Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

नोएड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नोएड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 20 दिसंबर 2020

12:19 am

नोएड़ा के सेक्टर 18 में कार सवार बदमाशों ने इंस्पेक्टर की पिस्टल लूटी tap news

साइबर अपराध के मामले की जांच के सिलसिले में नोएडा आए एक सब इंस्पेक्टर से विवाद के बाद कार सवार युवक उसकी सर्विस पिस्टल छीनकर फरार हो गए। नोएडा के सबसे पॉश बाज़ार सेक्टर-18 में दिनदहाड़े में हुई वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। 

सेक्टर-18 में स्थित इसी आईसीआईसीआई बैंक के सामने हुई वारदात में जबलपुर, मध्य प्रदेश के स्टेट साइबर सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर राशिद खान की सर्विस पिस्टल छीनकर फरार हो गए। डीसीपी नोएडा ज़ोन  राजेश एस ने बताया कि मध्य प्रदेश के स्टेट साइबर सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर राशिद खान और पंकज साहू साइबर अपराध के मामले की जांच के सिलसिले में नोएडा आए थे। उन्हें सेक्टर-18 स्थित एक निजी बैंक से डिटेल लेनी थी। दोनों सब इंस्पेक्टर सादी वर्दी में दोपहर करीब एक बजे सेक्टर-18 स्थित बैंक के पास तक पहुंचे थे। डीसीपी नोएडा राजेश एस का कहना है कि इसी दौरान  कार से कुछ युवक वहां पहुंचे। कार सवार लड़की छेड़ने की बात कह, दोनों सब इंस्पेक्टर से उलझ गए। मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर राशिद ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाली। जिसे कार सवार बदमाश सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनकर फरार हो गए। 


डीसीपी ने बताया कि कार सवार बदमाशों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे पुलिस आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
कार नंबर के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार सवार युवक कौन थे, अब तक इस संबंध में कुछ पता नहीं लग सका है। हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। कार सवारों के पकड़े जाने पर पूरा मामला सामने आ सकेगा। साथ ही पुलिस इस बात पीड़ित सब इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है, कि वे किस मामले कि जांच कर रहे है और इस संबंध उन्होने संबधित थाने को सूचना क्यों नहीं दी थी।
Vikram

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

5:48 pm

कांग्रेसी नेता का नोएडा में हुआ भव्य स्वागत tap news india

आज.दिनाँक.19.12.2020 को महानगर काँग्रेस कमेटी के महासचिव यतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अब्बाशी दोनों नेताओं फूल मालाओं पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया,मुख्यरूप से उपस्थित महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा है कि कर्मठ नेताओ का प्रदेश में जिमेदारी देकर कार्यकर्ता का सम्मान बढ़ाया है,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि नोएडा काँग्रेस के दोनों नेता जमीनी स्तर से जुड़े होये है अल्पसंख्यक विभाग को मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तर पर जिमेदारी दी गईं है कार्यकर्ताओ को जोड़ने का संकल्प लिया है,इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,जिला चैयरमेन अल्पसंख्यक दानिस सेफी,महानगर चैयरमेन गुड्डू खान,उपाध्यक्ष सिमा,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा,महासचिव यतेन्द्र शर्मा,महासचिव दया शंकर पाण्डेय,सेवादल के नेता फईम अहमद,सलमान,नदीम भाटी,मुकेश शुक्ला,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

8:18 pm

किसान विरोधी कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर चल रहे किसान आंदोलन में सीटू कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडे/नोएडा, किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर देश भर में चल रहे किसान आन्दोलन के 22 वें दिन शुक्रवार 18 दिसंबर 2020 को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू नेता भरत डेंजर, भीखू प्रसाद के नेतृत्व में सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के वरिष्ठ नेता डीपी सिंह, चंद्रपाल सिंह, मेघराज सोलंकी सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि ये काले कानून किसानों के हित में कतई भी नहीं है। इन तीनों कानूनों को उदारीकरण की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने किसानों पर हमला किया है। सरकार को किसानों की और आम जनता की समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है, वह सब कुछ देशी-विदेशी पूंजीपतियों और धन्ना सेठों की मदद करना चाहती है उनके मुनाफे को बढ़ाना चाहती है, इसी मंशा से यह किसान विरोधी कानून लाए गए हैं। यह तीनों कानून किसानों से उनकी आजादी छीन लेना चाहते हैं, उनको पूंजीपतियों का गुलाम बना देना चाहते हैं। ये कानून पूंजीपतियों के रास्ते में आने वाली सारी अड़चनों को खत्म कर देना चाहते हैं और पूरे देश में उन्हें मुनाफा कमाने और जनता को लूटने का मौका देते हैं, दूसरे अभी तक भंडारण की सीमा को खत्म करके पूंजीपतियों को मौका देते हैं कि वह चाहे जितने अनाज की जमाखोरी कर सकते हैं ताकि समय आने पर भरपूर मुनाफा कमा सकें और तीसरे यह कानून किसान से उसकी आजादी छीन लेना चाहते हैं कि वह अपनी पसंद का पसंद की फसल पैदा न कर सके। अब उनको पूंजीपतियों के कहने पर फसल उगानी होगी और इस तरह से  किसानों को पूरी तरह से देशी विदेशी पूंजी पतियों के रहमों करम पर छोड़ दिया गया है। चौथे सरकार किसानों को सरकारी अमले एसडीएम और डीएम के हवाले कर देना चाहते हैं और उनके लिए सिविल कोर्ट के सारे दरवाजे बंद कर देना चाहते हैं इन कानून के लागू होने से किसान सिविल कोर्ट में नहीं जा सकते बल्कि उन्हें सरकारी अधिकारियों के रहमों करम पर जीना होगा।इस तरह हम देखते हैं कि ये तीनों कानून पूर्ण रूप से किसानों के, जनता के, मेहनतकशों के खिलाफ हैं उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग को नहीं मानेगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि किसानों की लड़ाई में मजदूर/ मेहनतकश आवाम किसानों के साथ है।

