Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label देश विदेश. Show all posts
Showing posts with label देश विदेश. Show all posts

Friday, 27 November 2020

00:36

जाने कौन है ये बेखौफ बच्ची:deepak tiwari

11 साल की बिली री ने कभी सोचा भी नहीं था कि जिस शार्क मछली के नाम से लोग डरते हैं, कभी बिली को उसी शार्क को बचाना पड़ेगा। तस्मानिया के किंगस्टन समुद्र के किनारे उसने शार्क को चट्‌टानों के बीच फंसा हुआ देखा। तभी बिली की मां उसके पास आईं और वहां से चलने को कहा।
बिली ने भूरे धब्बों वाली शार्क को अपने हाथों में उठाया और उसे खुले पानी में छोड़ दिया। शार्क ने बिली को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया क्योंकि वह खुद बहुत धीरे तैर पा रही थी। इस बारे में बिली की मां एबी गिल्बर्ट ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग से बात करने पर बताया कि उस वक्त मैं दूर से बिली को देख रही थी। उसने बिली को कोई चोट नहीं पहुंचाई।
एबी के अनुसार, बिली उस वक्त शांत थी। उसे शार्क के साथ बिल्कुल डर नहीं लग रहा था। मुझे लगता है कि जानवर बिली के साथ बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं। जब बिली समुद्र के किनारे शार्क को पानी में डाल रही थी तो उसकी मां कह रही थी- ''बिली इस किनारे पर सावधान रहो क्योंकि यहां से कभी भी पैर फिसल सकता है''।

Friday, 20 November 2020

02:02

पायलट की नौकरी छूटी तो बन गए शेफ, अपनी ड्रेस के कारण इंटरनेट पर छाए deepak tiwari

मलेशिया के सुबंग जया क्षेत्र में 'कैप्टन कॉर्नर' नाम की चाटचटोरी शॉप सुर्खियों में है। इस शॉप की वजह है इसके मालिक अजरीन मोहम्मद जाववी का एरोप्लेन के कैप्टन की काली कैप और सफेद ड्रेस में नजर आना। वह खाने-पीने की चीजें बनाने के साथ सर्व भी करते हैं।
असल में अजरीन ने कोरोना काल में अपनी 'मलिंदो एयरवेज' की नौकरी खो दी। ऐसे में विमान उड़ाने वाला व्यक्ति दूसरा कौन सा कामधंधा कर पाएगा? यही सोचकर 44 वर्षीय अजरीन ने फूड सेलिंग स्टाल शुरू किया। कुछ इनोवेटिव करने के लिए इन्होंने अपनी कैप्टन की ड्रेस में ही स्टाल चलाने का विचार किया। उन्हें पता नहीं था कि यह आइडिया हिट हो जाएगा और वे इंटरनेट पर छा जाएंगे।
कैप्टन की ड्रेस पहनकर निकलते हैं
अजरीन हर सुबह कैप्टन के रूप में ड्रेसअप होकर निकलते हैं और हवाई अड्डा के बजाय अपने स्टॉल पर जाते हैं। इस खास वर्दी ने बिजनेस को काफी बढ़ाया उन्होंने बताया कि कप्तान की इस वर्दी से उनके व्यवसाय को उम्मीद से ज्यादा पब्लिसिटी मिली।
पत्नी ने लाल एप्रिन पहना और पति-पत्नी के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। पहले एक तस्वीर वायरल हुई। फिर कछ और तस्वीरें डिशेज के साथ सोशल मीडिया पर डाल दीं। इसके बाद कस्टमर बढ़ने लगे। साथ ही इंटरनेट पर लोगों के पॉजिटिव कमेंट्स आने शुरू हो गए।
फलों से बनाया रोजाक'
अजरीन कहते हैं, एयरलाइंस ने इसी महीने कर्मचारियों की संख्या कम कर दी। सेलरी न मिलने पर मैं क्या करता? इसलिए राजधानी के बाहर उपनगर सुबंग जया में मलेशियाई फूड सेलिंग बिजनेस शुरू किया। कुछ प्रयोग किए जैसे कि लक्सा, फैमली रेसिपी के रूप में करी नूडल्स डिश के अलावा मिक्स फ्रूट डिश रोजाक बनाई।
कई लोगों ने कैप्टन कॉर्नर को नौटंकी बताया
निगेटिव-पॉजिटिव कमेंट्स कई लोगों ने कैप्टन कॉर्नर आइडिया को नौटंकी करार दिया। सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा कि सहानुभूति हासिल करने का अच्छा तरीका खोजा है। वहीं, दूसरे यूजर ने फूड स्टॉल चलाने के इस रचनात्मक तरीके की प्रशंसा की। इधर, उनके ग्राहकों का कहना है कि खास बात है कि भोजन अच्छा होना चाहिए। मैंने यहां दो बार खाया, फिर पत्नी को लाया और अब दोस्तों को लाता हूं।एक अन्य यूजर ने सबसे अच्छा कमेंट किया है कि- चुनौती को गले लगाओ और कभी हार मत मानो। यह भी विमान उड़ाने जैसा है।

