Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

रानीगंज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रानीगंज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

7:16 pm

विधि महाविद्यालय में मूट कोर्ट का आयोजन रैली निकालकर लोगो को कानून के प्रति किया गया जागरूक

 रानीगंज/ प्रतापगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पांडेय जी के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा 
प्राधिकरण सचिव सिविल जज   सीनियर डिवीजन नीरज कुमार त्रिपाठी जी के  कुशल नेतृत्व में विधिक सेवा समिति सचिव तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन मे रानीगंज तहसील के अंतर्गत डॉ रामचंद्र शुक्ल विधि महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गई ।इसके उपरांत विधि छात्रों के बीच मूट कोर्ट का  आयोजन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से अमृता यादव एवम आशुतोष पाण्डेय को विजेता घोषित किया गया ।  आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित मूट कोर्ट के माध्यम से विधि के विद्यार्थियों को न्यायालय में कदम रखने से पहले की कई व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी दी गई।साथ ही विधि की पढाई पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय में कैसे काम करना है। मूट कोर्ट में मुख्य रूप से लोगों को कानून की जानकारी दी गई। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तहसीलदार रानीगंज पद्मेश श्रीवास्तव ने लोगो को निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि न्याय के लिए लोगो को भटकना न पड़े आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को भी न्याय मिले इसके लिए प्राधिकरण की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं । विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्राधिकारी रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी जी ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी साथ ही गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकारों के विषय में बताया गया । पैरा लीगल वालंटियर दिनेश मिश्रा नें लोगों को लोक अदालत मध्यस्थता महिलाओं बच्चो बुजुर्गो के अधिकारों की जानकारी दी । पी एल वी अनिल पांडेय ने  लोगों को बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक पूरे भारत में चल रहा है।इसका मुख्य उद्देश्य है लोगो के अधिकारों के बारे में बताना व विधिक रूप से जागरूक करना।उन्होंने बताया कि कोई भी मुकदमा जो कंपाउंडेबल सेक्शन का हो समझौते के आधार पर निष्पादित किया जा सकता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के लिपिक लाल बहादुर पटेल  अमृता यादव आलोक तिवारी आशुतोष  पंकज मिश्रा मोहम्मद सुहैल गुप्ता प्रशांत सिंह शिवम सरोज ऋषभ पाल विशाल यादव   अंकिता रिया सहित कई छात्र छत्राएं उपस्थित रहीं ।

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

4:04 pm

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु तहसील रानीगंज पहुंचे प्रचार वाहन ने लोगों को किया जागरूक


रानीगंज :राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से चलकर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला न्यायालय प्रतापगढ़ से रवाना होकर सदर पट्टी तहसील होते हुए रानीगंज तहसील पहुंचा जहां पर नायब तहसीलदार रवि प्रकाश सिंह ने प्रचार वाहन का स्वागत करते हुए उपस्थित लोगों को लोक अदालत से संबंधित पंपलेट एवं पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी । तहसील रानीगंज में उपस्थित पैरा लीगल वालंटियर दिनेश कुमार मिश्र एवं अनिल कुमार पाण्डेय ने प्रचार वाहन को तहसील क्षेत्र के विकासखंड गौरा शिवगढ़ चिरकुट्टी होते हुए ला क्लब डॉ रामचंद्र शुक्ल विधि महाविद्यालय फतेहपुर रानीगंज लेकर पहुंचे जहां पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पांडेय ने प्रचार वाहन के साथ लोक अदालत से संबंधित पंपलेट पोस्टर के माध्यम से लोगों को लोक अदालत के विषय में जागरूक किया । इसके उपरांत प्रचार वाहन अन्य कई गांव से होते हुए जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुआ । इस दौरान पराविधिक स्वयंसेवक श्लोक मिश्रा गिरीश पांडेय खंड विकास अधिकारी गौरा जितेंद्र कुमार सहायक विकास अधिकारी गिरीश यादव लाल बहादुर पटेल लाल बहादुर पटेल सौरभ त्रिपाठी प्रमोद तिवारी एडवोकेट सहित कई लोग मौजूद रहे ।।

