तर पर नव नियुक्त पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।।*
साथ ही श्री संदीप पाण्डेय जी को जिलाध्यक्ष सरगुजा नियुक्त किया गया एवं संभाग प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी श्री विशवास भगत जिलाध्यक्ष कोरिया को दी गई।।



सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रान्त सचिव सुखनंदन यादव,प्रांतीय सह सचिव अश्विनी कुर्रे, विधिक सलाहकार शिव सारथी, कौशल अवस्थी, उमा पाण्डेय,गायत्री साहू,व् अन्य प्रांतीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।।


आप सभी  संगठन के समस्त पदाधिकारीयों एवं उपस्थित शि क्षकों का हार्दिक आभार


विनीत--- जिलाध्यक्ष विजय साहू,जिला संयोजक निर्मल भट्टाचार्य,प्रदेश सह सचिव- शैलेष गुप्ता,जिला मिडिया प्रभारी आर के सेंकराज,जिला सह संयोजक-सचिदानंद दुबे,रविशंकर पाण्डेय,रमेश गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष ओड़गी रमेश गुप्ता, नागेंद्र यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष ईश्वर दयाल बैश,जिला सह मिडिया प्रभारी महेंद्र सिंह, जिला कार्य0 बुधराम सिंह,दीवान पैकरा,राजेश सिंह,हेमन्त यादव,सदर  राम डोंगरे,आर एस मरावी,  शिव प्रसाद राजवाड़े,महिपाल सिह,श्री राम राजवाड़े, भानुप्रताप सिंह,विश्वनाथ सिंह,श्रीमती चाँदनी कुजूर,सुनीता राजवाड़े व् अन्य फेडरेशन के सक्रीय शिक्षक साथीगण।।*
07:19

सूरजपुर मेंभारी वाहन बाईपास सड़क से करेंगी आवागमन प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा प्रतिबंध

Pappu Jaiswal 
 सूरजपुर 21 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला सूरजपुर अंतर्गत नगरीय क्षेत्र सूरजपुर में संघन आबादी व भीड़ होने से अम्बिकापुर-मनेन्द्रगढ़ मुख्य मार्ग एवं भैयाथान मार्ग नगर के मध्यभाग से गुजरने के कारण आये दिन दुर्घटना की संभावना एवं जमा की स्थिति बनी रहती है। जिसे देखते हुए नगर के बाहरी सीमा में दोनो तरफ बाई पास सड़क का निर्माण किया गया है। नगर की स्थिति को संतुलित बनाये रखने हेतु प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक नगर से गुजरने वाले भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाता है। उक्त समय अनुसार भारी वाहन बाईपास सड़क से आवागमन करेगी एवं नगर के भीतर समान खाली करने एवं लोड करने आने वाले वाहनों पर यह आदेश ( प्रतिबंध ) लागू नहीं होगा।
07:16

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की सेवा समाप्त


Pappu Jaiswal 
सूरजपुर – छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, रायपुर के नवीन नियुक्ति तिथि 25.जनवरी.2019 के तहत् शासन के नियुक्ति नियम निर्देश कंडिका क्रमांक-8.5 के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका बिना किसी सूचना के लगातार एक माह से अधिक अवधि तक अनुपस्थित रहती हैं तो परियोजना अधिकारी अनुपस्थिति के कारण पर पर्यवेक्षक से जाॅंच एवं प्रतिवेदन प्राप्त कर अंतिम अवसर दिये जाने प्रावधान है। सेक्टर -केशवनगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री पुजा गुप्ता आं0बा0 केन्द्र सतपता खुटनपारा-02, सेक्टर -विश्रामपुर शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिता सिंह आं0बा0 केन्द्र शिवाजी वार्ड क्र0-07 दिपेन्द्र पंडित लाईन विश्रामपुर,  आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती रिंकी सिंह आं0बा0 केन्द्र शिवाजी वार्ड गिरी लाईन विश्रामपुर,  आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती नकासो बाई आं0बा0 केन्द्र डिपार्टमेंटल कालोनी विश्रामपुर,  सेक्टर -विश्रामपुर ग्रामीण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनुराधा सिंह आं0बा0 केन्द शिवनंदनपुर तलवापारा-02,  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती महालक्ष्मी आं0बा0 केन्द्र शिवनंदनपुर गंवटियापारा-02,  आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती मानमती आं0बा0 केन्द्र शिवनंदनपुर गंवटियापारा-02,  आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती कमला आं0बा0 केन्द्र हर्राटिकरा जूनाढोंढ़ी,  सेक्टर -सूरजपुर शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कु0 सोनम मिश्रा आं0बा0 केन्द्र भगत सिंह वार्ड, क्र0-07, पुराना बाजारपारा सूरजपुऱ,  सेक्टर -सूरजपुर-02 आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती प्रियदर्शनी आं0बा0 केन्द्र पचिरा खालपारा,  उल्लेखित अुनसार आं0बा0 कार्यकर्ता लंबे समय से अनुपस्थित हैं। जिन्हे पर्यवेक्षकों के जाॅंच उपरान्त सुनवाई का अंतिम अवसर दिया गया था, संबंधितों के द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया, ना ही कार्य पर उपस्थित हुए। फलस्वरूप जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुमोदन उपरान्त कार्यकर्ता/सहायिकाओं की सेवा समाप्त की गई है।

