Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 13 नवंबर 2021

10:10 am

ट्रेलर के नीचे दबने से तीन व्यापारी दोस्तों की मौत


भरतपुर/सेवर भरतपुर के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक सीमेंट का ट्रेलर गोलपुरा रोड से होते हुए मथुरा की तरफ जा रहा था, अचानक ट्रेलर पलट गया। इसकी चपेट में दो बाइक आ गई। जिसमें तीन की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद पास के आर्मी कैंट से जवान दौड़ कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीमेंट के कट्‌टों को हटाकर दबे युवकों को बाहर निकाला। लगातार जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे।

वन-वे होने की वजह से हुआ हादसा

सेवर थाना इलाके के गोलपुरा रोड की साइड की तरफ की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। एक ही साइड से आने और जाने वाले वाहन निकल रहे हैं। इसको लेकर वहां कोई ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई है। देर रात एक सीमेंट का ट्रेलर जयपुर की तरफ से आ रहा था। सड़क निर्माण कार्य के चलते ट्रेलर निकल रहा था। रोड पर काफी गड्ढे हैं। इतने में ट्रेलर का पहिया एक गड्ढे में आ गया। इससे ट्रेलर पलट गया। जिसमें तीन राहगीर चपेट में आ गए और तीनों की मौत हो गई। ट्रेलर चालक घायल है, जिसका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है।
मृतक में बॉबी सुभाष नगर निवासी, सोनू ठाकुर राधा नगर निवासी और पुष्पेंद्र गांव लुधावई निवासी हैं। तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं। जो कि साथ में व्यापार करते थे। तीनों लोग दो बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। फिलहाल तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
6:46 am

हथियार के दम पर दुकान पर लूट:तीन बाइक सवार बदमाश पिस्तौल दिखा 50 हजार रुपये लूटकर हुए फरार पुलिस के हाथ नहीं आए


राजस्थान:भरतपुर के कुम्हेर थाना इलाके में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम दिया। शाम को दुकान मालिक अपने बेटे के साथ पूरे दिन की दुकानदारी के पैसे गिन रहा था। इतने में हथियार लेकर आए तीन बदमाश गोली मारने की धमकी देकर करीब 50 हजार रुपये लेकर भाग गए।
कुम्हेर कस्बे में भूमि ट्रेडिंग कंपनी के नाम से श्याम बाबू की परचून की दुकान है। आज वह अपने बेटे के साथ दुकान पर बैठे थे। श्याम बाबू अपने बेटे के साथ पूरे दिन की दुकानदारी के पैसे गिन रहे थे। इतने में अचानक एक बाइक पर तीन लोग आये और उन्होंने आते ही हथियार निकाल लिए जो भी पैसे गल्ले और हाथ में थे सारे पैसे उन्होंने एक बैग में डलवाया और लेकर चले गए।
जब लुटेरे घटना को अंजाम दे रहे थे तो आसपास के दुकान मालिक भी मौके पर इकट्ठे हो गए, लेकिन बदमाशों ने सभी को गोली मारने की धमकी देकर पीछे हटा दिया। बदमाश पैसे लूटने के बाद बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद दुकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवा दी लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं लग सका। दुकान मालिक ने पुलिस को लूट की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बुधवार, 28 जुलाई 2021

6:51 pm

जलवायु परिवर्तन के लिए एक जिद्द लेकर आगे आये स्टेण्ड विद नेचर संस्था के प्रदेश सचिव प्रकाश सैनी tap

जलवायु परिवर्तन के लिए एक जिद्द लेकर आगे आये स्टेण्ड विद नेचर संस्था के प्रदेश सचिव प्रकाश सैनी
पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत डेहरा जोहड़ी में प्रकृति प्रेमी टीम ने पेड़ लगाए , जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पेड़ों के सरक्षण की जिम्मेदारी ली। राजस्थान सचिव प्रकाश चन्द सैनी जी ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्लांट फ़ॉर क्लाइमेक्स के लिए पौधा रोपण कर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिसमें डेहरा जोहड़ी ग्राम पंचायत भवन में भी  वृक्षारोपण कर एक पोधे की जिम्मेदरि सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम सैनी एवं दूसरे पोेधे की जिम्मेदारी ग्रामसेवक मोहन काजला  जी को दी गई। इसके अलावा भी स्टैंड विद नेचर टीम के सदस्यों ने ग्राम पंचायत के छेत्र में अलग अलग जगह में एक एक पोधे की जिम्मेदरियां दी गई। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश सचिव प्रकाश चन्द सैनी , सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम , ग्रामसेवक मोहन काजला। एवं स्टैंड विद नेचर टीम सदस्य मनोहर लाल, अजय कुमार, जीतू सैनी , रजनीश महेंद्र आदि मौजूद रहे।

