Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label एटा. Show all posts
Showing posts with label एटा. Show all posts

Thursday, 30 September 2021

05:48

हम जिंदा रहे या न रहें लेकिन किसान आंदोलन जिंदा रहना चाहिए TNI

एटा:अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर क्रमिक अनशन के तीसरे दिन प्रातः 10:00 बजे से 24 घंटे के लिए युवा राष्ट्रीय महासचिव जुगेन्द्र सिंह, संरक्षक बाबूराम वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष रहे।

उक्त बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी का कई दिन से स्वास्थ्य खराब होने की बजह से कल जिला अस्पताल में जांच कराई गई उसमें प्लेटलेट्स 72 हजार रह गई हैं जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा कि हम अपने निजी संशाधनों से इलाज करा रहे हैं लेकिन सही बात यह है कि वर्तमान समय में अभी गम्भीर बीमारी का दौर चल रहा है किसी के जीवन का कोई पता नहीं कब कौन चला जाए हम जब तक जिंदा हैं पूरी ताकत के साथ लडाई लड़ेंगे 04 अक्टूबर को कासगंज मैं प्रस्तावित किसानों पंचायत में शामिल हूँगा और चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की जयंती पर 06 अक्टूबर से आमरण अनशन करूंगा और अलीगढ़, आगरा, कानपुर, मेरठ बरेली मण्डल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित सभी किसान नोजवानों से अनुरोध है कि अगर आंदोलन के दौरान मृत्यु हो जाती है तो यह लड़ाई जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के जेल जाने तक सड़कों पर आंदोलन जारी रहेना चाहिए भले ही तीन दिन तक हमारी लाश को धरना स्थल पर ही रखकर रहना पड़े लेकिन जो योगी जी खुली छूट की बजह से किसान, नोजवान और मजदूर भाइयों की लूट करने वाले लोगों को जेल भिजवाने तक आंदोलन जारी रहना चाहिए और महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ लोग संगठन में भी गलती से जुड़ गए हैं जो केवल तोड़ फोड़ के अतिरिक्त कुछ नहीं जानते हैं और पुराने सच्चे, अच्छे कार्यकर्ताओं की कद्र अपने आप को बड़ा पदाधिकारी होने की बजह से नहीं जानते हैं उनसे संगठन को बचाकर अच्छे लोगों को आगे लाकर संगठन हमेशा जिंदा रहना चाहिए। बताते चलें कि किसान आंदोलन का श्रमिक विकास संगठन के नेता रामजी पांडे ने समर्थन किया है
 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, दिनेशपाल सिंह, अशोक कुमार, मोनू प्रधान, दयाशंकर, युवराज राजपूत, राजाराम उर्फ राजा भाई, रमेश हलवाई, रामअवतार प्रभु, शकुंतला देवी, अनुपमा पांडे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, 29 September 2021

13:30

एटा में आज बीसवें दिन भी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन जारी रहा

 अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर क्रमिक अनशन के दूसरे दिन प्रातः 10:00 बजे से 24 घंटे के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री राम किशन यादव, जिला प्रचार मंत्री प्रेम सिंह नेताजी दतौली वाले, जिला सचिव राजाराम और राजू भैया रहे उक्त बैठक में तय किया गया के भ्रष्ट अधिकारी / कर्मचारियों के खिलाफ पत्रकार साथी संजीव गुप्ता के द्वारा वीडियो वायरल करने की वजह से उप जिलाधिकारी सदर ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है इसे तत्काल खत्म कराया जाए अगर शासन-प्रशासन इस कार्रवाई को तुरंत करने में लापरवाही करेगा तो अखिल भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पत्रकार साथियों के सहयोग में जेल भरो आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे और हर हाल में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा पूर्व प्रस्तावित आमरण अनशन को भी उपरोक्त जेल भरो आंदोलन में भी जारी रखा जाएगा।
 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, युवा राष्ट्रीय महासचिव जोगेंद्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, संरक्षक बाबूराम वर्मा, विशानपाल सिंह चौहान, जसवंत सिंह यादव, हाकिम सिंह नेताजी, अभिषेक यादव, युवराज राजपूत, राकेश कुमार, रमेश हलवाई, रामअवतार प्रभु, अनुपमा पांडे, राम श्री सहित आदि लोग उपस्थित रहे

Thursday, 14 May 2020

18:59

शासन के निर्देशानुसार मई माह में अतिरिक्त निःशुल्क चावल एवं चने का होगा वितरण

एटा। डीएम सुखलाल भारती के निर्देशन में जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि शासन द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी की समस्या के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्डधारकों को उनके राशनकार्ड में दर्ज यूनिट के सापेक्ष माह मई 2020 में दिनांक 15.05.2020 से दिनांक 25.05.2020 के मध्य अतिरिक्त निःशुल्क चावल प्रति यूनिट 05 किलोग्राम एवं 01 किलोग्राम चना उपलब्ध कराया जायेगा। *जिलाधिकारी के आदेश पर* उचित दर दुकानवार नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है जिनके द्वारा अतिरिक्त निःशुल्क चावल एवं चना का वितरण अपनी उपस्थिति में कराया जाएगा तथा अतिरिक्त निःशुल्क चावल एवं चना के वितरण के समय अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कराया जायेगा। माह मई 2020 में नियमित वितरण के दौरान जिन कार्डधारकों के किसी कारणवश अंगूठा/अंगुली ई0पॉस मशीन में मैच नहीं हो पायी है, उन्हें निर्धारित की गयी प्रॉक्सी तिथि दिनांक 25 मई 2020 को निःशुल्क चावल एवं चना उपलब्ध कराया जायगा। स्पष्ट करना है कि निःशुल्क चावल का वितरण समस्त अन्त्योदय कार्डों पर भी यूनिट के अनुसार ही किया जायेगा एवं प्रत्येक राशन कार्ड पर 01 किलोग्राम चना दिया जायेगा। समस्त अन्त्योदय (गुलाबी) कार्डधारक एवं समस्त पात्र गृहस्थी (सफेद) कार्डधारक को निःशुल्क 05 किग्रा चावल प्रति यूनिट एवं 01 किग्रा चना प्रति कार्ड दिया जायेगा। *उन्होनें बताया कि* उचित दर विक्रेता द्वारा दुकान पर साबुन एवं पानी की पर्याप्त मात्रा रखी जाएगी तथा कार्डधारकों के हाथ धुलवाने के पश्चात ही ई0पॉस पर बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन किया जाएगा। नोडल अधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए दो व्यक्तियों के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जाये। लाभार्थी, डीलर एवं दुकान पर उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि से मुॅह ढक कर ही उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त करने संबंधी कार्य किया जायेगा। *उन्होंने* समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वितरण के दौरान अपना राशनकार्ड लेकर एवं मुॅह ढक कर ही दुकान पर उपस्थित हों, उचित दर दुकान पर एक साथ भीड एकत्रित न हों, इसके लिए मोहल्लेवार रोस्टर एवं लाभार्थीवार टोकन व्यवस्था लागू की जायेगी। कार्डधारक हाथ धुलने के पश्चात् ही मशीन पर अगूठा निशानी मैच करावें एवं वितरण कार्य में विक्रेता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Saturday, 25 April 2020

14:10

एटा में एक ही परिवार के पांच लोगों के मृत मिलने से सनसनी, लहूलुहान हालत में पड़े थे शव


एटा लॉकडाउन में एक साथ पांच लोगों की हत्‍या की खबर ने सनसनी फैला दी है। शनिवार सुबह एटा में रहने वाले परिवार के लोग घर के अंदर मृत पाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच दरवाजे तोड़े और अंदर प्रवेश किया तो हाल दिल दहला देने वाला था। सभी के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। मृतकों में बच्‍चे भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि हत्‍या हुई हैं या सामूहिक खुदकशी का मामला है। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई और चर्चाओं के दौर चल रहे हैं।

शनिवार सुबह करीब नौ बजे खबर आई कि एटा के मुहल्ला श्रंगार नगर में एक ही परिवार के पांच लोगोंं की हत्या हुई है। पड़ोसियों ने जब देर सुबह तक घर से किसी को बाहर आते नहीं देखा तो उन्‍हें शक हुआ। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई।

राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75), पुत्र वधू दिव्या (35) नाती आयुष (8) और लालू (1) व दिव्या की बहन बुलबुल (20) के शव घर में अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए थे। बुजुर्ग राजेश्वर के सिर में गहरी चोट थी, जबकि दिव्या के हाथ की नस कटी हुई थी। मौके पर ब्लेड का टुकड़ा और सल्फास की गोलियां भी पड़ी मिली हैं। घर बंद था और ताला तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हो पाई। घटना रात में किस समय हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया है। राजेश्वर के बेटे दिलीप रुड़की में काम करते हैं वे घर पर नहीं थे। घर पर बच्चे-महिलाएं व एक बुजुर्ग ही थे। सूचना मिलते ही एसएसपी सुनील कुमार सिंह व कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


सिर की चोट कर रही हत्या की ओर इशारा

कहीं हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश तो नहीं की गई, इसको लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन बुजुर्ग के सिर में गहरी चोट है, जो हत्या की ओर इशारा भी कर रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मामला आत्महत्या का होता तो सिर में चोट कैसे लग सकती थी। बुजुर्ग की स्थिति ने मामले को उलझा दिया है इसलिए पुलिस फिलहाल किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही। हालांकि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और उसने फिंगर प्रिंट व जांच नमूने लिए हैं। पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

पांच लोगों के शव एक मकान में मिले हैं, इन लोगों की हत्या हुई या मामला आत्महत्या का है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। छानबीन में शीघ्र ही स्थिति साफ हो जाएगी।

- सुनील कुमार सिंह, एसएसपी एटा