शुक्रवार, 12 जून 2020

9:24 am

कोविड -19 से बचाव के लिए मां वाराही धाम में चलाया जागरूकता अभियान


रानीगंज/प्रतापगढ़

 देश में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में केंद्र सरकार द्वारा 8 जुन से लोगो को राहत प्रदान करते हुए लगभग अभी तरह से प्रतिष्ठान को खोलने का फैसला लिया है साथ ही लोगो की आस्था को देखते हुए धार्मिक स्थलों को भी जनता के लिए खोल दिया गया है । इस दौरान सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है जिसका कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है । लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से अलख जनकल्याण एवं गौ सेवा न्यास संस्था के वालंटियर ने मां वाराही धाम पहुंचकर आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस के साथ किसी भी वस्तु को सार्वजनिक स्थानों पर हांथ  न लगाने मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की बात कही । इस दौरान धाम में एडवोकेट अनिल पांडेय स्वतंत्र  ने अपने पुरोहित के माध्यम से धाम में सुन्दर पाठ का आयोजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कराया।समाजसेवी बल्लभ पांडेय के सौजन्य से धाम के सभी पुजारियों को मां की सेवा लॉक डाउन में भी जारी रखने के लिए अंगवस्त्र एवम श्री रामचरित मानस पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान अलख जनकल्याण एवम गौ सेवा न्यास के ट्रस्टी अशुल्क दास जी महराज  पी एल वी  दिनेश  मिश्रा सहायक अध्यापक धर्मेन्द्र मिश्र  बृजेश दुबे नितिन मिश्रा कुशल पांडेय अंकुर पांडेय विकास शुक्ला सतीश मिश्रा विनय गिरी रवि गिरी आदि लोग मौजूद रहे ।

सोमवार, 8 जून 2020

5:42 am

कोरोना संक्रमण के बीच राशनकार्डधारी ग्रामीणों को वितरित किया खाद्यान्न

रानीगंज विकास खंड बाबा बेलखर नाथ धाम अन्तर्गत सस्ते गल्ले की दुकान बसीरपुर के कोटेदार विनय कुमार सिंह ने कोटे राशन कार्ड धारकों के बीच शासन के निर्देश के अनुसार सोशल डिस्टेंस व कोरोना संक्रमण के सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए ग्रामीणों को समय पर गेहूं चावल व चना का वितरण कर रहे हैं । बाहर से आने वाले प्रवासियों के भी राशन कार्ड बनाने के लिए उनका आवेदन लेकर संबंधित विभाग में जमा कराने का कार्य कर रहे हैं । ग्रामीणों से बातचीत में ग्राम पंचायत के बृजेश कुमार अनारकली  जावेद रियाज राम आसरे ने बताया कि हमें राशन कार्ड की यूनिट के हिसाब से समय पर राशन उपलब्ध हो रहा है । आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर  कोटेदार विनय कुमार सिंह के द्वारा जनसेवा को देखते हुए एडवोकेट अनिल पांडेय स्वतंत्र ने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ उन्हें अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह मास्क देकर सम्मानित किया ।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

3:52 am

रानीगंज के शिविर में श्रमिकों को दी गई कानूनी जानकारी

 *रानीगंज / प्रतापगढ़*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज नंदलाल एवं सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन राजीव पांडेय के निर्देशानुसार रानीगंज तहसील के ग्राम पंचायत दमदम विकास खंड गौरा में प्लान ऑफ एक्शन जनवरी माह के अन्तर्गत श्रमिको को कानूनी रूप से जागरूक करने नालसा की योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं श्रमिको के अधिकारों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । प्राधिकरण के पी एल वी दिनेश कुमार मिश्र ने उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया श्रमिको को सामान्य कानूनी जानकारी प्रदान करते हुए बालकों के शिक्षा के अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों के कल्याण एवं विकास के लिये अनेकों योजनाऐं बनी हुई है, किन्तु जानकारी एवं आवश्यक कानूनी सलाह व सहायता के अभाव में उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पी एल वी अनिल पांडेय ने श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा दी जा रही अनेकों सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही श्रमिक पंजीकरण बीमा प्रक्रिया से अवगत कराया। नालसा की योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगो को प्राधिकरण
द्वारा आयोजित लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से लोगों के वादों को निस्तारण कराने के लाभ के बारे में बताया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष पटेल ग्राम प्रधान देसराज सरोज अनिल पासी गौरव तिवारी रामधन सरोज अनिल सरोज मेवालाल प्रजापति संतलाल केवला देवी अनारकली सुषमा हीरावती सरिता नौलखी देवी श्याम दुलारी सहित सैकड़ों ग्रामीण शिविर में उपस्थित रहे।