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

5:36 pm

ओम प्रकाश केदावत बने समता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष tni

राजेश
जयपुर(राजस्थान), 2 जुलाई ,2021(वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार एकता संघ भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार  शर्मा सिंघाना झुझुनू राजस्थान 8279020996 की लेखनी से ) 
समता पार्टी  की राजस्थान इकाई के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर माननीय ओम प्रकाश केदावत को नियुक्त किए जाने की खबर है। 
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय उदय मंडल द्वारा प्रेषित वॉट्स ऐप मैसेज मुताबिक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ने ओम प्रकाश केदावत को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे वर्ष 2004 में भी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे एवं जयपुर लोकसभा सीट से समता पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे। गौरतलब है कि देश के पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नान्डिस की समता पार्टी पुनः चर्चा में है। वर्ष 1994 में इस पार्टी का गठन किया गया था बाद में नीतीश कुमार ने 2003 में इस पार्टी को तोड़कर जदयू का निर्माण किया था जिससे समता पार्टी थोडी कमजोरी आ ग ई थी लेकिन  लेकिन बीते कुछ समय मे पार्टी अखिल हिंदुस्तान राष्ट्र में चर्चा का विषय बनी है। ओम प्रकाश केदावत वकील के साथ - साथ अनुभवी एवं सक्रिय समाजसेवी हैं। एवं उन्हें राजनीति का खासा अनुभव भी हैं। पार्टी हाई कमान ने उन्हें प्रदेश की  बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं अपनी  नियुक्ति पर उन्होंने पार्टी हाई कमान का धन्यवाद किया है। एवं उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरे उतरेंगे एवं अपने दायित्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे। पार्टी के माननीय राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ,पार्टी के माननीय कद्दावर नेता 
 नेता व बिहार सचिव निर्मल झा पार्टी के युवा लोकप्रिय अनुभवी गरीब ( स्वर्गीय अटल जी व स्वर्गीय कर्पूरी जी को अपना आदर्श मानने वाले ) कल्पनाशील कोरोना काल की मर्यादाओं का विनम्र अहंकाररहित अनुशासित पालन करने वाले गरीब पत्रकार नेता राजस्थान महासचिव राजेश कुमार शर्मा, कृष्णा कुमार मंडल समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

गुरुवार, 10 जून 2021

3:04 pm

मुस्लिम महासंघ ने किया 61 यूनिट रक्तदान

राजस्थान:पीके सैनी/मुस्लिम महासंघ प्रदेश सचिव शबनम अजहरी ने बताया कि आज मुस्लिम महासंघ की जानिब से महाराणा भोपाल चिकित्सालय ब्लड बैंक उदयपुर में मरहूम इकबाल हुसैन मंसुरी की याद में दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बढ़ चढ़ कर युवाओं ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया। शिविर में 61 यूनिट रक्तदान हुआ।
अतिथि आर एन टी प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल,अधीक्षक डॉ आर एल सुमन,ब्लड बैंक इंचार्च मांगीलाल जी आदी ने रक्तदाताओ को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई की। राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष की अध्यक्षता में राजस्थान क्रिकेट एशोसिएशन के अनीस इकबाल साहब को मुस्लिम महासंघ की पूरी टीम की तरफ से सम्मानित किया गया। आरिफ इक़बाल शैख़ ने 75 वी बार रक्तदान कर मुस्लिम समाज मे इतिहास रचा रक्तदान करने वालो में सभी समाज धर्म के युवाओं ने भाग लिया 
इस मौके पर  मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष,इब्राहिम खेरादि,राष्ट्रीय महासचिव के आर सिद्दीकी,प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान,प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली,देहात अध्यक्ष इमरान मंसुरी,संभाग अध्यक्ष तौकिर रज़ा,जिलाध्यक्ष मुजीबुद्दीन खान (अज्जु भाई),जिला सचिव तौसिफ क़ुरैशी,आदि उदयपुर सम्भाग के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा रक्तदान में भाग लिया।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

9:26 pm

डेहरा जोहड़ी ग्राम पंचायत के "प्रकाश चंद सैनी" बने प्रदेश सचिव

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर जागरूकता अभियान व पर्यावरण संरक्षण को लेकर संगठन निर्माण की दिशा में राष्ट्रीय स्तर की संस्था स्टैंड विथ नेचर की राजस्थान प्रदेश इकाई का हुआ गठन।
स्टैंड विथ नेचर राजस्थान में पर्यावरण की बेहतरी के लिए और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश भिवानी की अध्यक्षता में जनजागरण अभियान को समर्पित युवाओ की एक राज्य स्तरीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें मुकेश आलराउंड प्रदेश अध्यक्ष, शबनम अजहरी उपाध्यक्ष, नीमकाथाना गुहाला के प्रकाश चंद सैनी प्रदेश सचिव और मयंक जानी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
टीम की राजस्थान राज्य इकाई के प्रदेश सचिव प्रकाश चंद सैनी ने बताया की कमिटी का मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों पूरे राज्य में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण के मुद्दे पर जनजागरण अभियान चलाना है। इसके लिए राज्यभर के प्रयावर्णविदों के साथ मिलकर पूरे राजस्थान में "पर्यावरण जनजागृति यात्रा " निकाली जायेगी।जिसमें राज्य के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ से स्कूलों और कॉलेज में सेमिनार के माध्यम से  छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

