तिहार जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी के पेट से मिला मोबाइल

दिल्ली वैसे तो अभी तक जेल में कैदियों के पास मोबाइल होने की खबर मिलती रही है लेकिन आज की खबर आपको अचरज में डाल देगी जिसमें दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद एक अपराधी के पेट से मोबाइल बरामद हुआ है जिसको काफी मशक्कत के बाद पुलिस वालों ने निकलवा दिया लेकिन चार्जर वायर अभी भी उसके पेट के अंदर ही है मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी को जब कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया तो कैदी की जांच के वक्त अचानक उसके पेट में फोन की घंटी बजने लगी जिससे पुलिस वाले सकते में आ गए और उन्होंने कैदी की तलाशी ली लेकिन वहां पर कोई फोन बरामद नहीं हुआ फिर काफी गहन पड़ताल के बाद पता चला की घंटी की आवाज कैदी के पेट से आ रही है तो पुलिस वालों ने फोन तो उसके पेट से निकलवा लिया लेकिन फोन की चार्जर वायर अभी भी कैदी के पेट के अंदर ही है पूछताछ में पता चला है कि उसने उंगली के आकार का एक मोबाइल और चार्जर का वायर निगल लिया था तिहाड़ जेल के बैंक नंबर 4 में बंद एक कैदी के पास मोबाइल फोन मिलने के बाद एक अधिकारी ने दबी जुबान स्वीकार की है उसने बताया कि यह कैदी इससे पहले भी कई बार फोन को जेल में ले जाने की कोशिश की है लेकिन हर बार वह पकड़ में आ गया इस बार तो उसने हद ही कर दी है।