Thursday, 19 November 2020

08:31

ऐसा ऐसा तकिया जो सिर रखते ही इंटरनेट बंद कर देगा, ईयरिंग्स बिना ब्लड सैम्पल लिए शुगर लेवल बताएंगी deepak tiwari

दक्षिण काेरिया के छात्राें ने ऐसा तकिया बनाया है, जिस पर सिर रखते ही सेंसर वाई-फाई राउटर काे सिग्नल भेजते हैं और माेबाइल तक इंटरनेट को नहीं पहुंचने देते। इससे आप सुकून की नींद सो सकते हैं। ऐसे ही 1600 नई डिवाइस दुबई में हुए छठे ग्लाेबल ग्रैड शाे में सामने आए हैं।
सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दाें के समाधान बताने के लिए हर साल यह शाे हाेता है। इस बार यह वर्चुअल हुआ। 60 देशाें की 270 यूनिवर्सिटी की नई पहल चुनी गई है। अब छात्रों काे 20 कराेड़ रु. के फंड से राशि दी जाएगी ताकि ये इन्हें बड़े स्तर पर विकसित कर सकें।
सबसे चर्चित इनोवेशन : पर्दा कमरे का तापमान 25 डिग्री से बढ़ने नहीं देगा, दरवाजा बाढ़ का पानी घर में घुसने से रोकेगा
इंग्लैंड के छात्राें ने ऐसी ईयरिंग्स बनाई हैं, जाे रेडियाे तरंगाें से बिना ब्लड सैंपल शुगर लेवल बता देती हैं।
स्विट्जरलैंड के छात्राें ने ऐसा पाेर्टेबल इंक्यूबेटर बनाया है, जाे बिजली न होने पर भी काम करता है और नवजात काे हइपाेथर्मिया से बचाता है।
बर्लिन के छात्राें ने तापमान नियंत्रित करने वाले पर्दे बनाए हैं। 25 डिग्री से अधिक तापमान हाेने पर पर्दे हीट साेख लेंगे। तापमान घटते ही हीट कम हो जाएगी।
मैक्सिकाे के छात्राें ने ऐसा दरवाजा बनाया है जाे बाढ़ग्रस्त क्षेत्राें में बाढ़ का पानी घर में घुसने से राेकेगा। इसे ताड़, केले की पत्तियाें, लकड़ी और गन्ने से बनाया गया है।
लंदन के छात्राें ने पहनने वाली ऐसी डिवाइस बनाई है, जो जाेड़ाें काे चाेट से सुरक्षित रखेगी।
ऑस्ट्रेलिया के छात्रों ने ऐसी डिवाइस बनाई है जाे कीमाेथेरेपी उपचार के दाैरान क्लिनिकल साउंड काे लाइट में तब्दील करेगी। इससे स्वास्थ्यकर्मी काे थेरेपी के अलग-अलग स्तर का पता चलगा।
आयरलैंड के छात्रों ने बुजुर्गों के लिए ऐसा एयरबैग बेल्ट बनाया है, जाे उन्हें गिरने से बचाएगा।
युगांडा के युवाओं ने लंबी दूरी तय करने वाली स्कूली बच्चियाें के लिए प्लास्टिक बाॅटल काे रिसाइकल कर कम कीमत वाले जूते बनाए हैं।
दुबई के डिजाइन इंस्टिट्यूट ने खजूर के बीज से बायाेडिग्रेडेबल फूड कंटेनर बनाए हैं।
पेरू के छात्रों ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जो आग लगने पर लोगों की जान बचा सकता है। इससे आग पर फोम भी फेंक सकते हैं।
इटली के छात्राें ने ऐसी डिवाइस बनाई है, जाे सांकेतिक भाषा काे आवाज में तब्दील करेगी। यह मूक-बधिर और सांकेतिक भाषा न समझने वाले लाेगाें की मदद करेगी।

Monday, 26 October 2020

02:51

पुराने नक्शे पर नेपाली पीएम केपी ओली deepak tiwari

 October 26, 2020
नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख सामंत कुमार गोयल की मुलाकात के एक दिन बाद नेपाली पीएम की ओर से सोशल मीडिया पर विजयादशमी के शुभकामना संदेश के दौरान पुराना नक्शा दिखाए जाने पर हुए विवाद के बाद अब ओली के कार्यालय की ओर से सफाई दी गई है।

