Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label कोच जालौन. Show all posts
Showing posts with label कोच जालौन. Show all posts

Thursday, 19 December 2019

03:59

युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष बने राज


कोंच(जालौन)- नगर के समाज सेवी को युवा गुर्जर महासभा ने अपने फ्रंटलो के जिलाध्यक्षों को मनोनीत किया है जिसमें राज गुर्जर राणाजू कॊ  युवा गुर्जर महासभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। गुर्जर महासभा के फ्रंटल युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० निर्भय सिंह गुर्जर ने  ग्राम सिकरी निवासी राज गुर्जर राणा जू की समाज हितों के कार्यो को देखते हुए उन्हें नियुक्त किया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें जो दायित्व सौंपा जा रहा है में उसका पूरे मन से निर्वाहन करेंगे और युवाओं को जोड़कर समाज को आगे बढाएंगे वह बुधवार को जब नगर आगमन पर उनका योगेन्द्र सिंह गुर्जर योगी किशोर सिंह गुर्जर किंग साहब कुमार जीतू अंकित विकास बिपिन आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*
*दैनिक जागरण कोंच