Thursday, 17 October 2019

17:38

रेगुलेशन सूरजपुर की अहम बैठक आयोजित



पप्पू जायसवाल 

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडेरेशन~सूरजपुर का विकासखंड स्तरीय बैठक प्रतापपुर में जिलाध्यक्ष-विजय साहू,जिला संरक्षक-दिलीप सिंह,जिला संयोजक-निर्मल भट्टाचार्य के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।।
जिसमें  फेडरेशन ब्लॉक इकाई का गठन करते हुए
श्री देवचंद पण्डो को ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर नियुक्त किया गया ।।आगामी बैठक में फेडरेशन ब्लॉक इकाई प्रतापपुर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।।

बैठक में प्रमुख रूप से  फेडरेशन जिलाध्यक्ष विजय साहू,जिला संयोजक- निर्मल भट्टाचार्य, जिला संरक्षक-दिलीप सिंह,  ब्लॉक अध्यक्ष -देवचन्द पण्डो, महेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार भगत, चंद्रिका प्रसादआयाम, शिवमंगल गुप्ता,महावीर राम,अंजनी पहाड़ी, अजय कुमार कुशवाहा,कुलदीप टोप्पो, एवं अन्य फेडरेशन के सक्रीय साथीगण उपस्थित रहे।।
उक्ताशय की जानकारी संघ के जिला मिडिया प्रभारी राकेश  सिह ने दी।।

Wednesday, 16 October 2019

07:51

विभिन्न सामाजिक समस्याओं को लेकर एजुकेशन में सौंपा डीईओ को ज्ञापन




पप्पू जायसवाल


सूरजपुर- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन~ सूरजपुर के जिला प्रतिनिधिमंडल ने डी इ ओ सूरजपुर को सहायक शिक्षकों के जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें निम्न समस्याओं को पूरा करने की मांग की गयी ---
1)वर्ष 2006-07 में नियुक्त सहायक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जिला न्यायालय के आदेशानुसार संबंधित B E O -को प्राप्त करने निर्देशित किया गया था।परन्तु B E O-के द्वारा अब अप्राप्त होने के कारण सहायक शिक्षक lb को प्रतिमाह 10 से 12 हजार का आर्थिक नुकसान हो रहा है।

2) यह कि जिले के समस्त विकासखंड में परामर्शदात्री की बैठक को एक तिथि में अनिवार्यतः कराई जावे जिससे शिक्षकों  की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

3)यह कि जिले के समस्त विकासखंडों में लंबित एरियर्स ,अवकाश स्वीकृत कराने हेतु 10 से 15 प्रतिशत की मांग सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा की जाती है जिसमें भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है।तथा बिना चढ़ावा के कोई भी कार्य पूर्ण नही होती है।

आदि समस्याओं को नवपदस्थ डी इ ओ महोदय सूरजपुर को अवगत कराया गया साथ ही उक्त समस्याओं  पर शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई अन्यथा भविष्य में  संगठन को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।।