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

8:42 am

स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का अब दिखने लगा है असर 24 घंटे में 39 संक्रमित, 89 ने कोविड को हराया tap news


गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का  अब असर दिखने लगा है जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी है। बुधवार को कोरोनाकाल के साढ़े छह माह बाद सबसे कम 39 नए संक्रमित मिले। वहीं बीते 24 घंटे में 89 संक्रमितों ने संक्रमण को मात देकर घर वापसी की। जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24,308 हो गया है। इनमें 763 सक्रिय है। इनमें 474 का संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष अस्पतालों में भर्ती हैं। जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 86 लोग दम तोड़ चुके हैं। 

गौतमबुद्ध नगर के सर्विलांस आफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार की शाम तक बीते 24 घंटे में 39 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24,305 हो गया है। जबकि 89 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 23,459 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 86 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 763 लोगों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 474 का संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष अस्पतालों में भर्ती हैं।

जिले में पहला कोरोना संक्रमित आठ मार्च को मिला था। मार्च से मई तक 50 से कम संक्रमित मिले, लेकिन जून में संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो गई। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता चला गया। मौत के मामले भी बढ़ने लगे। अब तक 86 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। विभाग की ओर से संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बार्डर व सार्वजनिक स्थानों पर रैंडम सैंपलिग और सेक्टर, सोसायटियों में कोरोना जांच से संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।
विक्रम

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

7:49 pm

NOIDAपुलिस मुठभेड़ में 5 बदमाश घायल चोरी की भैंस तमंचा और चोरी की वैन बरामद

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और पशु चोरों के बीच थाना रबूपुरा क्षेत्र स्थित फलैदा कट पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पाँच बदमाश घायल हो गया। घायल  बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है। इनके कब्जे से पांच तमंचे, ढेर सारी कारतूस और लगभग 50 हज़ार नगदी, हरियाणा से चोरी इको वैन  और वैन में से चोरी की भैंस बरामद हुई है।

पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को इलाज के अस्पताल ले जाती हुई पुलिस पीसीआर, घायल बदमाश की पहचान महेंद्र, जुगनू, साबू, फिरोज, इस्तकार के रूप में हुई हैडीसीपी ज़ोन 3 राजेश कुमार सिंह के अनुसार थाना रबूपुरा क्षेत्र के चक्र बैरमपुर क्षेत्र से शाम को एक भैंस चोरी हुई थी, जिसकी सूचना पीड़ित 112 नंबर पर की थी।  सूचना मिलने पर थाना रबूपुरा की पुलिस सक्रिय हो गई थी और जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई थी। इस चेकिंग के दौरान एक इको वैन को जांच के लिए रोका, तो उस पर सवार बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए वैन छोड़ कर भागने लगे। पुलिस टीम  की जवाबी कार्रवाही पाँच बदमाश पैर पर गोली लगी घायल हो गए, पुलिस ने पंचो बदमाशो इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
   

डीसीपी ने बताया की इनके कब्जे से पांच तमंचे, ढेर सारी कारतूस और लगभग 50 हज़ार नगदी, हरियाणा से चोरी इको वैन  और वैन में से चोरी की भैंस बरामद हुई है। ये शातिर किस्म के बदमाश है इन पर 15 मुकदमे, लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर, अलग अलग राज्यो के जिलो में से ही पहले से दर्ज है। कुछ दिन पूर्व में थाना जेवर क्षेत्र  तीन बड़ी कीमती भैंसे से चुराई थी।  उन्होंने पूछताछ में बताया कि बुलंदशहर, अलीगढ़, पलवल, गौतम बुध नगर  कई भैंसो की चोरी की है। 
विक्रम
7:46 pm