 
विवाद बढ़ने के बाद नेपाली पीएम ओली के कार्यालय की ओर से सफाई देते हुए इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि संशोधित नक्शे का आकार छोटा है इसलिए दिख नहीं रहा है। इस बधाई संदेश में नेपाली पीएम ने जिस नक्शे को ट्वीट किया उसमें लिपुलेख, कालापानी एवं लिंपियाधुरा का जिक्र नहीं किया गया जिसका वह नए नक्शे में अपना क्षेत्र होने का दावा करता है। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
नेपाल सरकार ने रविवार को स्पष्ट किया कि ओली की विजयादशमी की शुभकामनाओं के लिए इस्तेमाल किया गया नक्शा तकनीकी कारणों से विकृत था और कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से देख रहा है। आलोचना के जवाब में प्रधानमंत्री ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने अपने बयान में दावा किया कि संशोधित मानचित्र का उपयोग प्रधानमंत्री के संदेश में किया गया था, लेकिन इसके छोटे आकार के कारण दिखाई नहीं दे रहा था।
ओली के विदेश मामलों के सलाहकार राजन भट्टाराई ने कहा कि नेपाल ने कालापानी क्षेत्र के लिए अपने दावे को कम नहीं किया है। उन्होंने इस विवाद को दुष्प्रचार करार दिया और लोगों से अपील की कि इस पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि हम देशभक्त लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे नक्शे के बारे में इस तरह के दुष्प्रचार और चलाए जा रहे अभियानों के झांसे में न आएं।
बयान में यह भी कहा गया है कि हम उस नक्शे की गलत व्याख्या के बारे में चिंतित हैं जिसका उपयोग प्रधानमंत्री ओली की विजयादशमी की शुभकामनाओं में किया गया था। यह कुछ ऐसा है जिसे हम गंभीरता से देख रहे हैं।
इससे पहले 23 अक्टूबर को नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली ने समस्त नेपालवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। खास बात यह रही कि इस शुभकामना संदेश में जिस नक्शे को दिखाया गया वह पुराना नक्शा है, जिसमें नेपाल, लिपुलेख, कालापानी एवं लिंपियाधुरा क्षेत्र पर अपना दावा पेश नहीं कर रहा है।
भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल ने बुधवार शाम को नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की थी। हालांकि इस मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री ओली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी समेत विभिन्न नेताओं की आलोचना के केंद्र में आ गए थे। उन पर कूटनीतिक नियमों की अनदेखी करने के आरोप भी लगे थे क्योंकि गोयल ने ओली से उनके सरकारी निवास पर भेंट की थी, जो सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) समेत अन्य राजनीतिक नेताओं को रास नहीं आई।  सत्तारूढ़ दल के नेता भीम रावल ने मुलाकात पर नाराजगी दिखाते हुए कहा था कि रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल और प्रधानमंत्री ओली के बीच जो बैठक हुई, वह कूटनीतिक नियमों के विरूद्ध है और इससे नेपाल के राष्ट्रहितों की पूर्ति नहीं हुई।
रॉ प्रमुख गोयल की यह यात्रा भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की अगले महीने नवंबर के पहले हफ्ते में होने वाली नेपाल यात्रा से पहले हुई है।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस साल 8 मई को उत्तराखंड में लिपुलेख और धारचूला को जोड़ने वाले 80 किलोमीटर लंबे रणनीतिक रूप से अहम मार्ग का उद्घाटन किये जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था।

Sunday, 1 September 2019

00:00

युद्ध की धमकी के 1 दिन बाद ही पाकिस्तान में भारत से बातचीत की पेशकश

भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनातनी का माहौल व्याप्त है कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान निरंतर अन्य देशों से बात कर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन भारत की रणनीतिक कौशल के आगे पाक की नापाक हरकत  सभी के सामने आ गई और किसी भी देश में इस मुद्दे पर उसकी मदद करने से साफ इनकार कर दिया इसके बाद पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी देनी शुरू कर दी थी लेकिन जब उनकी धमकी का  भारत पर कोई असर नहीं पड़ा तो जल्द ही उनकी  हेकड़ी निकल गई और पाकिस्तान शातिराना पैंतरा बदलते हुए भारत से बातचीत की अपील करने लगा ।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने  बीबीसी उर्दू में प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी लड़ाई करने की नीति नहीं अपनाई है और हमेशा ही वह शांति को तवज्जो देता आया है हालांकि उसकी बात में कितनी सच्चाई है यह तो जगजाहिर है लेकिन उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न दोनों पड़ोसी देश युद्ध का खतरा नहीं उठा सकते हैं कश्मीर मुद्दे से निपटने के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है अब पाकिस्तान को कौन समझाए कि भारत भी युद्ध के लिए उतावला नहीं है लेकिन एक बात तय है कि भारत के प्रधानमंत्री जरा दूजे किस्म की मिट्टी के बने है इशलिये पाक को भी अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए और यदा-कदा भारत के खिलाफ षड्यंत्र करना बंद करना चाहिए और एक अच्छे पड़ोसी की तरह रहना चाहिए जिससे आने वाले समय में युद्ध और विनाश की स्थिति का सामना ना करना पड़े ।