7:32 am

पिकअप से दोगुना वजन ढोने में सक्षम हैं ये 7 फुट के सोनू-मोनू रोज पीते हैं 4-4 किलो दूध

नागौर.मजबूत कद-काठी के कारण देश-दुनिया में प्रसिद्ध नागौरी नस्ल के बैलों का पावर इन दिनों नागौर के श्रीरामदेव पशु मेले में देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय पर चल रहे राज्य स्तरीय पशु मेले में देशभर से खासकर राजस्थान, यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाणा से बड़ी संख्या में व्यापारी बैलों की खरीदारी के लिए यहां पहुंच रहे हैं। मेले में नागौरी नस्ल के एक से बढ़कर एक बैलों की कई शानदार जोड़ियां यहां पहुंची है, उनके मालिक व्यापारियों के सामने बैलों की चलने की चाल दिखाकर उनकी खासियत से रूबरू करवा रहे हैं। मेला फरवरी अंत तक चलेगा।
ऐसे ही दो बैलों सोनू-मोनू की जोड़ी भी श्रीरामदेव पशु मेले में पहुंची। जिनके बारे में मालिक पशुपालक निंबाराम, पुरखाराम व रामकुमार ने जानकारी दी। ये ही इन दोनों बैलों को लेकर यहां पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि एक बैल को प्रतिदिन सुबह 4 लीटर का दूध, सुबह-शाम ज्वार और मूंग का 5-5 किलो हरा चारा, सुबह-शाम 5 किलो बाजरी व खल का बांटा दिया जाता है। साथ ही डाइट में मैथी व गेहूं का उबला दलिया, प्रतिदिन-250 तिलों की तेल शामिल है।
12-12 क्विंटल माल ढुलाई की क्षमता
दोनों एक दिन में 5 एकड़ भूमि जोत सकते हैं। दोनों बैलों की क्षमता 12-12 क्विंटल (2400 किलो) माल की ढुलाई करने की है। जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप की क्षमता 1360 किलो तक होती है।
नागौरी नस्ल के बैलों की यह रोचक जानकारी
सींग : छोटे व सुडौल।
आंखें : हिरण जैसी
मुंह : छोटा तथा त्वचा मुलायम।
गर्दन : चुस्त और पतली होती है। चमड़ी (कामल) लटकी नहीं है।
कान : छोटे व बराबर। सुनने की क्षमता तेज।
चौड़ाई : आगे का सीना मजबूत व चौड़ा होता है। पुठ्ठा घोड़े की तरह गोल।
थूई : सीधी व लंबी, पीछे नहीं मुड़ती
खुर : नारियल जैसे गोल। तेजी से आगे बढ़ाने में सक्षम।
लंबाई : 7 फूट से ज्यादा है।
रंग : अपेक्षाकृत सफेद, शांति का प्रतीक
ऊंचाई : 6 फूट से ज्यादा है। सामान्यतः: नागौरी बैलों की यही ऊंचाई होती है।
टांगें : टांगें पतली व मजबूत, अधिक भार पर झुकती नहीं।
पूंछ : पतली और घुटने से लंबी।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