लीजबैक घोटाले की जांच के लिए बनी रिपोर्ट पर लामबंद हुए किसान बड़े आंदोलन की तैयारी

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में हुए लीजबैक घोटाले की जांच के लिए शासन के आदेश पर बनी 8 सदस्यीय एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद किसानो का गुस्सा उबल पड़ा है और  रिपोर्ट के खिलाफ किसान लामबंद होने लगे हैं।  किसान सेवा संघर्ष समिति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि सरकार और विकास प्राधिकरण के अधिकारी पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रहे हैं किसानों ने अपनी जमीन शहर को बसाने के लिए दी लेकिन किसानों के हितों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जो किसानों के साथ एक धोखा है।  


किसान सेवा संघर्ष समिति की प्रवक्ता मनवीर भाटी ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एसआईटी रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिलने पर जब हम ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी केके गुप्ता से मिले और उन्हें उनसे एसआईटी की रिपोर्ट मांगी तो उन्होंने जवाब दिया कि रिपोर्ट के पास नहीं आई है।  इसके बाद हमने शासन से जानकारी हासिल की तो पता चला कि रिपोर्ट मिल चुकी है और विकास प्राधिकरण को भेजा जा चुका है।  मनवीर भाटी ने कहा कि जानकारी यह मिली है कि बाहरी पूंजीपति व्यक्तियों को की आबादी को शासन ने हरी झंडी दे दी है जबकि ग्रेटर नोएडा मूल के किसानों की आबादी के साथ उनको मिल चुके 6% प्लॉट को भी खत्म करने की सिफारिश की गई है। 
बाइट : मानवीर भाटी, प्रवक्ता, किसान सेवा संघर्ष समिति
बाइट : राजेन्द्र प्रधान,गाँव मायचा 

मनवीर भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआईटी की जांच की रिपोर्ट और सिफारिशों को सार्वजनिक किया और कहां की ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण किसानों के साथ धोखाधड़ी करने और उनके हितों के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहा है।  किसानों ने कहा कि 10 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने अपने परिवारों की सामाजिक सुरक्षा हासिल की थी इसे विकास प्राधिकरण ने तबाह कर दिया है इसके खिलाफ किसान एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। घोड़ी बछेड़ा के प्रधान सूबेदार रमेश रावत का कहना है कि एसआईटी की रिपोर्ट की कॉपी हम हर गांव में भेज रहे हैं अगले 3 दिन तक वे अपने गांव में पंचायत करके 20 तारीख को हम समस्त गांव के प्रतिनिधियों की एक महापंचायत करेंगे उसके बाद अगली रणनीति की घोषणा की जाएगी। 
विक्रम

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

2:22 pm

धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार 24 घंटे में 89 संक्रमित एक की मौत 111 डिस्चार्ज


नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का असर अब दिखने लगा है। कोरोना की रफ्तार अब काबू में आने लगी है। सोमवार को बीते 24 घंटे में सिर्फ 89 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 111 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। इस बीच, कोविड-19 ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। इस तरह जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 86 लोग दम तोड़ चुके हैं। 

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24180 हो गई है। जिले में 23 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 89 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की।
जिले में अब भी 829 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 111  मरीज स्वस्थ हुए। संक्रमण से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मरीजों को पहले से भी मधुमेह, हाइपरटेंशन सहित अन्य बीमारियां थीं। कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट करीब 96 प्रतिशत है। होम आइसोशन और अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगभग 50-50 प्रतिशत है। 

एक महीने पहले तक अस्प्तालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या अधिक थी। कोविड अस्पतालों में ज्यादातर गंभीर मरीज भर्ती हैं। जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि यह संख्या दिवाली के बाद से काफी कम हैं। दिवाली के दौरान मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था। सेक्टर-39 स्थित सरकारी कोविड अस्पताल में ही 100 से अधिक मरीज भर्ती थे। जो अब 70 से भी कम रह गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शारदा अस्पताल में भी पिछले दो सप्ताह के मुकाबले मरीजों की संख्या में कमी आई है।
विक्रम

