Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label अजमेर. Show all posts
Showing posts with label अजमेर. Show all posts

Wednesday, 17 November 2021

17:29

गैंगवार:सवामणी में जा रहे बोलेरो सवार युवकों पर दिन-दहाड़े 5 राउंड फायरिंग

योगेंद्र अजमेर
अलवर/बहरोड अलवर जिले में दिन पर दिन फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले 1 महीने में अलवर जिले में करीब 7 फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें से अकेले बहरोड़ थाना इलाके में तीन फायरिंग की घटनाएं हुईं हैं। आज भी बहरोड़ में एक गैंग ने दूसरी गैंग के ऊपर फायरिंग फायरिंग डाली। जिसमें से एक युवक के गोली लग गई जिसका इलाज जारी है।
करीब 2 साल पहले गैंगस्टर विक्रम उर्फ़ लादेन के एक साथी ने जैनपुरबास के रहने वाले गैंगस्टर जसराम गुर्जर की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से दोनों गैंग के बीच दुश्मनी चल रही है। आज लादेन के घर पर सवामणी का एक कार्यक्रम था। कोटपूतली गांव के गोपालपुरा गांव का रहने वाला नितिन अपने साथियों के साथ लादेन के गांव पहाड़ी जा रहा था। जैसे ही नितिन और उसके साथी जैनपुरबास गांव के पास पहुंचे तभी जसराम गुर्जर के साथियों ने नितिन और उसके साथियों पर फायरिंग कर दी। एक गोली नितिन की गर्दन में जा लगी। फायरिंग से बचते हुए नितिन और उसके साथी जैसे तैसे वहां से निकल आए। नितिन के साथियों ने घायल हालत में नितिन को अस्पताल में भर्ती करवाया।

कारतूस के खोल मिले

घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से करीब 5 कारतूस के खोल मिले हैं। पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में लग गई है। फिलहाल नितिन की गर्दन से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद नीमराना एडिशनल एसपी गुरुशरण राव और बहरोड़ डीएसपी मदन लाल रॉयल भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। फिलहाल नितिन के साथियों से फायरिंग करने वाले बदमाशों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Monday, 13 January 2020

03:57

जन सेवा समिति द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन



अजमेर।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा )जन सेवा समिति , पैन्शनर विभाग देवली एवं कृष्ण गोपाल आयुर्वेदिक धरमार्थ औषधालय कालेड़ा (अजमेर) के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित गया। तहसील परिसर स्थित पेंशन भवन मे आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर की विधिवत शरूआत कार्यक्रम के अतिथियों घींसा लाल टेलर एवं प्रहलाद शर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान धन्वंतरी  की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई।  वैद्य अशोक कुमार तिवाड़ी द्वारा चिकित्सा शिविर में उपस्थित रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई और आयुर्वेदिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से रोग निवारणार्थ उचित परामर्श प्रदान किया गया। तिवाड़ी ने जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, स्लिपडिस्क, गठिया ,कंधे का दर्द , गैस ,कब्ज, एसीडिटी, एलर्जी ,थाइराइड , उच्चरक्तचाप,  पथरी  ,गुप्त रोग , मधुमेह ,ह्दयाघात, पाइल्स ,श्वासरोग ,श्वेतप्रदर ,अनिन्द्रा  व पाइरिया आदि रोगों से ग्रसित तकरीबन 86 रोगियो की जांच कर उचित परामर्श दिया।  उपवैद्य दिनेशकुमार सैन द्वारा जहां चिकित्सा शिविर में रोगियों को आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया, वहीं परिचायक सत्यनारायण भील ने दवा वितरण  में सहायता प्रदान की । शिविर संयोजक कन्हैया लाल लुनीवाल ने बताया की शिविर में जन सेवा समिति अध्यक्ष नवलकिशोर मंगल ,औमप्रकाश दाधिच, सत्यनारायण गोयल, भंवरलाल नायक, रमेशत्रिपाठी, नाथूलाल शर्मा ,सुरेंद्र सिंह शक्तावत, श्याम लाल पारीक,  बाबू लाल जैन, अजय आर्य, राजेन्द्र कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। इन सभी के द्वारा भी शिविर संचालन में महत्ती सहयोग प्रदान किया।