ज्ञापन सौंपने वालों में  प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विजय साहू,जिला संयोजक निर्मल भट्टाचार्य ,प्रांतीय सह सचिव शैलेश गुप्ता ,जिला मिडिया प्रभारी राकेश सेंकराज,जिला सह संयोजक रमेश गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।।

Monday, 7 October 2019

18:07

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो का मकान बारिश में गिरा दूसरों के घर में शरण लेने को मजबूर






पप्पू जायसवाल
बिहारपुर। क्षत्तीसगढ़ सूरजपुर जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के पेंडारी मैं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडों जनजाति को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर सरकार तमाम् तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। जिसके बाद भी ग्रामीण अंचलों में निवासरत बुनिय्यादी सुविधाओ से वंचित है। इसी कड़ी में एक पंडों परिवार का मकान 2 -3 अकटुबर के देर रात्रि ढह गया। घर के ढह जाने से पंडों परिवार दुसरो के घरों में रहने में आश्रय लेने को मजबूर हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक दूर वनांचल क्षेत्र ओड़गी विकाशखण्ड के ग्राम पेंडारी के पंडों पारा में निवासरत शिवरतन पंडों / पिता बिगन पंडों, अपने मिट्टी के कच्चे मकान के 3 कमरों  में अपने 2 छोटे -छोटे बच्चे व धर्म पत्नी के साथ हमेशा की तरह रहता था।

शिवरतन पंडों ने ' बताया कि उसके घर की हालत जर्जर थी किन्तु आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण अपने जर्जर मकान का मरम्मत नही करा पाया था, आगे बताया कि हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री आवास में उसका भी नाम आएगा और उसका जर्जर मकान की जगह अच्छे और पक्का मकान स्वयं का होगा, किंतु पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया जिसके कारण शिवरतन पंडों के पक्के मकान का सपना चूर हो गया। शिवरतन पंडों कच्चे के जर्जर मकान में में रहा था कि 2-3 अकटुबर को कुदरत ने कहर बरपाया और तेज बारिश के साथ आंधी आई और तीन कमरे का ढ़ह गया। मकान के ढ़हने से घर में रखे समान खराब हो गए, हालांकि मकान के ढहने से परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नही आई है। अब शिवरतन पंडों के पास कोई आसियान नही होने से दूसरों के घरों में आश्रय लेने को मजबूर है।

*इस सम्बंध में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन से' चर्चा करते हुए कहा कि आप के द्वारा जानकारी मिल रही है, तहसीलदार को संज्ञान में दिलवाकर व्यवस्था करवाते हैं।*

Saturday, 5 October 2019

19:39

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सूरजपुर की बैठक संपन्न निम्न बिंदुओं पर हुई चर्चा







छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सूरजपुर का जिला स्तरीय अहम बैठक जिला संयोजक निर्मल भट्टाचार्य एवम विजय साहू की अध्यक्षता में प्री मैट्रिक बालक छात्रावास सूरजपुर में संपन्न हुईबैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया--------*
1) पदोन्नति/उच्चतर वेतनमान/समयमान वेतन को आधार मानकर न्यायालय के निर्णय के अनुसार कार्यवाही पर चर्चा।

2)स्वयं के व्यय से डी एड/बी एड डिग्रीधारियों को 2 वेतन वृद्धि हेतु जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर शासन तक अपनी बात पहुचाना।।
3) प्रधान पाठक/प्राथमिक शाला /के पदों पर 100%पदोन्नति।
*4)उच्च पदों पर पदोन्नति हेतु शासन से मांग की राजपत्र में संशोधन करें।

*5)जिला के समस्त विकासखंडों में एक साथ दिन/तिथि/समय पर परामर्श दात्री की बैठक कराने पर चर्चा।

*6)संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर चर्चा जिले के अंतर्गत समस्त वर्ग 3 के साथीयों को स्वेक्षा से संघ की सदस्यता दिलाना।

*7)पूर्व  सेवाकाल की अर्थात सहायक शिक्षक पंचायत अवधि की सी पी एस राशि कटौती की जानकारी एवं संबंधित शिक्षकों के खाते में जमा कराने पर चर्चा।।