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

6:42 pm

मजदूर- किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ ट्रेड यूनियनें 26 नवंबर 2020 को करेंगी देशव्यापी हड़ताल- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, मजदूर, कर्मचारी- किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग पर देश के 10 श्रमिक संगठनों एवं कर्मचारी फेडरेशन ने 26 नवंबर 2020 को देशव्यापी आम हड़ताल/ चक्का जाम का ऐलान कर दिया है। उक्त हड़ताल को गौतम बुध नगर में सफल बनाने के लिए सोमवार 20 अक्टूबर 2020 को सीटू कार्यालय सेक्टर 8 नोएडा पर इंटक नेता डॉक्टर के पी ओझा, संतोष तिवारी, एटक नेता मोहम्मद नईम, एचएमएस नेता आरपी सिंह चौहान, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, मदन प्रसाद, यूटीयूसी नेता सुभाष आदि नेताओं की बैठक हुई।
 बैठक में 26 नवंबर 2020 को देशव्यापी हड़ताल को गौतम बुध नगर में सफल बनाने की रणनीति व योजना तय की गई बैठक में हड़ताल के प्रचार प्रसार के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया जिसके तहत जिला स्तर पर 1 नवंबर 2020 को संयुक्त कन्वेंशन सेक्टर 3 नोएडा पार्क में 11:00 बजे किया जाएगा।  3 नवंबर 2020 को श्रम कार्यालय सेक्टर 3 नोएडा पर प्रदर्शन कर हड़ताल नोटिस शासन प्रशासन को भेजा जाएगा।  4 नवंबर से 20 नवंबर तक मजदूरों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।  21 नवंबर से 25 नवंबर तक पूरे जिले में माइक प्रचार, परचा वितरण, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली जुलूस निकालकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की जाएगी।
26 नवंबर 2020 को हड़ताल कर जगह-जगह जुलूस निकालकर चक्का जाम किया जाएगा हड़ताल की तैयारी में 50000 पर्चा, 2000 पोस्टर संयुक्त रूप से निकाले जाएंगे तथा सभी यूनियनें अपने अपने स्तर से बड़े पैमाने पर प्रचार सामग्री के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर हड़ताल को कामयाब करने का कार्य करेंगी।
26 नवंबर को होने वाली हड़ताल की प्रमुख मांग है कि सभी गैर आयकर दाता परिवारों के लिए प्रति माह ₹7500 का नगद हस्तांतरण, सभी जरूरतमंदों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो मुफ्त राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में 1 साल में 200 दिनों का काम बढ़ी हुई मजदूरी पर उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा का विस्तार व शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी का विस्तार, सभी किसान विरोधी कानूनों और मजदूर विरोधी श्रम संहिता को वापस लिया जाए, वित्तीय क्षेत्र सहित सार्वजनिक क्षेत्र के निजी करण को रोकने और रेलवे, आयुध कारखानों, बंदरगाह आदि जैसे सरकारी विनिनिर्माण उपक़म और सेवा संस्थाओं का निगमीकरण बंद किया जाए, सरकार और पीएसयू कर्मचारियों की समय से पहले सेवानिवृत्ति पर डैकियन सर्कुलर को वापस लिया जाए, सभी को पेंशन प्रदान करें, एनपीएस को खत्म करें और पहले की पेंशन को बहाल करें, ईपीएस-95 में सुधार करें आदि मांगे हैं

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

9:45 pm

श्रम समस्याओं के समाधान की मांग पर मानिताऊ कंपनी के कर्मचारियों ने श्रम कार्यालय पर सीटू के बैनर तले प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन-गंगेश्वर दत्त शर्मा


नोएडा, श्रमिकों की सुविधाओं व वेतन बढ़ोतरी के लिए कर्मचारियों/ यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र व अन्य श्रम समस्याओं के समाधान करवाने की मांग पर बहुराष्ट्रीय कंपनी मैसर्स- मानिताऊ इक्यूपमेन्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 22 उद्योग विहार, ग्रेटर नोएडा के कर्मचारियों ने मानिताऊ इम्पलाईज यूनियन "सीटू" के बैनर तले श्रम कार्यालय सेक्टर 3 नोएडा पर शनिवार 17 अक्टूबर 2020 को प्रदर्शन कर उप श्रम आयुक्त श्री पी के सिंह को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव (श्रम) उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन सौंपकर यूनियन द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र दिनांक 12-03-2019 पर सम्मानजनक समझौता करवाने और कंपनी प्रबंधकों द्वारा किए जा रहे अनुचित श्रम आचरणों पर रोक लगा कर श्रम व कारखाना कानूनों के तहत मिलने वाली समस्त विधिक सुविधाएं श्रमिकों को दिलवाने की मांग किया।
 यूनियन द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन पर उप श्रम आयुक्त श्री पी के सिंह ने श्रमिकों/ यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि प्रबंधकों को नोटिस भेजकर त्रिपक्षीय वार्ता कराकर श्रमिकों की सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।
धरना प्रदर्शन को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष रामस्वारथ, मानिताऊ इम्पलाईज यूनियन नेता विजय कुमार, सुधीर कुमार, योगेश कुमार, मोहम्मद फिरोज, अनिल कुमार, देवदत्त शर्मा  आदि ने संबोधित किया।


गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

10:09 pm

NOIDA:मुंबई से नकदी चुराकर सहारनपुर जा रहा युवक गिरफ्तार 69 लाख बरामद

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कोतवाली बिसरख पुलिस ने किराये की गाड़ी में दो ड्राइवरों लेकर सहारनपुर जा एक व्यक्ति को वाहन चेकिंग गौड़ सिटी चौक के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 69 हजार 18 हजार 900 रुपये की नकदी बरामद की है। ये रुपए वह अपने भाई के साथ मिल मुंबई में उसके सेठ घर से चोरी किए थे और चोरी के रुपये लेकर अपने घर सहारनपुर जा रहा था।  

नोटो के साथ खड़ा ये शख्स गुलनवाज उर्फ आरिफ पुत्र मोहम्मद कासिम है, जिसको बुधवार की रात बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। तलाशी के दौरान उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। इस बात की जानकारी अफसरों को दी गई और बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। गिनती के बाद पता चला कि बरामद नोट 69 लाख 18 हजार 900 रुपये है।  डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि बुधवार की रात चेकिंग के दौरा एक कार को रोका गया। उसमें दो ड्राइवर और एक सवारी थी। चालकों में गिरिराज शर्मा पुत्र रामदयाल शर्मा और रवि नायर पुत्र नारायण नायर थे। पुलिस उन्हें चार मूर्ति गोलचक्कर से जांच के लिए थाना ले आई। जांच के दौरान गाड़ी गाड़ी से कुल 69 लाख 18 हजार 900 रुपये बरामद हुए। इसकी फोरेंसिक टीम से वीडियोग्राफी भी कराई गई। 


डीसीपी ने बताया कि बरामद धनराशि के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर गुलनवाज ने बताया कि वह 11 अक्टूबर को हवाई जहाज से अपने भाई शाहनवाज के पास मुंबई गया था। वहां उसका भाई नौकरी करता है। उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसके सेठ के यहां से नोटों से भरा बैग चोरी कर लिया था। उसका भाई मुम्बई में ही है और वह किराये की गाड़ी में दो ड्राइवरों को लेकर चुराये गये रुपयों के साथ अपने घर सहारनपुर जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही वह पकड़ गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह इस गाड़ी को आगे जाकर छोड़ देता और अपने घर किराये की दूसरी गाड़ी लेकर जाता। इससे मुंबई से आए चालकों को उसके घर के बारे में जानकारी नहीं होती। उन्होंने बताया कि वे मुंबई पुलिस से संपर्क कर रुपयों की चोरी के बाबत जानकारी कर रहे हैं।
पत्रकार विक्रम

रविवार, 11 अक्तूबर 2020

4:17 pm

ग्रामीण विकास समिति ने शुरू किया सदस्यता व जनसंपर्क अभियान नवंबर माह में बड़े आंदोलन की तैयारी गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, बिजली सहित सभी जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग पर रविवार 11 अक्टूबर 2020 को ग्रामीण विकास समिति ने सोरखा एक्सटेंशन कॉलोनी, विष्णु नगर कॉलोनी, गणेश नगर कॉलोनी में जनसंपर्क/ सदस्यता अभियान चलाया उक्त अभियान के दौरान हुई बैठकों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी दर्जनों कालोनियों में आज तक बिजली तक नहीं है और ना ही सड़क, नाली, सीवर, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था है शासन-प्रशासन की लगातार डूब क्षेत्र के नाम पर की जा रही उपेक्षा से इस क्षेत्र में बसे लाखों नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर है बिजली व नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने कई  बड़े-बड़े आंदोलन कर चुकी है। अधिकारी/ जनप्रतिनिधियों ने बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है इसलिए ग्रामीण विकास समिति ने अपने संगठन को मजबूत व विस्तार कर नवंबर माह में बड़े आंदोलन का आगाज करेगी जिसकी तैयारी के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।
जनसंपर्क/ सदस्यता अभियान का नेतृत्व व संबोधन ग्रामीण विकास समिति के वरिष्ठ नेता लाइक हुसैन, गोविंद सिंह, राजेश राठौर, दया शंकर पांडे, श्यामानंद झा, रामजी यादव, राम दुलारे राठौर, सोलंकी, अजय, सुदर्शन, गुड्डू, मनोज, गोपी, राजेश कुमार, पन्नालाल, सोनू, सुमन आदि ने किया।

