लखीमपुर खीरी में ट्रेन देखने गए युवक से जीआरपी ने दिखाई दबंगई

लखीमपुर खीरी। तीन साल के लंबे इंतिजार के बाद ट्रेन चलने की खुशी में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन देखने पहुंचे एक छात्र को जीआरपी दरोगा ने जमकर पीटा आरपीएफ का तर्क है की छात्र ने प्लेटफार्म टिकट नहीं लिया था। चर्चा है दबंग दरोगा रिश्वत मांग रहा था आज बुधवार को लखीमपुर और सीतापुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन होना था। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अगड़ी  इसके लिए लखीमपुर पहुंचे। उनके आने से पहले स्पेशल ट्रेन को करीब से देखने के लिए सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
हर किसी के अंदर खुशी थी लेकिन रेलवे सुरक्षा बल को यह मंजूर नहीं था। रेलवे स्टेशन पर नेताओं और अफसरों का जमावड़ा था। कोई भी स्टेशन के अंदर खुद को भाजपा का नेता बताकर दाखिल हो रहा था आरपीएफ उनको सलामी दे रही थी लेकिन जब एक छात्र स्टेशन पर ट्रेन देखने पहुंचा तो आपने उससे प्लेटफार्म टिकट मांग लिया गया। युवक ने कहा कि सभी लोग ट्रेन देखने आए हैं तो वह भी चला आया। इससे आग बबूला आरपीएफ का दरोगा उसे पीटने लगा छात्र को घसीट कर वेटिंग रूम में ले जाया गया जहां उस पर थप्पड़ों की बरसात की गई। वहीं रेलवे उद्घाटन में पहुंचे चोरों ने पत्रकार की बाइक चोरी कर ली जिससे गुस्साए दर्जनों पत्रकारों ने जीआरपी थाने का घेराव कर दिया, फिलहाल पुराने डब्बों को लेकर आई ट्रेन के साथ स्टेशन पर उद्धाटन कम हंगामा ज्यादा हुआ।