Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

सहारनपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सहारनपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 जून 2022

5:43 pm

एनसीसी कैडिटों को शस्त्र प्रशिक्षण का अभ्यास कराया

सहारनपुर 24 जून। 26 उ.प्र. बालिका वाहिनी एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कैम्प कमान्डेन्ट ले.कर्नल लक्ष्मण सिंह गुंसाई ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए बताया कि एनसीसी भारत सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक युवा शक्ति कार्यक्रम है, जो कि युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित करता है। 
श्री गुंसाई विद्या देवी कन्या डिग्री कालेज, जन्धेडा समसपुर में चल रहे शिविर के दूसरे दिन एनसीसी कैडिटों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीसी शिविर में कैडेटों को सेना से सम्बन्धित सभी तरह की शिक्षाएं दी जाती है। प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन कैडेटों को कई तरह के प्रशिक्षण दिये गये, जिनमें मैप रीडिंग, टैन्ट लगाने का अभ्यास, बाधांए पार करने का अभ्यास, शस्त्र प्रशिक्षण व फायरिंग का अभ्यास कराया गया। 
इसके अतिरिक्त शिविर में मेजर शशि मेहता, डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कैप्टेन अल्का अग्रवाल, ले.मुक्ता शर्मा, सूबेदार मेजर दलीप सिंह सूबेदार मेजर बिटटू सिंह, जीसीआई भावना खत्री, बीएचएम सत्रे रामदास, सीएचएम शांति कुमार आदि ने भाग लिया।

रविवार, 19 जुलाई 2020

8:34 am

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी हथकड़ी सहित फरार

सहारनपुर देर रात मिर्जापुर पुलिस खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली व उसके चालक को पकड़ कर थाने लाई थी,
खनन के पर पत्र ना होने के चलते आरोपी को हथकड़ी पहनाकर हवालात में डाल दिया गया था सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है कि आरोपी रात्रि 3:00 बजे हथकड़ी सहित हवालात से फरार हो गया, आरोपी के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मचा है, कार्यवाहक थाना प्रभारी सतीश कुमार यादव ने पूछे जाने पर बताया कि खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली व उसके चालक को थाने लेकर आए थे, खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के वैद्य परपत्र दिखाने की बात कही थी जिसके बाद उक्त चालक पानी पीने का बहाना बनाकर फरार हो गया, आरोपी के थाने से फरार होने की खबर लगते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है।

रविवार, 25 अगस्त 2019

12:30 pm

किसान के किडनी बेचने के मैसेज से आने लगे उसके पास देश-विदेश से फोन

इंसान की आर्थिक स्थिति  इंसान से क्या नहीं करा देती है
सोशल मीडिया के द्वारा एक अजीत मामला सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान अपनी किडनी बेचने को का दावा कर रहा है उस मैसेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस किसान के पास सैकड़ों फोन कॉल आने लगे जिसमें देश विदेश से लोग उसकी किडनी खरीदने के लिए तैयार हो गए मिली जानकारी के अनुसार एक किसान ने मीडिया पर अपनी किडनी बेचने का एक घोषणापत्र जारी किया था जिसके बाद विदेश से उसे अपनी किडनी बेचने के लिए 10000000 रुपए का ऑफर भी आ गया जिसकी भनक लगते ही देश के नेता जनप्रतिनिधि किसान कर घर अपनी सहानुभूति जताने के लिए पहुंचने लगे यह मामला अंकुर तहसील के गांव चित्र साली का है जहां पर एक किसान ने सोशल मीडिया पर अपनी किडनी बेचने की घोषणा की थी किसान ने बताया था कि सऊदी अरब दुबई सिंगापुर आज देशों से करीब सभी राज्यों से फोन आने शुरू हो गए हैं इसलिए सोशल मीडिया का धन्यवाद किसान ने बताया कि मेरे पास दुबई से एक फोन आया है जिसमें एक सज्जन ने मुझे एक करोड़ों रुपए देने की बात कही है किसान ने नेताओं को बताया कि मैंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत डेयरी फार्म खोल खोलने की ट्रेनिंग ली थी मगर बैंकों ने लोन नहीं दिया सगे संबंधियों से कर्जा लेकर लिया मगर वे कुछ ही दिन बाद वापस लौटाने का दबाव बनाने लगे जो मेरे लिए मुमकिन नहीं था मैं उनका पैसा वापस कर नहीं पा रहा था इसलिए अपनी किडनी बेचने बेचना चाहता हूं जो व्यक्ति मेरी किडनी खरीदना चाहता है पैसे लेकर आए और किडनी जाए