अब आपको फिरसे मिलेगी कुल्हड़ वाली चाय

सालों पहले रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे स्टेशनों पर सभी चाय  की को कुल्लड़ में चाय बेचने का आदेश दिया था जिसके बाद देशभर के सभी स्टेशनों पर चाय बेची जाने लगी थी लेकिन लालू यादव के मंत्री पद से हटने के तुरंत बाद रेलवे स्टेशनों पर फिर से प्लास्टिक के कप यूज होने लगे थे लेकिन देश में दोबारा भाजपा  की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र  लिखकर रेलवे स्टेशनों पर कुल्लड़ को फिर से अनिवार्य बनाने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि हम कुल्लड़ के इस्तेमाल के लिए शहरों में स्थित सभी मॉलों को भी प्रोत्साहित करेंगे कि वहां पर भी चाय के लिए कुल्लड़ का इस्तेमाल किया जाए जिससे स्थानीय कुमारों को एक बाजार मिलेगा और इसके साथ ही कागज और प्लास्टिक से बने हुए कप गिलासों का इस्तेमाल बंद होने से पर्यावरण को भी नुकसान कम होगा उन्होंने कुल्लड़ को बनाने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने को भी कहा है आयोग के चेयरमैन सक्सेना ने कहां की हमने पिछले साल कुमारों को कुल्हड़ बनाने के लिए लगभग  इस वर्ष  25000 चाक कुम्हारो को  बांटने का सरकार का मकसद है  जिससे कि देशभर में प्लास्टिक के कप गिलास की जगह मिट्टी के कुल्हड़ इस्तेमाल किए जाएं जिससे पर्यावरण को हो रहा नुकसान भी कम होगा
और कुम्हारों का रोजगार भी पुनः चल निकलेगा।