3:58 pm

उतराखंड जैसी त्रासदीयो के लिए हम खुद जिममेदार - प्रकाश चंद सैनी

पर्यावरण जीवन का आधार है और आधार से छेड़खानी पूरी ईमारत को हिलाती ही नही है बल्कि नेस्तनाबूद भी कर देती है। 
हालांकि पूंजीवाद ने सुविधाएं दी है जिस से समय रहते पर्यावरण आपदाओं की सूचना मिल जाती है समय रहते आपदाओं से नुकसान को कम भी किया जा सकता है लेकिन पर्यावरण आपदाओं का असली कारण भी तो असन्तुलित पूंजीवादी सोच ही रही है।
यह अंतिम आपदा नहीं है अगर हमने धरती के बढ़ते तापमान को कंट्रोल नहीं किया तो भविष्य में इससे भी बड़ी और डरावनी घटनाएं होगी।
दुनिया में औद्योगिक क्रांति के बाद से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड में 47 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है जिससे धरती के औसत तापमान में लगभग 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो गई है।
 अगर अब मानव जाति ने इस पर काम नहीं किया तो यह धरती इंसान और बाकी जीवो के रहने के लायक नहीं रह जाएगी अगर कार्बन उत्सर्जन इसी तरह बढ़ता रहा तो आने वाले वक्त में सामान्य से ज्यादा बारिश,मैदानी इलाकों में बाढ़, तटीय इलाकों का डूब जाना, और उष्णकटिबंधीय इलाकों में गर्म हवाओं का चलना इस धरती पर जीवन की सभी संभावनाओं को खत्म कर देंगे।
 इस तरह की आपदाओं से हर साल हजारों लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो रहें है , इसके कारण भी मानव जनित ही है , अगर हम केदारनाथ को याद करें तो उस घटना के बाद एक कमेटी गठित हुई थी जिसे उत्तराखंड में नए पावर प्लांट व इस तरह के उद्योगों पर एक रिपोर्ट पेश करनी थी जो प्राकृतिक संसाधनों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर हानि पहुँचा रहे थे , उत्तराखंड में सैंकड़ो बिजली प्रॉजेक्ट ऐसे है जिनसे वहाँ की जलवायु सीधे तौर पर बड़ी तेजी से प्रभावित हुई है।  आजतक सरकारों की तरफ से ना इसपर कोई रिपोर्ट आई है और ना ही लोगो ने दोबारा इसपर जानने की कोशिश की , हमें सब तब ही याद आता है जब नुकसान हो जाता है।
जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देना ही एकमात्र विकल्प है । हमें समय रहते खराब हो चुकी व्यवस्थाओ को ठीक करना होगा ।
उत्तराखण्ड में हुई इस त्रासदी की जिम्मेदारी सीधे तौर पर पॉवर प्लांट लगाने वाली कम्पनियों व इन्हें अनुमति देने वाली सरकार के साथ हमारी भी है।
विकास निश्चित तौर पर मानव जाति की जरूरत है लेकिन इसमें अंधापन और प्रकृति को नजरअंदाज करने का रवैया नही होना चाहिए।

- Stand With Nature 
प्रकाश चंद सैनी

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

10:08 pm

जहाज की लाडली मंजू सैनी ने जोधपुर एम्स में नर्सिंग ऑफिसर पद पर चयनित होकर किया गाँव तथा समाज का नाम रोशन tap news india

  राजस्थान/ बेटियां बेटों से कम नही इस पंक्ति को सार्थक कर दिखाया जहाज गांव की लाडली मंजू सैनी ने। मंजू सैनी के पिताजी श्री रामावतार सैनी जो मिस्त्री का काम करते हैं उन्होंने बताया कि मंजू ने अब तक दो प्रतियोगी परीक्षा के एग्जाम दिए  , दोनों में ही सफलता हासिल की पहली परीक्षा उन्होंने पटना एम्स की पास की तथा अब दूसरी बार में जोधपुर एम्स के लिये चयनित हुई । मंजू सैनी के छोटे भाई डॉ. कृष्ण सैनी ने बताया कि हमारे घर में खुशी का माहौल है क्योंकि डॉ. कृष्ण की भी अभी इंटर्नशीप जे एल एन हॉस्पिटल अजमेर में चल रही है और बड़ी बहन को भी दो दो सफलता एक साथ मिली हैं।इस खुशी के मौके पर मंजू को बधाई देने वाले घर आ रहे हैं तथा फोन पर भी बधाई दे रहे हैं। घर पर कालू राम जी , मुकेश, महिपाल, मीरा,गायत्री, बिस्कर, महेश, सुरेन्द्र सैनी , राजेन्द्र, दीपचंद, सुनील, सुरेश आदि ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

4:39 pm

डेहरा जोहड़ी गुहाला में मनाई शहीद रोहिताश कुमार सैनी की प्रथम पुण्यतिथि tap news

राजस्थान/भारतीय वायु सेना में कार्यरत रोहिताश कुमार की एक साल पहले शहादत हुई जिनकी प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।शहीद रोहिताश्व स्मारक स्थल डेहरा जोहड़ी में रखे गए कार्यक्रम में उनके बड़े भाई अध्यापक अशोक कुमार ने घोषणा की की उनके यहाँ विद्यालय में उच्च माध्यमिक में टॉप करने वाले विद्यार्थी को 1100रुपये तथा माध्यमिक में टॉप करने वाले को प्रतिवर्ष500 रुपये का ईनाम रोहिताश की स्मृति में भेंट किया जाएगा । कार्यक्रम में कई लोग मौजूद रहे। जिनमें सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल , पंचायत समिति सदस्य मुकेश सैनी, प्रमोद बाजोर, कमलेश जी प्रधानाचार्य, अशोक जी , प्रकाश जी (सामाजिक कार्यकर्ता) , विजेश,रोहिताश , सुरेन्द्र सैनी आदि समस्त डेहरा जोहड़ी युवा शक्ति टीम के सदस्य मौजूद रहे और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

