Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label हंसगुल्ले. Show all posts
Showing posts with label हंसगुल्ले. Show all posts

Sunday, 24 November 2019

19:03

व्यापारियों से मारपीट का मामला पूर्वांचल व्यापार संघ ने मोरवा निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन




बीती रात मोरवा के *व्यापारी मनोज एवं विकास बंसल* के साथ आपसी रंजिश के कारण उनके प्रतिष्ठान में हुई मारपीट के मामले में *ऊर्जांचल व्यापार संघ* व्यापारियों के समर्थन में खड़ा दिख रहा है। रविवार दोपहर ऊर्जांचल व्यापार संघ द्वारा बैठक कर व्यापारियों के साथ हुई मारपीट की कड़ी निंदा की गई। जिसके बाद ऊर्जांचल व्यापार संघ के *अध्यक्ष यदुवीर यादव एवं महासचिव भूपेंद्र गर्ग* की अगुवाई में पहुंचे व्यापारियों ने *मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* से मुलाकात कर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस बाबत व्यापार संघ के *महासचिव भूपेंद्र गर्ग* ने बताया की *मोरवा निरीक्षक* द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कराई जा रही है, एवं मंगलवार तक सभी की आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।  भूपेंद्र गर्ग के अनुसार यदि दिनांक 26 तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो आगामी बुधवार को व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद कर थाने का घेराव किया जाएगा।

Sunday, 17 November 2019

13:22

संजीवनी महिला समिति ने की शासकीय प्राथमिक विद्यालय तारापुर की मदद शिक्षकों को बैठने के लिए भेंट की कुर्तियां



स्थानीय क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास के लिए समर्पित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति ने इस दिशा में एक और सराहनीय कोशिश की है। समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पांडेय के नेतृत्व में समिति की सदस्याओं ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय, तारापुर की शिक्षिकाओं के बैठने की व्यवस्था करते हुए स्कूल को कुर्सियां दीं हैं।

श्रीमती पांडेय ने स्कूल के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनकी शिक्षा हेतु अन्य संसाधन जुटाने में समिति की ओर से और भी मदद देने का आश्वासन दिया।

स्कूल की शिक्षिकाओं ने उनके बैठने के लिए कुर्सियां देने के लिए संजीवनी महिला समिति की टीम का आभार जताया।

कुर्सी वितरण में संजीवनी महिला समिति की श्रीमती श्रीमती शहनाज़ गोरी, श्रीमती रेखा सिन्हा, श्रीमती कुमुद चौबे, श्रीमती संध्या रानी दास, श्रीमती साजिदा खान, श्रीमती सपना जिंदल, श्रीमती साधना जैन सहित समिति की अन्य सदस्याओं ने सहयोग दिया।

Saturday, 5 October 2019

07:42

हंसना मना है लेकिन प्राइवेट ट्रेन में आपका स्वागत है

नमस्कार,
            भारतीय रेल के इतिहास में चलने वाली पहली प्राइवेट ट्रेन  तेजस_एक्सप्रेस में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है। कृपया जिन यात्रियों के पास जेब में ₹1600 हों वही यात्री ट्रेन का टिकट कटा कर ट्रेन में प्रवेश करें, वरना जिनके पास पैसे ना हो वह ट्रेन में बैठना तो दूर, ट्रेन के 10 फीट दूर खड़े रहें। तेजस एक्सप्रेस की सुविधाओं के बारे में आपको विस्तार में बताया जा रहा है, जहां लखनऊ से आनंद विहार तक डबल डेकर ट्रेन ₹645 लेती है, वहां हम ₹1600 रुपए लेंगे। जहां डबल डेकर 8 घंटे में सफर पूरा करती है, हम वहां 6 घंटे 15 मिनट में सफर पूरा करेंगे। ट्रेन में घुसते ही सुंदर-सुंदर सुन्दरियां आपका स्वागत करेंगी और आपको जलपान देंगीं। सबसे बड़ी सुविधा यह है कि ट्रेन एक घंटा लेट होने पर पर प्रति यात्री ₹100 व ट्रेन 2 घंटे लेट होने पर प्रति यात्री ₹250 वापस लौटाए जाएंगे, क्योंकि हमें पूरा भरोसा है हमारी ट्रेन बिल्कुल भी लेट नहीं होगी. जिस देश में अंबानी और अडानी की मालगाड़ियां को आगे निकालने के लिए सवारी गाड़ियों को रोक दिया जाता है, वहां हमारी ट्रेन को कौन रोक सकता है। इस ट्रेन में खाकी वर्दी पहनकर बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिस वाले बिल्कुल भी ना आयें, यहां आपकी खाकी वर्दी का रौब नहीं चलेगा, ज्यादा तीन पांच करने पर आपकी सारी हेकड़ी निकाल दी जायेगी। भिखारियों से विनम्र निवेदन है कि ट्रेन कि मैं चढ़ना तो दूर, ट्रेन की तरफ देखना भी मत.... वरना आंखें निकाल ली जाएंगी। ट्रेन का जो रनिंग रेलवे स्टाफ विशेष तौर पर ड्राईवर व गार्ड हाथ में पर्चा लेकर गाड़ी में बैठने आ जाता था व अन्य स्टॉफ फ्री फोकट में बैठने आ जाता था। वह इस गाड़ी में बैठने की कोशिश ना करें, अगर गलती से बैठ भी जाता है तो 1600  रुपए प्लस फाइन भरने के लिए तैयार रहें। रेलवे स्टाफ के लिए यह ट्रेन नहीं बनाई गई है, यह ट्रेन सिर्फ उसके लिए है जिसकी जेब में रोकड़ा है। अब आप भारत की ट्रेनों में नहीं विदेशों की तर्ज पर बनी इंडिया की ट्रेन में सफर करेंगे। इसलिए आपका इंडिया की फर्स्ट प्राइवेट ट्रेन में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।
#टिंग_टोंग_टिंग