सोमवार, 28 सितंबर 2020

2:43 pm

tap news श्रम समस्याओं के समाधान करवाने की मांग पर सीटू के बैनर तले श्रमिकों ने श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, मैसर्स हिंदुस्तान अधेसिवस् लिमिटेड प्लॉट नंबर 29 माइल स्टोन, जी.टी. रोड निकट ग्राम अच्छेजा गौतम बुध नगर में स्थित कंपनी द्वारा श्रमिकों का उत्पीड़न करने, गैरकानूनी तरीके से किए गए लॉकआउट/ नौकरी से निकाले जाने एवं लॉकडाउन/ लॉकआउट की अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने और उक्त पर श्रम विभाग द्वारा प्रबंधकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज श्रमिकों ने सीटू के बैनर तले मंगलवार 28 सितंबर 2020 को श्रम कार्यालय सेक्टर 3 नोएडा पर धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और प्रमुख सचिव श्रम उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन श्री पी. के. सिंह उप श्रम आयुक्त गौतम बुद्ध नगर को दिया दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त संस्थान में कार्यरत रहे श्रमिकों का प्रबंधन द्वारा गैरकानूनी रूप से किया गया लॉकआउट को समाप्त करा कर श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित पुराने क्रम में कार्य पर भिजवाया जाए और लॉकआउट/ लॉकडाउन की अवधि का वेतन का भुगतान कराया जाए।
श्रम कार्यालय पर श्रमिकों के धरने को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर शर्मा व महासचिव राम सागर ने कहा कि श्रम विभाग की उदासीनता के कारण जनपद के मालिकों के हौसले बुलंद है और वे बेखौफ होकर श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा कर कारखाना चला रहे हैं और श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहे हैं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि श्रम विभाग ने श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया तो सीटू संगठन जनपद में बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही मिल मालिकों के साथ-साथ उप श्रमायुक्त की भी होगी।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, विनोद कुमार, श्रमिक नेता काशीनाथ पांडे, नरेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार, वीर बहादुर, ओमप्रकाश पांडे, संन्तोष सिंह, जय प्रकाश आदि ने किया।

राम सागर

शनिवार, 26 सितंबर 2020

5:34 pm

सेक्टर 14 शनि मंदिर के पास जरूरतमंदों को दीदी की रसोई टीम ने किया भोजन वितरण-गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, शनिवार 26 सितंबर 2020 को कोरोना महामारी में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दीदी की रसोई संस्था की टीम जिसमें वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा, भारती नेगी, मीना बाली, बालकृष्ण बाली, शारदा देवी, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सेक्टर 14 नोएडा शनि मंदिर के पास सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया और लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया।
उपरोक्त कार्य के लिए लोगों ने काफी प्रशंसा किया और पूरी टीम को धन्यवाद वयक्त किया।

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

6:26 pm

TNI दीदी की रसोई टीम ने जरूरतमंदों को किया भोजन का वितरण गंगेश्वर दत्त शर्मा



नोएडा, कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दीदी की रसोई संस्था की टीम जिसमें मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, टीम की प्रमुख व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा, भारती नेगी, मीना बाली, सरिता चंद्र, प्रीति चौहान, मंजू शर्मा, बाल कृष्ण वाली, संगीता चौधरी, गीता चौहान, कृष्णा गोयल, आशा गुप्ता, सुनीता सागर, अमित शर्मा, चंदा देवी आदि ने शिवम मार्केट चौड़ा सेक्टर 22 नोएडा, एवं सेक्टर 55 गेट नंबर 5 के पास जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया।
उपरोक्त कार्य के लिए लोगों द्वारा  काफी प्रशंसा की जा रही है और अभी हाल ही में टीम की प्रमुख रितु सिन्हा को डॉक्टर सरोजिनी नायडू इंटरनेशनल अवार्ड मिला है और शहर में भी कई जगह टीम के सदस्यों को लोग सम्मानित कर रहे हैं साइबर क्राइम ब्रांच थाने की प्रमुख रीता यादव जी ने भी बधाई दी और टीम का उत्साह वर्धन किया टीम ने भी उत्साहवर्धन करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