*8)प्रत्येक माह  संगठन का जिला स्तरीय बैठक आयोजन के संबंध में चर्चा।।

*9)संगठन की सदस्यता ग्रहण कर चुके शिक्षकों के साथ भविष्य में होने वाले अप्रिय घटनाओं/कठिनाईयों में संगठन का सदैव सहयोग मिलने पर चर्चा चाहे वह वित्तीय संकट/विभागीय कार्य में  संगठन पूरी तन्मयता व् तत्परता के साथ सहयोग करने आदि पर विस्तृत चर्चा किया गया।।

*बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विजय साहू,जिला संयोजक निर्मल भट्टाचार्य ,जिला सचिव महेंद्र राजवाड़े,जिला मिडिया प्रभारी राकेश कुमार सेंकराज,सह मिडिया प्रभारी महेंद्र सिंह,जिला सह संयोजक -रमेश गुप्ता,नागेश यादव,जिला मुख्य कार्यकारणी सदस्य - श्री चिंता मणि सिंह,बुधराम *सिंह,जगनारायण सिंह,गिरधारी सिंह,रामशुभग सिंह,बच्चा लाल चक्रधारी,महिपाल सिंह,विनोद साहू,दिनेश साहू,प्रभा शंकर,मनोज गुप्ता,विश्वनाथ सिंह आदि फेडरेशन के सक्रीय एवं कर्मठ पदाधिकारी  उपस्थित थे।।
19:30

सेंट्रल ई लाइब्रेरी बनी ग्रामीण अंचल के छात्रों के लिए वरदान






क्षत्तीसगढ़ सूरजपुर। शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के पहल पर 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के दिन शा.कन्याउ.मा.विद्यालय सूरजपुर में शिक्षा क्षेत्र में भी दुरस्त अंचल स्थित ग्रामीण क्षेत्र के अध्ययनरत् बच्चों को शिक्षा का उचित लाभ देने के उद्देश्य से सक्षम सूरजपुर के अंतर्गत ई-लाईब्रेरी का शुभारंभ किया गया था। उसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त होना प्रारंभ हो गया है, बता दें कि ई-लाईब्रेरी में 34505 पुस्तकों को आॅनलाईन दर्ज कर लिया गया है, 846 बच्चे पंजीकृत हुए हैं और 122 स्कूलों से संचालित विद्यालय की पुस्तकालय को आॅनलाईन कर दर्ज किया गया है।
दुरस्त अंचल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालय विकासखंड ओड़गी, भैयाथान, प्रतापपुर, प्रेमनगर जैसे अन्य स्कूल के 320 छात्र-छात्राओं को ई-लाईब्रेरी के द्वारा पुस्तक प्रदान किया गया है, ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययन् करने वाले श्री विष्णु राजवाडे़, श्री ओंकार शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र ने ई-लाईब्रेरी से प्राप्त सुविधा के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि ई-लाईब्रेरी के खुलने से पढ़ाई करने में मदद एवं सहायता प्राप्त हो रही है। क्योंकि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अध्ययन सामग्री खरीद नहीं पाते थे, ई-लाईब्रेरी प्रारंभ होने से हमारे लिए बहुत सहारा साबित हुआ है। अध्ययनरत छात्रों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि इससे समय का बचत हो जाता है क्योंकि पुस्तक खारीदने के लिए अलग से समय निकालना पड़ता था लेकिन अब उस समय में अध्ययन कर लेते हैं। इस तरह ई-लाईबे्ररी के प्रारंभ होने से निर्धन वर्ग के छात्रों के लिए वरदान एवं सहारा साबित हो रहा है।
इस तारतम्य में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के अथक प्रयास से सक्षम सूरजपुर बनाने के लिए कलेक्टोरेट परिसर में पुस्तक दान-महाअभियान प्रारंभ किया गया है, कलेक्टर स्वयं पुस्तक दान कर विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुस्तक दान करने कहा और आज तक 113 पुस्तके, पुस्तक दान के माध्यम से प्राप्त हुए हैं जिसमें उपन्यास, कहानी, इतिहास, प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तके ग्रामर, सामान्य ज्ञान, पाठ्य पुस्तके जैसे अन्य पुस्तके प्राप्त हो रहे है जिसे ई-लाईबे्ररी उपलब्ध कराया गया है। जिसे ग्रामीण अंचल क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चे भी शहरी बच्चों की तरह लाभ ले रहे हैं।
17:59

