निवाई में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित, 63 यूनिट ब्लड का संग्रहण

 सवाई माधोपुर निवाई (टोंक)@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। रक्तदाता- जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से टोंक जिला अंतर्गत निवाई पंचायत समिति मुख्यालय पर 80 फुट रोड़ स्थित एमसीएम हॉस्पिटल में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के दिव्यांग सदस्य एवं मीडिया प्रभारी कालूराम मीणा (जोलन्दा)ने बताया कि शिविर का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक निवाई बृजेंद्र सिंह भाटी एवं पुलिस थाना अधिकारी निवाऊ छोटे लाल मीणा द्वारा  फीता काटकर किया गया।  निवाई कोऑर्डिनेटर बनवारी लाल मीणा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 63 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। शिविर में युवाओं की सबसे  अधिक भागीदारी रही। शिविर में कई युवाओं ने अपने अब तक के जीवन में पहली मर्तबा रक्तदान किया। शिविर संयोजक मनीष मीणा ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि रक्तदान के जरिए किसी दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।  रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है ।  प्रभारी कालूराम मीणा ने जानकारी देकर बताया  कि रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के माध्यम से अगला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा ।  बुधवार को आयोजित शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं प्रशासनिक एडवाइजरी का पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया। रक्तदाता - जीवन दाता ग्रुप द्वारा सभी ब्लड डोनरों को सेनीटाइज किये  जाने के बाद ही शिविर में एंट्री दी गई। इस अवसर पर सभी को मास्क वितरण भी किए गए।  शिविर में एकत्रित ब्लड को ब्लड बैंक से जुड़ी हुई मेडिकल टीम को  सौंपा गया।  इस अवसर पर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सभी सदस्य एवं मेडिकल स्टाफ की टीम उपस्थित थीं। निवाई टीम से मनीष , बनवारी  कोर्डिनेटर मनीष मीना बरथल,धारासिंह मीना,बाबूलाल मीणा अध्यक्ष, रामसहाय मीना किवाड़, मैनेजर मीना,अल्ताफ मंसूरी रिपोर्टर, रजनीकांत मीणा,सत्येन्द्र मीना, दिशांत मीणा,गणेश मीना,अभिषेक योगी,मुकेश सनारा, समस्त युवा टीम तथा
 रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर से दिलराज गोल्ली, धर्मेंद्र बलरिया , चंद्रकेश मलारना, डी. डी. मलारना,डी के बलरिया, कालूराम जोलन्दा सिटी, संजय चौधरी सवाई माधोपुर ,धर्मराज बोर दा,जितेंद्र मलारना आदि कार्यकर्ताओं की टीम मौजूद थी, जिसके द्वारा शिविर के संचालन में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।