7:14 pm

विकास गुर्जर बने भूगोल के व्याख्याता tap news

जहाज, झुंझुनूं। कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो ,  कवि दुष्यंत कुमार की ये पंक्तियां सही साबित कर दिखाई एक ढाणी के लाल विकास कुमार गुर्जर ने। विकास गुर्जर बहुत ही गरीब परिवार से जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी । पिताजी खुली मजदूरी और माताजी नरेगा में जाकर रात दिन की कड़ी मेहनत से विकास को कभी किसी चीज की कमी में नही रहने दिया । विकास बताते है कि उनकी इस सफलता में उनकी माताजी का सबसे अधिक योगदान रहा जो उन्हें हर डगर पर साथ देती रही। विकास के व्याख्यता बनने की भनक लगते ही दोस्तों रिस्तेदारों ने फोन के माध्यम से बधाइयाँ देनी शुरू कर दी । विकास के मित्र सुरेन्द्र सैनी से हुई बातचीत में पता लगा कि वो शुरू में  एक साथ कोचिंग जाया करते थे जब से ही विकास पढ़ने में अव्वल था , जब सुरेन्द्र को पता चला तो वो विकास के घर जाकर शुभकामनाएं दी और मिठाई खिलाई ।
विकास ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के आदर्श माने जाएंगे।  खुशी के इस मौके पर उनके माता पिता , प्रकाश सैनी , केदार गुर्जर , रामावतार आदि उपस्थित रहे।

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

9:17 pm

गंगापुर के प्राचार्य डॉ. एस.पी.मेहरा क्रिस फ्रीमैन विशिष्ट वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । पर्यावरण व पक्षी वैज्ञानिक अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी मेहरा को क्रिश फ्रीमैन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। महाविद्यालय सचिव गंगा प्रसाद गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय बहु-विषयक शोध प्रतिष्ठान द्वारा संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में सतत विकास लक्ष्यों के उच्च गुणवत्ता शिक्षा लक्ष्य पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में डॉक्टर सत्य प्रकाश मेहरा को पर्यावरण  विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा में दिए गए योगदान हेतु  क्रिसफ्रीमैन विशिष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस पुरस्कार के लिए पर्यावरण विज्ञान में वैज्ञानिक शोध कार्य करने एवं पर्यावरण संरक्षण कार्य में आमजन को जोड़कर सतत जीविकोपार्जन हेतु अनेक विशिष्ट मॉडल का निर्माण करने के लिए इंटरनेशनल मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा डॉक्टर एसपी मेहरा का चयन किया गया। प्राचार्य ने सत्र 2020- 21 के आरंभ से ही सतत विकास लक्ष्यों के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की इसमें संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों में से 4 उत्कृष्ट शिक्षा तथा लक्ष्य 5 जेंडर समानता की पूर्ति हेतु क्रियान्वयन करने की शुरुआत कर दी आगामी सत्र हेतु हाइब्रिड मॉडल के द्वारा नारी शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु तैयारी कर अग्रवाल कन्या महाविद्यालय को साथ लिया है ।हाल ही में अग्रवाल कन्या महाविद्यालय ने संयुक्त राष्ट्र के मेजर ग्रुप ऑफ चिल्ड्रन एंड यूथ की सदस्यता भी ग्रहण करके अपनी छात्राओं को सीधे ही अंतरराष्ट्रीय मंचों से जोड़ दिया है । डॉक्टर मेहरा को पर्यावरण संरक्षण कार्य हेतु पूर्व में भी अनेक पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
9:16 pm

मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद 337 नए पदों का सृजन, 46 एटीपी की होगी सीधी भर्ती युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