गुरु घासीदास नेशनल पार्क महुली में मनाया गया वन्य प्राणी सप्ताह



सूरजपुर। छत्तीसगढ़।

 जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के महूली में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन प्राणी दिवस मनाया गया वही महूली कार्यालय गुरु घासीदास नेशनल पार्क रेज महुली के कर्मचारी  द्वारा रैली निकालकर एवं हाई स्कूल महुली में बच्चों द्वारा चित्रकला एवं वन्य प्राणी पर कविता निबंध   एवं चित्रकला रंगोली पेंटिंग प्रतियोगिता  पुरस्कार वितरण किया जाएगा
  2अक्टुबर से 8अक्टुबर तक वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस दौरान महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के कार्यक्रम प्रायोजित किया गया है। जिसमें छात्र छात्रायें भाग ले रहें हैं।       

    2अक्टुबर चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता 3अक्टुबर निबंध प्रतियोगिता 4अक्टुबर वाद-विवाद प्रतियोगिता 5 अक्टूबर क्वीज प्रतियोगिता 7अक्टुबर वन्यप्राणीयों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता (केवल छात्राओं के लिए) 8अक्टुबर स्वयं के द्वारा खींची गई वन्य प्राणी की फोटो प्रदर्शनी एवं 9 अक्टूबर को समापन एंव पुरस्कार वितरण है।

Wednesday, 2 October 2019

02:57

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मनाया गवाह 150 वहां जन्म दिवस






पप्पू जायसवाल
छत्तीसगढ़  के सूरजपुर जिले के चाँदनी क्षेत्र बिहारपुर में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार पर चाँदनी बिहारपुर* में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर फुल चडा़कर तथा अगबत्ती जलाकर जन्मदिन मनाया गया ।गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869  को पोरबंदर गुजरात में हुआ है । गाँधी का पुरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है। गाँधी जी के पिता का नाम करमचंद उत्तमचंद गांधी था तथा माता का नाम कस्तुरबा गांधी था। और वो पोरबंदर के दीवान थे। 1906 में ट्रांसवाल एशियाटिक रजिस्ट्रेशन एक्ट के खिलाफ पहला सत्याग्रह अभियान चलाया। 1920 में वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और 26 जनवरी 1930 को ब्रिटिश हुकूमत से भारत की आजादी का ऐलान किया। इसके बाद 1917 में उन्होंने चंपारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन जैसे कई आदोंलन चलाए। इन आंदोलनों की वजह से ही भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिली। यहां पढ़ें गांधी जी द्वारा चलाए गए ये आंदोलन: 

चंपारण सत्याग्रह : बिहार के चंपारण महात्मा गांधी के नेतृत्व में यह पहला सत्याग्रह था। 1917 में बिहार के चंपारण पहुंचकर खाद्यान के बजाय नील एवं अन्य नकदी फसलों की खेती के लिए बाध्य किए जाने वाले किसानों के समर्थन में सत्याग्रह किया।
दलित आंदोलन : 1932 में गांधी जी ने अखिल भारतीय छुआछूत विरोधी लीग की स्थापना की और इसके बाद 8 मई 1933 से छुआछूत विरोधी आंदोलन की शुरुआत की। ‘हरिजन’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन करते हुए हरिजन आंदोलन में मदद के लिए 21 दिन का उपवास किया।

भारत छोड़ो आंदोलन :  ब्रिटिश शासन के खिलाफ़यह गांधी जी का तीसरा बड़ा आंदोलन था। 8 अगस्त 1942 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बंबई सत्र में ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का नारा दिया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर में जाकर मरिजों को फल वितरण किया गया। इस मौके में  ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहारपुर के अध्यक्ष मंदेश गुर्जर, युवा कांग्रेस के जिला सचिव जगनाथ सोनी, सेवा दल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बेचूराम बैस, युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलेश यादव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अगस्त राम शर्मा, लालू जायसवाल, कमेटी के कोषाध्यक्ष हजारी लाल गुप्ता, भैयालाल गुप्ता, रमेश गुप्ता उपस्थित रहे।