Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label हापुड़. Show all posts
Showing posts with label हापुड़. Show all posts

Tuesday, 12 November 2019

16:48

हापुर तीर्थ नगरी में चतुर्वेद ब्रह्मा पारायण महायज्ञ के आयोजन का हुआ समापन



हापुर जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की तीर्थ नगरी ब्रजघाट श्री देव तीर्थ फाउंडेशन  में 8 नवंबर से चल रहे चतुर्वेद ब्रह्मापरायण यज्ञ के 12 वे आयोजन का  कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर समापन हुआ जिसमें बाहर से आए श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय व्यक्तियों एवं संत समाज ने ने भी अपनी उपस्थिति दी इस अवसर पर वैदिक पुस्तकों का वितरण भी किया गया व गुरुकुल से आये बालक बालिकाओं ने भजन प्रस्तुत कर आने वाले अतिथियों का मन मोह लिया मिली जानकारी के अनुसार संस्था चतुर्वेद ब्रह्म परायण 108 यज्ञ करवाने के लिए संकल्पित है और हर  बार इस पावन अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा इस पावन अनुष्ठान का मुख्य  उद्देश्य संस्कृति को बढ़ावा देना एवं भारत में प्रदूषण मुक्त अभियान को बढ़ावा देना है संस्था बालक बालिकाओं को निशुल्क शिक्षित  करने का कार्य भी कर रही है ताकि देश एवं समाज शिक्षित और संस्कारी रहे।


रिपोर्ट: अनिल कुमार*
हापुड़

Wednesday, 16 October 2019

21:31

स्वर्गीय प्रदीप कुमार के परिजनों से मिले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल के सदस्य


 हापुड़. मनोज तोमर
हापुड़.आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल जनपद हापुड़ के ग्राम लाखन में स्वर्गीय प्रदीप तोमर को पिलखुआ कोतवाली में पीट-पीटकर हत्या करने पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व मंत्री पूर्व विधायक गढ़मुक्तेश्वर श्री मदन चौहान जी एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ऋषिपाल सिंह परमार जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री सुधीर तोमर के नेतृत्व में परिवार से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल पहुंचा उस परिवार को संगठन की तरफ से पूरी मदद करने के लिए आश्वासन दिया गया और मान्य राज्यपाल महोदय जी से व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी से सीबीआई जांच की मांग की गई और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये सहायता राशि और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और दोषियों के बिरूद धारा 302 मैं केस दर्ज किया जाए और परिवार को सुरक्षा दी जाए ताकि सहमे हुए परिवार मैं से व जनता मैं से पुलिस का खौफ दूर हो सके और पुलिस की कार्यप्रणाली मैं जनता का विश्वास जाग्रत हो सके
वहां देखा गया कि परिवार शासन प्रशासन से काफी डरा हुआ है नाबालिक बच्चा जिसके सामने 5 घंटे कोतवाली में पूरी घटना हुई उस बच्चे ने सारा घटनाक्रम बताया की मेरे पिताजी को मेरी आंखों के सामने बराबर के कमरे में बंद कर दिया और उन्हें मारने लगे जो चीज उनके हाथ लगती उसी से मारने लगते डंडा धारदार हथियार से मार रहे थे और वही एक गाड़ी खड़ी हुई थी उस गाड़ी में शराब थी और उसे पीते और मेरे पिताजी को मारते थे मैंने मना किया  तो मुझे भी चार पांच थप्पड़ मारे और चुप करके बैठा दिया मेरी चाची मौके पर हाथ जोड़ती रही पैर पकड़ती रही पर उन्हें भी अलग धक्का मार के फेंक दिया मेरे गांव के ग्राम प्रधान ने भी काफी हाथ पैर जोड़ें फिर भी पुलिस के आला अधिकारी नहीं माने मेरे पिताजी ने मुझसे बताया कि बेटा मैं अब नहीं बचूगा तुम घर चले जाओ नहीं तो यह लोग आपको भी मार देंगे इस मौके पर मुख्य रूप से सुधीर तोमर राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट टीटू राणा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह प्रदेश महासचिव मनोज तोमर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष बॉबी ठेकेदार योगेश रावल नवीन पुंडीर मनोज तोमर मास्टर तेजवीर सिंह प्रताप सिंह नागेंद्र सिंह तोमर पंकज चौहान रणधीर सिंह तोमर मास्टर सोहन पाल सिंह तोमर ठाकुर जयवीर सिंह ठाकुर पथर सिंह प्रधान तेजवीर सिंह राजन पाल सिंह आदित्य राघव आकाश तोमर नवीन तोमर शिवम ठाकुर पंकज ठाकुर उपेंद्र ठाकुर पप्पू ठाकुर डीएस चौहान आदि सम्मानित संगठन के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे धन्यवाद