रक्तदान शिविर में महिलाओं ने लिया बढ़- चढ़ कर हिस्सा

सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । नो मोर पेन ग्रुप एवं रक्तदान महा कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय श्री महेंद्र मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर  बुधवार को गम्भीरा गांव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयजन किया गया। शिविर के विषय में जानकारी देते हुए  मिडिया प्रभारी कालूराम मीना( जोलंदा) ने बताया कि स्थानीय राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में  26 अगस्त 2020 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित शिविर में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासनिक एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कोविड़ -19 के दिशा निर्देशों की पालना को ध्यान रखते हुए रक्तदान शिविर कब सफल संचालन किया गया। शिविर में जयपुर बल्ड बैंक की मेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर प्रभारी रवि गंभीरा ने बताया की शिविर में कुल 56 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर  आयोजन से जुड़े गांधी गंभीरा ने कहा कि आज के रक्तदान शिविर में ग्रामीण महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुरेंद्र मीणा ने कहा कि"आपका रक्त एक परिवार की खुशियाली है"दिनेश वर्मा ने कहा कि"रक्तदान करें और जीवन बचाएं और SDP और WBC  के बारे में रक्त दाताओं को बताया" इस प्रकार ग्रामीण महिलाओं ने कहा जब कभी भी गम्भीरा गांव मे शिविर आयोजित होगा हम रक्तदान अवश्य करेगें । शिविर में तीन महिलाएं सहित  लगभग 40 डोनरो ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान करके गर्व महसूस किया व अपने आप पर शिविर में अपनी उपस्थिति दी मुख्य अतिथि के रूप में रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के दिव्यांग सदस्य कालूराम मीना जोलंदा ने सभी रक्तविरों को रक्तदान के फायदे गिनाते हुए सभी डोनरो को टी-शर्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
ग्राम वासियों के साथ पूर्व सरपंच देव पाल मीणा  एवं ग्राम पंचायत सरपंच मीठा लाल मीणा  कुंडली ने सभी रक्तदाताओं को मास्क वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया।ग्रुप सदस्य भूपेंद्र, बत्तीलाल, पवन जागा, मुकेश जागा ,राजेश मुराडीया ,बहादुर, दुक्की, सोनू, महावीर, दीना, लोकेश, टीकाराम, राधेश्याम पीपलवाड़ा, जीतू पीपलवाड़ा, मुकेश करमोदा,का सराहनीय सहयोग रहा।शिविर के समापन पर शिविर से जुड़े दिलखुश मीना व ग्रुप के पिंटू गंभीरा ने शिविर की सफलता के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।