रितु सिन्हा
वरिष्ठ समाजसेवी का
9718787868

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

8:16 pm

स्विगी कम्पनी द्वारा गिग वर्कर्स के पेआउट और इन्सेटिव में कटौती के खिलाफ सीटू ने श्रम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन-गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, स्विगी डिलीवरी एग्जिक्यूटिब्स ने पेआउट व इन्सेटिव में कटौती और अन्य समस्याओं के समाधान करवाने की मांग को लेकर मंगलवार दिनांक 22.09.2020 को उपश्रम आयुक्त के कार्यालय सेक्टर-3 नोएडा पर आल इंडिया गिग वर्कर्स यूनियन ‘‘सीटू’’ के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, केन्द्रीय श्रम मंत्री, प्रदेश श्रम मंत्री, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर, स्विगी कम्पनी प्रमुख को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपश्रमायुक्त श्री पी0के0 सिंह को सौंपा और आल इंडिया गिग वर्कर्स यूनियन के नेता रिक्ता कृष्णास्वामी, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने उनसे अनुरोध किया कि वे स्विगी के डिलीवरी एक्जिीक्यूटिव की मांगों/समस्याओं का समाधान करायें। दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि स्विगी कम्पनी ने  कोविड-19 के चलते डिलीवरी एग्जिक्यूटिब्स के पेआउट और इन्सेन्टिव (प्रोत्साहन धरराशि) आदि सुविधाओं में एक तरफा कटौती कर दी। वर्कर्स द्वारा पूछने पर कम्पनी ने बताया कि यह अस्थाई कटौती है और लाॅकडाउन खत्म होने के बाद पूर्व दरें बहाल कर दी जायेगी।

देशहित व जनहित में डिलीवरी एग्जिक्यूटिब्स ने  भी कम्पनी की बात मान ली। हालांकि लाॅकडाउन में भी कम्पनी का काम सुचारू रूप से चलता रहा और महामारी के दौरान भी स्विगी के डिलीवरी एग्जिक्यूटिब्स अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर व जान जोखिम में डालकर लोगों को खाना व सामान पहुंचा रहे थे, लेकिन लाॅकडाउन खत्म होने के बाद भी स्विगी ने पूर्व दरें बहाल नहीं की। डिलीवरी एग्जिक्यूक्टिब्स द्वारा बार-बार मौखिक रूप से मांग करने पर स्विगी ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया। कम्पनी के इस रवैये के कारण जैसा कि आप जानते हैं स्विगी के डिलीवरी एग्जिक्यूक्टिब्स भारत के कोने-कोने में हड़ताल और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नोएडा में भी डिलीवरी एग्जिक्यूटिब्स 15 सितम्बर, 2020 से हड़ताल पर हैं, लेकिन कम्पनी इनसे बात करने के बजाय इनकी आई0डी0 ब्लाॅक करना व धमकी भरे फोन करवाने जैसे विभिन्न तरीके अपनाकर उत्पीड़न कर रही है जबकि यही कम्पनी शैडोफैक्स व रैपिड़ो के डिलीवरी एग्जिक्यूक्टिब्स को अपने आॅर्डर्स की डिलीवरी के लिए सही दाम दे रही है।

प्रदर्शन के माध्यम से दिये गये ज्ञापन पर उपश्रमायुक्त श्री पी0के0 सिंह ने वर्कर्स को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों कोे शासन-प्रशासन को भेज दिया जायेगा और उनके स्तर से भी जो भी संभव होगा वह मदद की जायेगी।

श्रम कार्यालय पर हुए धरना प्रदर्शन को आॅल इडिया गिग वर्कर्स की ओर से रिक्ता कृष्णास्वामी, पन्डन, अनन्त सीटू नेता पूनम देवी, विनोद कुमार, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारथ, मदन प्रसाद आदि

सोमवार, 21 सितंबर 2020

4:42 pm

जन मुद्दों पर माकपा कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, कोरोना काल में जनता की बढ़ती तकलीफ व परेशानियों को लेकर और ध्वस्त राशनिंग व्यवस्था, बेरोजगारी, कारखाना बंदी, छटनी, तथा सरकार द्वारा सार्वजनिक संस्थानों को लगातार बेचे जाने, श्रम सुधार के नाम पर श्रम कानूनों में पूंजी पतियों के पक्ष में बदलाव कर मजदूरों को गुलाम बनाए जाने, किसान विरोधी अध्यादेश, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा।
 प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतम बुध नगर कमेटी सचिव मदन प्रसाद ने कहाकि, बिजली बिल टैक्स, छात्रों की फीस माफी के मुद्दों पर आज 21 सितंबर 2020 को सीपीआईएम देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है उन्होंने कहा कि, आपदा प्रभावित आम जनता के जीवन एवं जिविका को बचाने और उसे राहत देने के बजाय केंद्र सरकार,  उत्तर प्रदेश राज्य सरकार दोनों ही आम जनता की दुश्वारियां बढ़ाने, किसानों-मजदूरों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कदम उठाने, विरोध और विरोधियों का दमन करने और संविधान तथा संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। केंद्र सरकार ने तीन कानून के जरिए अब अंबानियों एवं अडानियों को खेती और किसानों को लूटने का रास्ता खोल दिया। इससे किसान अपने ही खेत पर मजदूरी करने के लिए मजबूर होंगे।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चार घंटे के तीन दिवसीय सत्र में प्रदेश सरकार ने 27 कानून बनाए गए जिनमें अधिकांश किसान मजदूर और जनतंत्र विरोधी चरित्र के हैं। उत्तर प्रदेश की भाजपा की योगी सरकार ने संपत्ति क्षतिपूर्ति कानून का इस्तेमाल शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने वालों के ख़िलाफ़ करना शुरू कर दिया है। एक उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल का गठन किया जा रहा है जो बिना किसी वारंट के किसी को भी गिरफ्तार एवं उसके घरों की तलाशी ले सकता है और इनके खिलाफ मुकदमा भी क़ायम नहीं किया जा सकता। अदालतें भी बिना राज्य सरकार की इजाजत के संज्ञान नहीं ले सकती। उन्होंने कहा कि रोजगार एवं फीस माफी की मांग करने वाले नौजवानों और छात्रों पर योगी सरकार लाठियां बरसा रही है और उन्हें जेल भेज रही है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतम बुध नगर कमेटी छात्रों युवाओं के ऊपर योगी सरकार के दमनकारी रवैया की तीव्र निंदा करते हुए विरोध करती है।
प्रदर्शन के माध्यम से बिजली बिल एवं टैक्स, छात्रों की फीस माफी, जरूरतमंद सभी को 10 किलो अनाज मुफ्त 7500 रुपए सभी गैर आयकर दाताओं के खाते में ट्रांसफर करना मनरेगा में 200 दिनों का काम और ₹600 मजदूरी, बिजली के निजीकरण का विरोध आदि 13 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
प्रदर्शन को माकपा नेता भीखू प्रसाद, लता सिंह, रामस्वारथ, विजय गुप्ता, प्रदीप, सुषमा, हरी गुप्ता, विनोद कुमार, भरत डेंजर, मोहम्मद हारुन, धर्मेंद्र गौतम, राजकरण, मंजू राय, देवनारायण आदि ने संबोधित किया


शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

6:47 am

noida:खराब मौसम के बावजूद भी बड़ी संख्या में मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया


नोएडा, ठेकेदारी प्रथा खत्म कर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को स्थाई घोषित करवाने, समान कार्य का समान वेतन, बोनस, व बकाया वेतन का भुगतान आदि मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों का कई दिनों से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर चल रहा धरना प्रदर्शन गुरुवार 13 अगस्त 2020 को भी जारी रहा।
आंदोलनरत कर्मचारियों के बीच पहुंचकर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण और सरकार देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं संविधान व कानून की धज्जियां उड़ा कर मजदूरों का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मजदूर संगठन सीटू कर्मचारियों के आंदोलन के साथ है और हमारे संगठन का पूरा समर्थन है क्योंकि कर्मचारियों की सभी मांगें जायज हैं और हम सीटू संगठन की ओर से प्राधिकरण से मांग करते हैं कि बातचीत कर मजदूरों की सभी मांगों को स्वीकार किया जाए अगर प्राधिकरण ने मांगे नहीं मानी तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे साथ ही उन्होंने श्रम कानून में बदलाव व निरस्तीकरण करने और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कड़ी निंदा किया और कहा कि हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि आम आदमी की बात तो छोड़ ही दी जाए खुद भाजपा के विधायकों की पिटाई थानों में हो रही है।
दलित शोषण मुक्ति मंच नोएडा के नेता भरत डेंजर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपने संगठन की ओर से समर्थन व्यक्त किया और कहा कि यह सरकार गरीब मजदूर दलित विरोधी है इस सरकार में सबसे ज्यादा गरीब मजदूर व दलित शोषित है।
वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता वीरेंद्र सिरोही ने भी अपने संबोधन में मजदूरों के शोषण उत्पीड़न के लिए प्राधिकरण व सरकार को आड़े हाथों लिया और अपने संबोधन में वर्तमान मजदूरों के समक्ष चुनौतियां हालातों को रेखांकित किया और सभी से संगठित होकर लड़ने की अपील किया।
 धरना प्रदर्शन में खराब मौसम के बावजूद भी बड़ी संख्या में मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

6:57 am

जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

गौतमबुद्ध नगर कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित करने तथा संक्रमित व्यक्तियों को यथा समय इलाज संभव कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा निरंतर संवेदनशील होकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिला अधिकारी के द्वारा आज अपने भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर टाटा कंपनी के सहयोग से 400 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है। संबंधित अस्पताल में तेजी से कार्य पूर्ण करते हुए कोविड अस्पताल के रूप में इसका संचालन किया जा सके इस उद्देश्य से जिला अधिकारी के द्वारा आज मौके पर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने अपने निरीक्षण के दौरान टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि संबंधित अस्पताल के लिए डॉक्टर एवं  पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए ताकि अस्पताल तैयार होने पर कोरोना के संक्रमित व्यक्तियों का अच्छे से यथा समय इलाज संभव कराया जा सके। उनके भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी दादरी राजीव राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर