फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल और महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान फाइनेंस कराने के बाद में उन्हे बाजार में बेचकर मोटी कमाई करने वाले दो गिरफ्तार

विक्रम पांडे
नोएडा फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से मोबाइल और महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान फाइनेंस कराने के बाद में उन्हे बाजार में बेचकर मोटी कमाई करने वाले दो आरोपियों को थाना फेज टू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके दो अन्य साथियों फरार बताए जा रहे हैं, इनके गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। 

पुलिस की गिरफ्त में खड़े विनीत और गजेंद्र को थाना फेज-2 पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर महंगे मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान फाइनेंस करने के बाद उन्हे बेच कर मोटी रकम हासिल करने 
के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके दो अन्य साथी जोरावर और मुकेश फरार बताए जा रहे हैं इनकी गिरफ्तारी पुलिस प्रयास कर रही है। 

एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेज टू में एचडीएफसी बैंक एल्डिको स्टूडियो अपार्टमेंट सेक्टर 93ए  के मैनेजर समीर कक्कड़ शिकायत दर्ज कराई थी, फर्जी दस्तावेजों पर लोन लेकर बैंक को 8 लाख 17 हजार ठग लिए गए है।  शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना फेस टू पुलिस ने 420 और 66 आईटी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की विवेचना के दौरान थाना फेज-2 पुलिस और  साइबर क्राइम की टीम ने अभियुक्त विनीत और गजेंद्र को दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है इस मामले में इनके दो साथी जोरावर और मुकेश फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है