Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label नोयडा. Show all posts
Showing posts with label नोयडा. Show all posts

Friday, 15 October 2021

21:05

noidaरावण का पुतला जलाकर दिया अच्छाई की जीत का संदेश


 
विक्रम पांडे
नोएडा में विभिन्न रामलीला कमेटियों ने रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। रावण के साथ मेघनाद व कुंभकरण के पुतले का भी दहन किया गया। रामलीला कमेटियों की ओर से शाम 6 से रात के 9 बजे तक पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यही वजह रही कि शाम होने के साथ ही जैसे ही रावण व सहित अन्य पुतले में आग लगाई गई, आसपास का इलाका आतिशबाजी से से गूंजता रहा। नोएडा में मुख्ये समारोह सेक्टसर 21 स्थित रामलीला ग्रांउड में सनातन धर्म रामलीला कमेटी व्दाारा आयोजित किया गया समारोह में नोएडा विधायक पंकज सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, विमला बाथम, सहित अमित चौधरी मौजूद थे। सेक्टर 62 स्थित श्री रामलीला मैदान में 70 फीट लंबा रावण 65 फीट मेघनाद और 65 फीट कुंभकरण का पुतले लगाए गए थे।
 
धूं-धू कर जलते रावण के साथ मेघनाद व कुंभकरण के पुतले को देखने इक्कनठा हुए लोगो जय श्री राम जयकारे लगाये। रामलीला में विश्व के लिए निरोगी काया का आशीर्वाद मांगा गया। अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर मुख्यग अतिथि केंदिय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने लोगो को सम्बो धित करते हुए कहा की विजयदशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रावण को उसके गलत कृत्य की सजा भगवान श्रीराम ने दी एवं उसका वध कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही समाज व देश का भला हो सकता है। इस अवसर बोलते हुए विशिष्ठ अतिथि विधायक पंकज सिंह ने कहा कि दशहरा केवल त्यौेहार नही है यह भारतीय सभ्यबता का प्रगटीकरण है जो हर साल आने के साथ हमें यह याद दिलाता है कि हम अपने अन्द र के दानव को खत्मय करे। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है। इससे समाज को एक नई दिशा मिलती है। यहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भगवान श्रीराम का अनुसरण करना चाहिए।
 
नोएडा स्टेडियम में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन के साथ असत्य पर सत्य की विजय की पताखा फहराई गई। सेक्टर-62 में रावण कुनबे के साथ कोरोना का पुतला भी जलाया गया। इस दौरान रावण के पुतला दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोग बच्चों को भी साथ लेकर आए थे। बच्चों में रावण के जलते हुए पुतले को देखने की काफी उत्सुकता थी। वे बहुत खुश नजर आ रहे थे।

Tuesday, 28 September 2021

17:13

समाजसेवा के लिए मिला प्रमाणपत्र

नोएडा रामजी पांडे/महिला उन्नति संस्था द्वारा 28 सितंबर 2021 को मंगलम इंस्टिट्यूट ग्रेटर नोएडा में अपने तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दीदी की रसोई की संचालिका व समाजसेवीका रितु सिन्हा व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा व अन्य टीम सदस्यों को समाज सेवा एवं गरीब लोगों की मदद करने के कार्य की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुध नगर श्री अतुल कुमार सोनी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों व संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने महिला उन्नति सम्मान (प्रस्तुति पत्र) देकर सम्मानित किया।
 सम्मान दिए जाने के लिए दीदी की रसोई टीम की ओर से दीदी की रसोई के वरिष्ठ पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने महिला उन्नति संस्था के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

Thursday, 16 September 2021

06:13

बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य आदि मुद्दों को लेकर माकपा ने किया नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, डीजल पेट्रोल रसोई गैस व खाद्य वस्तुओं के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम जनता की बढ़ती तकलीफ और बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य आदि विभिन्न मुद्दों मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सीपीआईएम नेता गंगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में माकपा, सीटू, जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा कार्यालय सेक्टर- 19, नोएडा पर 16 सितंबर 2021 को धरना प्रदर्शन कर डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेने, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने, बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने, सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने, शिक्षा स्वास्थ्य व राशनिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने, रेहड़ी पटरी दुकानदार पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न पर रोक लगाकर सब का पंजीकरण कर लाइसेंस देने सहित कई समस्याओं/ मांगों से संबंधित ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर दिया। 
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संबोधन माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेंजर, लता सिंह, सीटू नेता रामसागर, पूनम देवी, गुड़िया देवी, सुधा, पिंकी, सरस्वती, सरोज व जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम आदि ने किया।

