Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

झाबुआ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झाबुआ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

5:17 am

झाबुआ का प्राइमरी स्कूल बना खलिहान TNI

tap news india deepak tiwari
झाबुआ.इन दिनों स्कूल बंद है। ऐसे में गांव वाले स्कूल बिल्डिंग का पूरा उपयोग कर रहे हैं। मक्का की फसल कटाई हुई तो रामा ब्लॉक के छापरी की इस प्रायमरी स्कूल में गांव वालों ने कटी फसल रख दी। स्कूल भवन पूरी तरह से ढंक गया। इन स्कूलों के जिम्मेदारों के ये हाल हैं कि लॉकडाउन से अब तक कोई कर्मचारी स्कूल देखने तक नहीं गया।
अभी घर और मोहल्ले में जाकर बच्चों को पढ़ाने का काम चल रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी एलएन प्रजापति का कहना है, माध्यमिक स्कूलों तक शिक्षकों को स्कूल जाने के निर्देश नहीं हैं। फिर भी गुरुवार को ही टीम भेजकर अतिक्रमण हटवा लेंगे।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

8:13 pm

आज जनता का आभार जताने झबुआ आएंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ



मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज
3 दिसंबर को झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया को क्षेत्र की जनता द्वारा भारी मतों से विजय दिलाने व राज्य की कांग्रेस सरकार के जन हितेषी कार्यों पर मुहर लगाने पर झाबुआ क्षेत्र के मतदाताओं का आभार मानने कल झाबुआ जाएंगे।
 श्री नाथ कल दोपहर 1:00 बजे झाबुआ पहुंचेंगे।
डोपहर 1:15 से 2:15 बजे तक क्षेत्र के कांग्रेस के बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओ ,  पदाधिकारियों की एक बैठक में शामिल होंगे।
तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे झाबुआ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।