बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने पर पुलिस ने राजस्थान निवासी सुशील को किया गिरफ्तार

नोएडा में बच्चे चोरी की फर्जी अफवाह फैलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है एक्सप्रेस वे चौकी प्रभारी ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के करौली गांव के निवासी सुशील के रूप में हुई है सुशील नगली वाजिदपुर में किराए के मकान में रहता है ।

जिसने दोपहर के समय गांव में एक अफवाह फैला दी की सफेद रंग की एक कार सवार बदमाशों ने कई बच्चों को जिनका नाम रीना शिवम और उदित नारायण है उनका अपहरण कर लिया है और भाग गए हैं उसने लोगों को बताया कि कार रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने उस व्यक्ति पर गोली चला दी जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना पर पहुंची एक्सप्रेसवे चौकी की पुलिस ने राकेश बाबू के घर मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि तीनों बच्चे अपने घर पर है।

 इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुशील के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है बताते चलें कि इस समय उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस तरीके की अफवाह फैलाई जा रही है इसके पीछे कौन है उसका क्या मकसद है यह तो पता नहीं है लेकिन इस तरह की की अफवाह प्रतिदिन कहीं ना कहीं से सुनने को मिल रही है जिससे आम लोगों में दहशत व्याप्त होती जा रही है बताते चलें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी में भी कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन लोगों ने भी बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फेसबुक वाट्सप
पर फैलाई जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह अफवाह है इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया