Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label मिर्जापुर. Show all posts
Showing posts with label मिर्जापुर. Show all posts

Tuesday, 12 November 2019

18:18

प्रेरणा पुरुष से स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार रैदानी


मिर्जापुर । नगर के प्रमुख उद्योगपति, विशिष्ट समाजसेवी तथा मारवाड़ी समाज के शीर्ष पुरुष सुरेन्द कुमार रैदानी के निधन पर आहूत श्रद्धांजलि सभा में समाज के विविध तबके के संभ्रात स्त्री-पुरुष एकत्र हुए तथा दिवंगत आत्मा की सद्गति की ईश्वर से प्रार्थना की ।
    मंगलवार को मुसफ़रगंज स्थित खेतान भवन का हाल अत्यंत शोक-संतप्त सा दिखा क्योंकि इसमें जितने वक्ता थे, वे मार्मिक शब्दों में उद्गार व्यक्त कर रहे थे । जबकि उनकी बेटियां रुंधे गले से अपने पिता को पिता नहीं बल्कि सच्चे मित्र के रूप में बता रही थीं ।
    सभा में रामकृष्ण अस्पताल के अध्यक्ष श्री सी पी गुप्त ने अस्पताल के विकास में स्व0 रैदानी की भूमिका को प्रेरणायोग्य कहा । इसी क्रम में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान की मुख्य संचालिका पूनम बहन, नहाबीर जैन, संतोष गोयल, सोहन भाई, राजीव अग्रवाल, प्रदीप गुप्त एवं सुशील शर्मा ने स्व0 रैदानी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला ।
   इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री श्री कैलाश चौरसिया, श्री दीपचंद जैन, श्री आशीष बुधिया, श्री  कांत तिवारी, सलिल पांडेय, श्री बैकुंठ नाथ गुप्ता, श्री माताप्रसाद जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।
-सलिल पांडेय, मिर्जापुर ।

Thursday, 24 October 2019

16:59

लाखों के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एक फरार




मिर्जापुर ।*
7लाख के गाजे के साथ 2 तस्कर को राजीव मिश्रा और स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार।मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियो के सुरागरसी मे चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा सहित स्वाट/ सर्विलांस की टीम लगी हुइ थी के तभी बजरिये मुखबिर के द्वारा राजीव मिश्रा को सूचना मिला के जमुई बाजार के पास नरायनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर इनोवा क्रिस्टा से गाजा तस्कर आने वाला है।

आनन फानन मे टीम गठित कर उक्त जगह दबिश देकर इनोवा क्रिस्टा (Up 65 ft 3939) मे 4 बोरो में लदा 120 किलो गाजा बरामद किया गया।2 आरोपी का नाम कंचन पटेल पुत्र काशीनाथ पटेल निवासी शाहूपुरी चांदीतारा अलीनगर चन्दौली, संतोष सोनकर पुत्र प्यारेलाल निवासी शाहूपुरी चांदीतारा अलीनगर चन्दौली है।1 व्यक्ति गाड़ी से निकल भाग गया।पकडे गये गाजा तस्कर को 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाइ का चालान कर दिया गया है।

राजीव मिश्रा ने बताया के अभियुक्तगण से गांजा के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि हम लोग जगदलपुर शहर, छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर वाराणसी होते हुए राबर्टसगंज, सोनभद्र बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गये। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि करीब 4-5 माह से इस धन्धे में है।जिसको बेचना था उसका नाम सुभाष वर्मा जानता है।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय ने 5000 का पुरस्कार दिया