शांति भंग के आरोपियों को मिली पेड़ लगाने की सजा

बांदा के उप जिला अधिकारी नारायणी वंदिता श्रीवास्तव ने एक अनोखी पहल करते हुए 107 16 शांति भंग के आरोपियों को एक अनोखी सजा देनी शुरू की है जिसके तहत 107 -16 के आरोपियों को मुचलके पर जमानत देते हुए पौधारोपण करवाने का शपथ पत्र भी दाखिल करवाती है एसडीएम आरोपितों को जमानत देने से पहले यह संकल्प दिलवा दी है की अब कभी भी वह लोग आपस में लड़ाई झगड़ा नहीं करेंगे और दोनों पक्ष मिलकर अपने क्षेत्र में पांच पांच पौधे लगाकर नियमित उनकी देखभाल करेंगे बताते चलें कि पौधारोपण अभियान में तहसील परिसर में लगभग 300 से ज्यादा पौधे लगाए गए थे जिसको एसडीएम रोज दफ्तर पहुंचकर सबसे पहले उन पौधों को पानी देती है और उनकी देखभाल करती है जिससे ऑफिस में तैनात अन्य कर्मचारियों को भी पर्यावरण संरक्षण की नसीहत मिलती है और वह भी अपने घरों में जाकर पांच पौधे लगाते है और नियमत उनकी देखभाल भी करते हैं यह डीएम अपने तहसील कर्मियों और ग्राम प्रधानों के जरिए भी चेक करवाती हैं कि जो 10716 के गुनहगार पौधे लगा चुके हैं क्या वह नियमित उनकी देखभाल करते हैं या नहीं एसडीएम का यह कदम वाकई काबिले तारीफ है इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है निश्चित तौर पर अगर सभी अधिकारी और कर्मचारी इसी तरीके से पर्यावरण संरक्षण पर काम करते रहे तो या धरा फिर से हरी भरी हो जाएगी