Saturday, 14 August 2021

04:49

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा



लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज लखनऊ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य  और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।गौतमबुद्ध नगर से जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के आह्वान पर नोएडा से सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना, दादरी से संजय तुगलपुर  व जेवर से सदस्यता अभियान प्रभारी व जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता  बस द्वारा पहुँचकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

     जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि भारत अपनी आज़ादी के 74 साल पूरे कर 75वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है लेकिन भारत का आम आदमी अभी भी  भुखमरी व बेरोजगारी जैसी मूलभूत समस्याओं से ही जूझ रहा है हम भारतीयों को इन समस्याओं से चाहिए आज़ादी और भ्रस्टाचार से भी चाहिए आज़ादी।

  प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के 74 वर्षों बाद भी महिलाओं पर अत्याचार रुका नही है जो कि बहुत ही शर्मनाक बात है इस तिरंगा यात्रा में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति,प्रकोष्ठों के अध्यक्ष दिलदार अंसारी,राहुल सेठ,चिराग रावल,शंकर चौधरी व सोमेश्वर तोमर,जिला सचिव हर्षित श्रीवास्तव व पंडित अमित भारद्वाज, नोएडा महानगर महासचिव प्रवीण धीमान,अनिता चौधरी,हरेंद्र प्रधान सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Friday, 13 August 2021

01:22

15 अगस्त 2021 को हरौला सेक्टर- 5, नोएडा सामुदायिक केंद्र पर होगा माकपा का त्रिवार्षिक जिला सम्मेलन


13 अगस्त2021 /रामजी पांडे
नोएडा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और मेहनतकश मजदूरों- किसानों के मुद्दों एवं जन संघर्षों को तेज करने के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गौतम बुध नगर कमेटी का त्रिवार्षिक सम्मेलन 15 अगस्त 2021 को हरौला सेक्टर- 5, नोएडा सामुदायिक केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। उक्त सम्मेलन की तैयारी के लिए 13 अगस्त 2021 को माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने की रूपरेखा तय की गई। बैठक की जानकारी देते हुए माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद ने बताया कि 15 अगस्त 2021 को प्रातः 9:00 बजे से हरौला सेक्टर- 5, नोएडा सामुदायिक केंद्र पर सम्मेलन में आने वाले डेलीगेट प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा, सम्मेलन की विधिवत शुरुआत प्रातः 10:00 झंडारोहण/ राष्ट्रीय गान और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने के साथ होगी। सम्मेलन में पार्टी सचिव द्वारा विगत 3 साल के कामकाज व गतिविधियों की समीक्षा रिपोर्ट और आगामी 3 साल के लिए कार्य व संघर्षों की दिशा की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी जिस पर डेलीगेट प्रतिनिधि अपने अपने विचार व सुझाव रखेंगे। सम्मेलन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और मजदूरों किसानों की समस्याओं एवं महिला और बच्चों के खिलाफ बढ़ती यौन हिंसा व सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रस्ताव रखे जाएंगे साथ ही सम्मेलन में नई कमेटी का चुनाव भी किया जाएगा। 
सम्मेलन का उद्घाटन सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव कामरेड के.एम. तिवारी और समापन भाषण पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड अनुराग सक्सेना करेंगे।


Thursday, 12 August 2021

17:29

बिजली दिए जाने की मांग पर ग्रामीण विकास समिति ने निकाला अंधकार मिटाओ कैंडल मार्च- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडे/13 अगस्त 2021
 नोएडा, हिंडन नदी पुस्ता के आसपास बसी कॉलोनियों में बिजली दिए जाने की मांग पर ग्रामीण विकास समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत राधा कुंज कॉलोनी सेक्टर- 122, नोएडा से पर्थला चौक तक जलूश निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, अध्यक्ष वशिष्ठ मिश्रा, उपाध्यक्ष हरगोविंद सिंह, रामजी यादव, सुनील दुबे, महासचिव विनोद यादव, सचिव गोपी, मीडिया प्रभारी राजेंश दुबे, के नेतृत्व में अंधकार मिटाओ नारे के साथ कैंडल मार्च कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
इस अवसर पर ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी समिति लगातार प्रदेश सरकार, सांसद, विधायक, बिजली विभाग, जिला प्रशासन, नोएडा अथॉरिटी पर अनेकों ज्ञापन/ प्रार्थना पत्र दे चुकी है और इस मुद्दे पर कई बड़े-बड़े आंदोलन किए गए हैं। लेकिन कई वर्षों से हमें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है इसीलिए हमारी समिति फिर बड़े संघर्ष की तैयारी कर रही है इसी के तहत जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है यदि सरकार ने हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया और हमें बिजली नहीं उपलब्ध कराई तो हम चुनाव में भाजपा को हराने में पूरा दम लगा देंगे। क्योंकि स्थानीय भाजपा के सांसद, विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली मंत्री कई बार हिंडन नदी पुस्ता के आसपास बसी डूब क्षेत्र की कालोनियों में बिजली देने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी लाखों लोग आज भी बिजली से वंचित है और इसका खामियाजा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उठाना ही पड़ेगा।

Wednesday, 11 August 2021

03:33

रामजी पांडे को मिला SOCIAL WARRIORS समाज योद्धा सम्मान

नोयडा:11अगस्त 2021 आम आदमी पार्टी की श्रमिक विंग श्रमिक विकास संगठन SVS के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे को कोरोना काल के दौरान  लोगो की मदत करने का जज्बा व उनके सामाजिक कार्य को देखते हुए उन्हें महाराष्ट्र के एक न्यूज चैनल ने सम्मानित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 कोरोना काल की पहली लहर में जब सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी जान बचाने को लेकर घरों में दुबके हुए थे तब अपनी जान की परवाह न करके AAP के श्रमिक नेता रामजी पांडे ने जिले भर में टीम बनाकर जरूरतमन्दों तक राशन व खाने पीने का सामान पहुंचवाया रहे थे। व ओक्सीमीटर अभियान चलाकर आम लोगो के ऑक्सीजन लेवल को चेक करवाकर आम लोगो को हॉस्पिटल में एडमिट करवाने में लोगों की मदत कर रहे थे
इसके अलावा जब दूसरी लहर  आईं और लोगों को ऑक्सीजन न उपलब्ध होने के कारण भारी संख्या में लोगों की जान जाने लगी तब रामजी पांडे ने आनन-फानन में ऑक्सीजन का इंतजाम करा कर डॉक्टरों को लोगों की जान बचाने में काफी मदद की।ऐसे समाज योद्धा के मदतगार नेचर को देखते हुए महाराष्ट्र (मुंबई) के एक न्यूज़ चैनल के पी न्यूज़ चैनल ग्रुप ने सम्मानित किया है।

Monday, 9 August 2021

18:36

पुलिस कमिश्नर ने स्पेशल कमांडों टीम के साथ बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा और अधिकारियों को निर्देश दिया


नोयडा:10अगस्त2021 विक्रम पांडे,आगामी त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस को लेकर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतम बुध्द नगर ने जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल व स्पेशल कमांडों टीम के साथ बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि संदिग्ध क्षेत्रों में संवेदनशील जगहों पर गश्त बढ़ाने व होटल व पीजी की  जांच सघनता से की जाये इसी के साथ सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है. 

पुलिस बल व स्पेशल कमांडों टीम के साथ बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा लेते गौतम बुध्द नगर के पुलिस कमिश्नर अलोक कुमार …. ख़ुफ़िया एजेन्सी के इनपुट के बाद गौतमबुद्घ नगर जनपद में पुलिस अलर्ट मोड में है किसी घटना और हमले की आशंका को देखते हुए शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा  हाई अलर्ट पर है और पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी रखे हुए है नोएडा में सभी मेट्रो स्टेशन, मॉल्स और भारत सरकार के सभी संस्थानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। जिले में बॉर्डर चैकिग से लेकर सड़को और मॉल्स पर सभी जगह पर इंटेलीजेंस भी बढ़ा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है।
 
नोएडा और ग्रेटर नोएडा  हाई अलर्ट पर है और पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी रखे हुए है नोएडा में सभी मेट्रो स्टेशन, मॉल्स और भारत सरकार के सभी संस्थानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। जिले में बॉर्डर चैकिग से लेकर सड़को और मॉल्स पर सभी जगह पर इंटेलीजेंस भी बढ़ा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। त्योहार और स्वतंत्रता दिवस के चलते संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस को 24 घंटे शिफ्ट के हिसाब से तैनात किया जाए। इसके अलावा एक पुलिस टीम को सोशल मीडिया पर नजर रखने के सक्रिय किया गया है।
 
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति,  वस्तु के आसपास दिखाई देने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करने व किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों व सर्वर रूम को भी चेक किया गया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, डीसीपी नोएडा राजेश एस, एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह, स्पेशल कमांडों टीम व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
05:25

noidaफैक्ट्री में लगी भीषण आग ने दो और फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में लिया लाखों का माल जलकर खाक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं


विक्रम पांडे
नोएडा के सेक्टर 63 में एक कंपनी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अगल-बगल की दो कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटिंग की टीम आग पर काबू पाने में कामयाब रही। करीब एक दर्जन से अधिक फायर टेंडर ने आग पर पाया काबू  इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।

 देर रात थाना क्षेत्र फेस-3 के अंतर्गत एच ब्लॉक सेक्टर 63 एच 468 कंपनी में आग लग गई जिसने अपने आसपास की दो और फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया है ।मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझा में लगी रही। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।  कम्पनी में अतिज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेज फैल गई जिसे अब फायर बिग्रेड कर्मीयों ने नियंत्रण में ले लिया है।
04:05

noida ट्रेड यूनियनों ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन


नोएडा, भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ 9 अगस्त 2021 को ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से देश बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुए देशव्यापी विरोध कार्यवाहियां आयोजित करने के आह्वान के तहत संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा गौतम बुध नगर के बैनर तले अनमोल बिस्कुट कम्पनी उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा पर इकट्ठा होकर जुलूस निकालने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर सरकार की मजदूर- किसान व आम जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मजदूर विरोधी लेबर कोड व किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द कराने, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, छंटनी, तालाबंदी, वेतन कटौती पर रोक लगाने, चरमराती स्वास्थ्य- शिक्षा व्यवस्था में सुधार और रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाकर पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का सही तरीके से पालन करवाने, घरेलू कामगार, आंगनवाड़ी, आशा व अन्य स्कीम वर्कर्स को कर्मचारियों का दर्जा देने, सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों का निगमीकरण व निजी करण बंद करने, गैर आयकर दाता सभी परिवारों को ₹7500 प्रति माह और प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज व रसोई का पूरा सामान देने, बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर- 62, नोएडा पर वर्षों वर्षों से बसी झुग्गी बस्तियों को बिना वैकल्पिक जगह दिए बिना ना उजाड़ आ जाए, भवन निर्माण मजदूरों की स्वास्थ्य योजना को बहाल करवाते हुए सभी योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिलाना सुनिश्चित किया जाए, हड़ताल पर जारी अध्यादेश को वापस लिया जाए, श्रम कार्यालय व श्रम न्यायालय में स्टाफ की कमी को पूरा कर मजदूरों की लंबित मांगों/ समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने एवं न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी सहित कई मांगो/ समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी गौतम बुध नगर द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को दिया। 
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इंटक नेता डॉक्टर के पी ओझा, एचएमएस नेता आरपी सिंह चौहान, सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, विनोद कुमार, यूटीयूसी नेता सुधीर त्यागी, यूपीएलएफ नेता राम नरेश यादव, टीयूसीआई नेता उदयचन्द झा, किसान नेता सुनील फौजी, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, घरेलू कामगार महिला संगठन की नेता लता सिंह, रेखा चौहान, गुड़िया, सुधा, अनमोल बिस्कुट कम्पनी यूनियन नेता मुकेश राघव, सुखलाल, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन कि नेता पूनम देवी, भरत डेंजर, रामस्वारथ, नरेंद्र पांडे, मंजू देवी, राम भोली, अरविंद सिंह, मिथिलेश, भवन निर्माण मजदूर यूनियन की नेता इशरत जहां, राजकरण सिंह, राजकुमार, धर्मपाल चौहान आदि ने सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी निंदा किया और कहा कि मजदूर किसान बचेगा तभी देश बचेगा साथ ही वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों/ समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मजदूर किसान एकजुट होकर और भी बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही केंद्र और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की होगी।
 धरना स्थल पर एसडीएम अंकित कुमार जी ने ज्ञापन लिया और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्रदेश व केंद्र सरकार तक अपनी संस्कृति के साथ प्रस्तुत कर दिया जाएगा और जिला स्तर की समस्याओं को अपने स्तर से समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
 जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए प्रदर्शन में मजदूरों- किसानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

Sunday, 8 August 2021

06:20

noidaआम आदमी के यू पी जोड़ो अभियान के तहत व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया

आम आदमी के यू पी जोड़ो अभियान के तहत आज 8 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 8 में व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया उपस्थित लोगों को जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने दिल्ली सरकार के कार्यो से अवगत कराया  और बताया कि शीघ्र ही जिले के तीनों विधानसभाओ में कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा।व्यापार प्रकोष्ठ के जिला महासचिव ज्योति ठाकुर ने भी लोगो को संबोधित किया और बताया कि आज सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

     जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी दी कि 8 अगस्त को जो सदस्यता अभियान पूरा होने वाला था वो अब प्रदेश अध्यक्ष सभजीत सिंह ने अगले 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रीकांत गुप्ता व मेरठ मंडल के अध्यक्ष कालूराम दरोगा ने भी अपने विचार रखे ।इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

Saturday, 7 August 2021

23:22

बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने डीएम कार्यालय पहुंचेंगे मजदूर- गंगेश्वर दत्त शर्मा सीटू नेता


नोएडा, ऐतिहासिक भारत छोड़ो दिवस 9 अगस्त 2021 को भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाने के लिए ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिले के मजदूर बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंचकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को अपनी मांगों/ समस्याओं का ज्ञापन देंगे। उक्त प्रदर्शन के लिए पिछले 1 हफ्ते से सीआईटीयू व अन्य यूनियनों ने जनसंपर्क अभियान चला रखा है और ट्रेड यूनियनों ने प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है और बड़ी संख्या में मजदूर- कर्मचारी और घरेलू कामगार, रेहड़ी पटरी फुटपाथ के पथ विक्रेता व असंगठित क्षेत्र के कामगार प्रदर्शन में शामिल होंगे। प़र्दशन की तैयारी के लिए सीटू कार्यकर्ताओं ने आज भी सघन प्रचार अभियान चलाकर मजदूरों, आम नागरिकों, कामगार महिलाओं से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील किया है।

 नोट:- प्रदर्शन की कवरेज हेतु प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी सम्मानित बंधु जन 9 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रातः 11:30 बजे कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
 कृपया जरूर आएं। 

साथ ही जनपद के सभी ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं/ मजदूरों, किसानों एवं पथ विक्रेता व असंगठित क्षेत्र के कामगारों से अपील है कि प्रातः 11:00 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

प्रदर्शन के लिए प्रातः 10:30 बजे अनमोल बिस्कुट कम्पनी प्लॉट नंबर- 38 ए उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा पर इकट्ठा होकर जुलूस के माध्यम से डीएम कार्यालय पहुंचेंगे।
कृपया सभी साथी समय से पहुंचने का प्रयास करें

Sunday, 6 June 2021

03:34

नोएडा महानगर में कांग्रेसका सेवा सत्याग्रह जारी tap news india

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश आदरणीय प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के दिशा निर्देशानुसार कोराना महामारी में सेवा सत्याग्रह के छठे दिन नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के सेंट्रल ब्लाक के प्रभारी महासचिव यतेन्द्र शर्मा व  सेंट्रल ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष शर्मा नेतृत्व में आज  सेवा सत्याग्रह के माध्यम से निठारी प्राथमिक पाठशाला विद्यालय सेक्टर-31 में कोरोना दवाई किट का वितरण  जरुरतमंद लोगों में किया गया । इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना,राजकुमार भारती, जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, प्रवक्ता पवन शर्मा, पीसीसी फिरे सिंह नागर, पीसीसी प्रमोद शर्मा, पीसीसी  रामकुमार तंवर, पीसीसी अशोक शर्मा, कांग्रेस के महासचिव फिरे सिंह नागर, उपाध्यक्ष ललित अवाना,महासचिव जितेन्र्द सिंह अम्बावत, महासचिव रिजवान चौधरी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजकुमार मोनू, सचिव हरेन्र्द शर्मा, सैक्टर 19 आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, शैलेन्र्द बरनलवाल,असरफ,इरफान, दिवाकर,सूरज,अनिल पंडित,अजय वशिष्ठ सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

Thursday, 25 March 2021

04:03

श्रमिकों के अधिकार छीनने व बेरोजगार करने के खिलाफ ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों/ मांगों को लेकर सीटू, एचएमएस, इंटक, एटक, टीयूसीआई, यूटीएलएफ, बीएलयू, भारतीय श्रम सभा, नोएडा कामगार संघ, श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन, यूटीयूसी, टीयूसीसी, ऐक्टू, एचएमकेपी आदि ट्रेड यूनियन/ मजदूर संगठनों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने गुरुवार 25 मार्च 2021 को श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उप श्रम आयुक्त श्री पी के सिंह को दिया। दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि रोजगार पाने के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया जाए, चार लेबर कोड़ व नई शिक्षा नीति रद्द करने, भगत सिंह शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाने, बेरोजगारों को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने, ₹21000 मासिक न्यूनतम वेतन घोषित करने, प्राधिकरण, नगर निगम, नगर पालिका व अन्य सरकारी विभाग एवं निजी क्षेत्र में कार्यरत कॉन्टैक्ट, ठेका श्रमिकों और आशा, आंगनवाड़ी अन्य स्कीम वर्कर्स को नियमित कर न्यूनतम वेतन व सामाजिक सुरक्षा दिए जाने व खाली पड़े सरकारी पदों पर तत्काल भर्ती करने, ओला, उबर, स्विगी जमेटो जैसे ऑनलाइन काम करने वाले कामगारों के लिए अलग से कानून बनाने और इसी तरह घरेलू कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाने, स्कूल/ कॉलेज व यूनिवर्सिटियों में फीस के नाम पर हो रही लूट को बंद कराने, भवन निर्माण मजदूरों का पंजीकरण व योजनाओं का लाभ देने, पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न बंद कराकर कानून के अनुसार शहर में पर्याप्त सुरक्षित स्वच्छ वेंडिंग जॉन बनाकर जगह देने, नोएडा श्रम न्यायालय व श्रम कार्यालय में अधिकारियों/ कर्मचारियों की बढ़ोतरी कर श्रमिकों की लंबित समस्याओं/ मांगो का समाधान कराने की आदि मांग की गई है।
प्रदर्शन को श्रमिक नेता आरपी सिंह चौहान, रामसागर, संतोष तिवारी, मोहम्मद नईम,उदय चंद्र झा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम नरेश यादव, जितेंद्र कुमार, योगेंद्र चौहान, नीरज चिकारा, ए के पचौरी, प्रेम सिंह, ओमेंद्र बैसला, राहुल, रितेश झा, विनोद कुमार, पूनम देवी, इशरत जहां, गुड़िया, भरत डेंजर, शेर सिंह, राम स्वारथ, मदन प्रसाद आदि ने संबोधित किया।

Sunday, 21 February 2021

04:44

नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी की किसान पंचायत को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित

नोएडा कार्यालय सेक्टर-10 पर स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव दिनांक 23 फरवरी 2021 को सुबह 10:00 बजे जनपद मथुरा में आयोजित किसान पंचायत में शामिल होगी जिस को सफल बनाने के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के सभी पदाधिकारी व फ्रंट अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं को आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी की मथुरा में आयोजित रैली में सम्मिलित होने के लिए सफल बनाने के लिए सभी लोगों को जिम्मेदारी दी और सभी से आग्रह किया कि नोएडा डीएनडी पर नोएडा आगमन पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत स्वागत किया जाएगा महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन जी ने कहा कि सभी पदाधिकारी मथुरा चले दल बल के साथ और नोएडा महानगर स्वागत पर सभी अपनी टीम के साथ पहुंचे संगठन के प्रभारी ललित अवाना ने कहा मान्य प्रियंका गांधी जी का नोएडा में भव्य स्वागत करना है सभी साथी आज से ही तैयारियां करे  महासचिव यतेन्द्र शर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या पर सभी साथी मथुरा चले इस मौके पर  महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, संगठन के प्रभारी ललित अवाना,अल्पसंख्यक के महासचिव लियाकत चौधरी,पीसीसी सतेन्द्र शर्मा,कांग्रेस नेता महासचिव यतेन्द्र शर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला अध्यक्ष सोनू खारी,सचिव सैयद मजहर, हुसैन,महिला अध्यक्ष नोएडा महानगर उषा शर्मा,महासचिव रिजवान चौधरी,ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,कोषाअध्यक्ष संजय तनेजा,सचिव विक्रम चौधरी, नौशाद,सुनील कनौजिया,गोद लाल वर्मा,हरिओम प्रजापति, विपिन,शिवानी,शशि व तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें

Wednesday, 6 January 2021

10:22

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर रूट डाइवर्ट की घोषणा की tni

Noida:संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में गाजीपुर बॉर्डर से पलवल तक किसानों की ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी, जो भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकाली जाएगी। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ईस्टर्न पेरिफेरल रोड का जायजा लिया जहां से रैली निकली जाएगी, उन्होने बील अकबरपुर टोल, सिरसा टोल व पलवल बार्डर का निरीक्षण किया व अपने अधीनस्थो को कानून व्यवस्था सम्बन्धि दिशा निर्देश दिये। 

ये तस्वीरे है ईस्टर्न पेरिफेरल रोड का जायजा लेते और अपने अधीनस्थो को कानून व्यवस्था सम्बन्धि दिशा निर्देश देते पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की जिन्होने ईस्टर्न पेरिफेरल रोड का जायजा लिया गया, जिसमे बील अकबरपुर टोल, सिरसा टोल व पलवल बार्डर का निरीक्षण किया।  भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकाली जा रही यह ट्रैक्टर रैली ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर दुहाई, डासना बील अकबरपुर, सिरसा होते हुए पलवल जाएगी और वहां से वापस आएगी। 

इस बीच ट्रैक्टर रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है की ट्रैक्टर रैली के दौरान बील अकबरपुर और सिरसा कट से पलवल की तरफ जाने वाले वाहन 12 बजे दिन से सायं 3 तक पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पाएंगे, इनको डाइवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार सिरसा कट और बील अकबरपुर से सोनीपत की तरफ जाने वाले वाहन 2 बजे से 5 बजे तक पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पाएंगे, उन्हें डाइवर्ट किया जाएगा। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त गेटर नोएडा व अन्य उच्चाधिकारीगण तथा सम्बन्धित थानो का पुलिस बल मौजूद रहा।

Monday, 22 June 2020

03:24

आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर नोएडा में बसपा नेता ने ज्वाइन की आप

 अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं आम आदमी पार्टी के कार्यो से प्रभावित होकर आज 22 जून 2020 को "आप"के सेक्टर 18 नोएडा स्थित कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी नोएडा के पूर्व महासचिव ,नोएडा विधानसभा के पूर्व प्रत्यशी एवं झुग्गी-झोपड़ी एसोसिएशन सैक्टर 5,8,9,10 नोएडा के प्रधान श्री सुरेन्द्र कुमार भुरन्डे जी आज आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुये है   आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर उनका  स्वागत किया। और बताया कि सुरेन्द्र कुमार भुरन्डे जी के आने से नोएडा में आम आदमी पार्टी मजबूत होगी।

             इस मौके पर जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त रावत एवं उपाध्यक्ष विक्की पंडित तथा गौरव मेहरा व चंदू लोहार उपस्थित रहे। इसके अलावा (श्रमिक प्रकोष्ठ) श्रमिक विकास संगठन SVS के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे ने सुरेन्द कुमार का आप पार्टी में स्वागत किया है उन्होंने कहा कि जमीनी नेता के पार्टी में शामिल होने से नोएडा आप और अधिक मजबूत होगी।


Friday, 19 June 2020

03:44

आप ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिको द्वारा कायराना हरकत करते हुए भारतीय सैनिको पर घात लगा कर मोटे मोटे सरियो,कील लगे रॉडो से हमला करने के कारण भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए | जिससे पूरा देश आक्रोश मे है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका ।

         आज 19 जून 2020 को आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन के नेतृत्व में दोपहर 3 बजे  सेक्टर 18 अट्टा पीर चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका। 

      आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने  कहा है  चीन अपनी घटिया हरकतें करने में लगा हुआ है चीन ने भारतीय सैनिकों के साथ बहुत कायराना हरकत की है जिसमें हमारे कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुये है आम आदमी पार्टी और भारत की 135 करोड़ जनता को चीन के साथ लड़ाई में शहीद हुये सैनिकों की शहादत पर गर्व है भारत का प्रत्येक नागरिक देश और देश की सेना के साथ है भारत के लोग एकजुट हो कर सबक सिखाने के लिये तैयार है ।आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से माँग करती है शहीद सैनिकों का बदला चीन को मुँह तोड़ जबाब देकर लें । चीन के साथ सभी प्रकार के राजनैतिक एवं व्यापारिक संबंध तोड़ देने चाहिए हमे अपनी सेना पर गर्व है पार्टी देश और देश की सेना के साथ है।

पुतला फूंकने वालो में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी,नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत व उपाध्यक्ष विक्की पंडित, जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र तोमर व प्रदीप सुनईया,केशव उपाध्यायआदि मौजूद रहे।

संजीव निगम

Friday, 27 September 2019

14:05

नोएडा में आज से सरकारी अस्पताल के संविदा कर्मियों की हड़ताल शुरू




अगर आप  जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए जा रहे हैं तो थोड़ा ध्यान रखें क्योंकि नोएडा में  संविदा कर्मी हड़ताल पर है और इस कारण से आपको कोई भी असुविधा हो सकती है  अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज से उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेटनिंग प्रोजेक्ट के जरिए टीएनएम और मुरादाबाद आउट सोर्स के जरिए संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे इस कारण आपको इलाज कराने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है बताते चलें कि टीएनएम कम्पनी 91 मुरादाबाद कम्पनी से 50 कर्मचारी को आउटसोर्सिंग के जरिए कई कार्यो के लिए भर्ती किया गया था यह कर्मचारी अस्पताल में नर्स लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर कंप्यूटर ऑपरेटर वार्ड बॉय वार्ड आया ईसीजी टेक्निशियन जैसे पदों पर पिछले कई सालों से काम कर रहे थे यह कर्मी आउटसोर्सिंग कंपनी के बजाए यह कर्मचारी  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में खुद को समायोजित करने की मांग पर अड़े हुए हैं जिस कारण यह अस्पताल कर्मी हड़ताल पर हैं।

Thursday, 19 September 2019

21:34

नोयडा में मोटर अधिनियम 2019 के विरोध में आठ ट्रांसपोर्टर संगठन हड़ताल पर




नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वेद प्रकाश चौधरी ने मीडिया को बताया है कि नोएडा के समस्त 8 ट्रांसपोर्ट संगठन हड़ताल पर रहेंगे इसके अलावा ई रिक्शा संगठन का भी समर्थन रहेगा सड़कों पर भारी वाहनों के अलावा कई और स्कूल बसें भी नहीं दिखाई देगी गौरतलब है कि मोटे मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था इसके बाद पूरे एनसीआर में हड़ताल करने का फैसला लिया था इसमें एक कैब एसोसिएशन के साथ-साथ निजी बस आपरेटर एसोसिएशन एवं स्कूल बस संचालक भी शिरकत करेंगे कैब एसोचैम के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि शहर के विभिन्न मार्गो से संचालित होने वाली कर्म सीरियल का एक भी सड़क पर नहीं उतरेगी क्योंकि नए नियम के नाम पर वाहन चालकों को सरकार प्रताड़ित कर रही है सरकार को अपना फैसला वापस लेना होगा बताते चलेगी इस हड़ताल के समर्थन में नोएडा बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप धूप आर ने बताया कि शहर की कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी आज के दिन छुट्टी पर रहेंगे इसकी करीब 500 बसों की हड़ताल भी इसमें शामिल होगी।