जयपुर/ सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार विभिन्न विभागाें में रिक्त पदों को भर रही है। इसके साथ ही राजकार्य को गति देने के लिए आवश्यकता के अनुरूप नए पदों का सृजन भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने संस्कृत शिक्षा, टीएडी एवं नगरीय विकास विभाग तथा विभिन्न न्यायालयों के लिए 337 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। साथ ही सुनियोजित नगरीय विकास के लिए सहायक नगर नियोजक के 46 पदों पर भर्ती की भी स्वीकृति दी है।  
संस्कृत शिक्षा विभाग में 308 नए शैक्षिक पदों का सृजन: मुख्यमंत्री ने संस्कृत शिक्षा विभाग में 308 नये शैक्षणिक पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनमें प्राचार्य के 48, प्रधानाध्यापक के 10, व्याख्याता के 184 तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक के 66 पद शामिल हैं। इन पदों के सृजन से संस्कृत शिक्षा विभाग में क्रमोन्नत तथा नए खोले गए विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। 
टीएडी में कॉलेज छात्रावास अधीक्षक के चार नए पद: गहलोत ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में कॉलेज छात्रावास अधीक्षक के चार नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। सराड़ा, सलूम्बर, खैरवाड़ा एवं आबूरोड़ में नवनिर्मित कॉलेज छात्रावासों के लिए ये पद मंजूर किए गए हैं। श्री गहलोत ने इन छात्रावासों के संचालन के लिए रसोईये, चौकीदार, चतुर्थ श्रेणी कार्मिक तथा साफ-सफाई कार्य के लिए जॉब बेसिस पर आउटसोर्सिंग सेवाएं लेने पर भी सहमति दी है। 
नवसृजित 8 न्यायालयों के लिए 25 पद: मुख्यमंत्री ने नवसृजित 8 न्यायालयों में विशिष्ट लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक, शीघ्र लिपिक, क्लर्क ग्रेड द्वितीय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कुल 25 पदों के सृजन पर सहमति दी है। इनमें नवसृजित विशिष्ट न्यायालय (पोस्को एक्ट) श्रीगंगानगर के लिए विशिष्ट लोक अभियोजक, शीघ्र लिपिक, क्लर्क ग्रेड द्वितीय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के के एक-एक पद के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत ने सांगानेर, सांचौर, बिलाड़ा, देसूरी, अटरू, सिकराय एवं पिंडवाड़ा में अपर जिला न्यायाधीश के नवसृजित न्यायालय के लिए अपर लोक अभियोजक, क्लर्क ग्रेड द्वितीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक-एक पद सृजित करने की मंजूरी दी है।
एटीपी के 46 रिक्त पदों पर होगी सीधी भर्ती: गहलोत ने नगर नियोजन विभाग, विभिन्न प्राधिकरणों, न्यासों एवं अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं में सहायक नगर नियोजक तथा सहायक नगर नियोजक (पीआर) के 46 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने की सहमति दी है। मुख्यमंत्री ने इन पदों पर राजस्थान लोकसेवा आयोग से नियमित चयनित अथवा पदोन्नत अभ्यर्थी उपलब्ध होने तक अर्जेन्ट टेम्पररी आधार पर अस्थाई नियुक्ति किए जाने की भी मंजूरी दी है।
9:14 pm

प्रशासनिक अधिकारी ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण tap news

 माधोपुर/गंगापुर सिटी@र रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार रात्रि
प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्दी के बढ़ते हुए के प्रकोप को देखते हुए  नगर परिषद गंगापुर सिटी के अन्तर्गत चलाये जा रहे रैन बसेरों का निरीक्षण किया, तथा साथ ही दी जा रही सुविधाओं का भी  जायजा लिया। आश्रितों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इस बात को मद्देनजर रखते हुए बिस्तर एवं वहां की गई व्यवस्थाओं जैसे कि लेटबाथ, सीसीटीवी, कैमरे आदि की भी जानकारी ली,निरिक्षण में सभी प्रकार की सुविधाएं माकूल पाई गई, साथ ही  पुरुष एवं महिलाओं की अलग-अलग रहने की व्यवस्था भी की गई है, और सबसे बड़ी बात की कोरोनावायरस के चलते जारी की गई मेडिकल गाइडलाइन की भी पालना सुनिश्चित हो, जिससे किसी प्रकार का कोरोना संक्रमण होने की संभावना से बचा जा सके। इस हेतु निर्देश दिए गए।

मौके पर  एस.डी.एम. अनिल कुमार चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन एवं नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।
9:06 pm

14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये तक की वृद्धि


 जयपुर / सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इस महीने 1 दिसंबर को कीमतों की समीक्षा की गई। तब वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई थी। उसके बाद, कीमतों में एक बार फिर से समीक्षा की गई है।
तेल कंपनियों ने एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार 5 किलोग्राम के छोटे सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की वृद्धि की गई है।
19 किलो के सिलेंडर की कीमत में 36.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इस महीने 1 दिसंबर को कीमतों की समीक्षा की गई। तब वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई थी। हर राज्य में कर अलग है और एलपीजी की कीमतें भी अलग-अलग हैं।
अब कहां-कितनी कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर अब 644 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये है। 1 दिसंबर को हुई समीक्षा के अनुसार, इन शहरों में सिलेंडर की कीमत क्रमशः 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये थी।
कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़े
19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। दिल्ली में यह 1296 रुपये हो गया है। कोलकाता और मुंबई में यह 55 रुपये बढ़कर 1351.50 रुपये और 1244 रुपये हो गया है। वहीं, चेन्नई में यह 56 रुपये बढ़कर 1410.50 रुपये हो गया है। इससे पहले, इन शहरों में कीमतें क्रमशः 1241.50, 1296.00, 1189.50 और 1354.00 थीं। इस महीने 1 दिसंबर को, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई थी।
यहां से LPG सिलेंडर की कीमत की जांच करें
LPG की कीमत की जाँच करने के लिए आप सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाएँ। यहां की कंपनियां हर महीने नए रेट जारी करती हैं। https://iocl.com/TotalProductList.aspx इस लिंक पर जाकर आप अपने शहर में गैस सिलेंडर के रेट चेक कर सकते हैं।
तेल की कीमतें नहीं बढ़ी 
गौरतलब है कि मंगलवार को देश में लगातार आठवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर रहा।
3:34 am

एक वैक्सीन सेंटर पर प्रतिदिन 100 व्यक्तियों का होगा टीकाकरण

सवाईमाधोपुर, 15 दिसम्बर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की गतिविधियों के प्रबंधन और सफल क्रियान्वयन के लिये 2 दिवसीय ऑनलाइन टीओटी (ट्रेनिंग टू ट्रैनर्स) का मंगलवार को समापन हुआ। इसमें सीएमएचओ, पीएमओ, ब्लॉक सीएमएचओ, आरसीएचओ आदि अधिकारियों ने भाग लिया।
टीओटी में कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाने की प्रक्रिया, प्रथम चरण के टीकाकरण के लाभान्वितों के पंजीकरण की प्रक्रिया, वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन और कोल्ड चैन, टीकाकृत व्यक्ति के स्वास्थ्य की निगरानी, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की प्रक्रिया समझाई गई। बताया गया कि अभी 6 प्रकार की वैक्सीन पाइपलाइन में है। राज्य में या सवाईमाधोपुर जिले में कौनसी वैक्सीन आयेगी, इसकी जानकारी बाद में मिलेगी। लेकिन इन सभी प्रकार की वैक्सीन की डोज मात्रा, भण्डारण तापमान के हिसाब से सभी प्रकार की तैयारियॉं रखे। किसी व्यक्ति को पहली डोज जिस कम्पनी की दी जायेगी, दूसरी डोज भी उसी कम्पनी की दी जाना सुनिश्चित करें।
वैक्सीन सेंटर में 3 मुख्य भाग होंगे और इन तीनों के प्रवेश और निकास प्वाइन्ट भी अलग होंगे तथा आने और जाने के रास्ते में रैलिंग होगी। टीका लगने के 30 मिनट बाद तक की अवधि में लाभान्वित के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जायेगी। उसके बाद ही वह व्यक्ति वहॉं से प्रस्थान करेगा। एक वेक्सीनेशन सेंटर पर प्रतिदिन अधिकतम 100 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन किया जाएगा। वीसी में सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि आशा, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि को सेंसेटाइज करने के लिये जल्द आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन करें।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

9:34 pm

कलेक्टर के निरीक्षण के बाद 2 राशन दुकान डीलरों हुए निलंबित tap news india

सवाई माधोपुर, 12 दिसंबर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को खंडार पंचायत समिति के छाण , बहरावंडा खुर्द और जैतपुर में राशन दुकानों और ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। छाण में राशन की 2 दुकानें बंद मिलने पर दोनों डीलरों के लाइसेंस निलम्बित करने के निर्देश डीएसओ को दिये। जैतपुर में ई-मित्र संचालक द्वारा निर्धारित रेट से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत जॉंच में सही पाये जाने पर उसका लाइसेंस निलम्बित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने ई-मित्र संचालकों से जन आधार कार्ड वितरण तथा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आधार नम्बर की सीडिंग की प्रगति के बारे में फीडबैक लिया तथा राशन दुकानों के स्टॉक का निरीक्षण कर रजिस्टर से मिलान किया। ग्रामीणों को पोस मशीन संचालन का लाइव प्रजेन्टेशन देकर पूछा कि निर्धारित मात्रा में खाद्य सामग्री मिल रही है या नहीं। उन्होंने डीएसओ को पंचायत समिति क्षेत्र की सभी राशन दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक चैक करने, किसी भी हालत में गडबडी न होने देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिये कि जिले में सभी ई मित्र केन्द्रों का निरीक्षण करें, ई मित्र केन्द्र के बाहर सेवा शुल्क की निर्धारित राशि के का डिस्प्ले बोर्ड लगवाएं। जिले में उपलब्ध सभी ई-मित्र प्लस मशीनों की सूची तैयार कर सभी को कार्यशील करें तथा ग्रामीणों को इसके उपयोग की विधि प्रशिक्षण के माध्यम से समझायें। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी।
9:32 pm

मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर आयोजित tap news india

सवाई माधोपुर, 12 दिसंबर। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत शनिवार को पात्र दिव्यांगों का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने के लिए क्लस्टर एनरोलमेंट विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय शिविर का आयोजन रणथंभौर रोड स्थित यश दिव्यांग सेवा संस्थान में आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने उपस्थित बीएलओ एवं दिव्यांग संस्थान के छात्र एवं दिव्यांग जन से कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है, को मताधिकार का अधिकार है। आगामी 1 जनवरी को जिसकी आयु 18 साल या इससे अधिक है, आज ही अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिये बीएलओ से सम्पर्क करें, उससे फॉर्म लें तथा भरकर पुनः उसी को सौंप दें।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बारे में विशेष अभियान चला रहा है। इसी कडी में ये शिविर आयोजित कर प्रत्येक दिव्यांग जो आगामी 1 जनवरी को 18 साल या अधिक आयु का हो जायेगा, के नाम मतदाता सूची में जोडे जा रहे है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कालूराम मीणा और बीएलओ को दिव्यांगों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कालूराम मीना ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर भी शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगों के मतदाता सूची में नाम जोडे जा रहे है। कार्यक्रम में यश दिव्यांग सेवा संस्थान की सीमा अरोडा ने बताया कि उनके संस्थान के 16 एवं डे केयर के 12 दिव्यांगों के नाम शिविर मेें जुडवाए गए हैं।

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

6:36 am

नगरीय निकाय चुनाव हेतु सूखा दिवस घोषित

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने राज्य निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय में सदस्यों के निर्वाचन के दौरान जिले की गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर नगरीय निकाय क्षेत्र तथा उससे लगते पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में मतदान समाप्ति से 48 घंटा पूर्व से अर्थात 9 दिसंबर को सायं पांच बजे से 11 दिसंबर को शाम 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सवाई माधोपुर एवं गंगापुर नगर परिषद एवं उससे लगते 5 किमी परिधि क्षेत्र में 9 दिसंबर को सायं 5 बजे से 11 दिसंबर को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस की पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। 
---000---
6:34 am

राशनकार्ड में आधार सीडिंग से लाभार्थियों को मिलेगा नेशनल पोर्टेबिलिटी का फायदा

सवाई माधोपुर, 4 दिसंबर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। इसकी तिथि को 10 दिसंबर तक बढा दिया गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिले मे आधार सीडिंग के कार्य में उचित मूल्य दुकानदार तथा ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभा रहे है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी स्वयं अथवा उचित मूल्य दुकानदारों की सहायता से गांव मे स्थित या नजदीकी ई-मित्रों के माध्यम से अपने आधार कार्ड की जानकारी देकर राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग निःशुल्क करवा सकते है। आधार कार्ड सीडिंग कार्य के लिए उचित मूल्य दुकानदारों एवं ई-मित्र संचालकों को विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी की प्रविष्टि के लिए 1-1 रूपये का भुगतान किया जावेगा। 
उपभोक्ताओं के राशनकार्ड में आधार सीडिंग के बाद वन नेशन वन राशनकार्ड योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य जिले से बाहर मजदूरी अथवा शिक्षा के लिये माईग्रेट करता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा। वन नेशन वन राशनकार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आधार सीडिंग का कार्य करवाया जा रहा है। शेष रहे लाभार्थियों को आधार सीडिंग से जोडने के लिये 10 दिसंबर तक कार्यवाही की जायेगी।
जिले मे आधार सीडिंग कार्य के तहत उपभोक्ताओं के राशनकार्डो मे जिन सदस्यों का आधार कार्ड सीड नही है उनकी सूची जिला रसद अधिकारी द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों को उपलब्ध करवायी जा चुकी है। उपभोक्ता उचित मूल्य दुकानदार को अपना आधार कार्ड नं. व मोबाईल नं. की सूचना उपलब्ध करवायेंगे। उचित मूल्य दुकानदार इन सूचियों को ई-मित्र पर उपलब्ध करवाकर वंचित सदस्यों के आधार सीडिंग करवाना सुनिश्चित करेगे। इसके लिये जिले मे समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी, उचित मूल्य दुकानदार एवं ई-मित्र कियोस्कधारी इसे अभियान व मिशन मोड मे लेकर कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। यह कार्य उपभोक्ता के लिये निःशुल्क है, उन्हें इस कार्य के लिये कोई राशि नही देनी है। यदि कोई उचित मूल्य दुकानदार/ई-मित्र धारक इस कार्य के लिये राशि लेता है तो उसके विरूद्व सक्षम अधिकारी द्वारा सख्त कार्यवाही की जावेगी। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी।