गौतम बुद्ध नगर में परिवार न्यायालय में मानदेय के आधार पर परामर्श दाताओं को किया जाएगा इनमें एक

परिवार न्यायालय गौतमबुद्धनगर के माननीय प्रधान न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि शासनादेश के अनुपालन में जनपद गौतमबुद्धनगर के परिवार न्यायालय में मानदेय के आधार पर परामर्शदाताओं की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए इच्छुक पुरूष/महिला अपना आवेदन पत्र योग्यता सम्बन्धित प्रमाणित प्रतिलिपियां सलग्न कर 18 सितम्बर, 2019 की शाम 4 बजे तक परिवार न्यायालय गौतमबुद्धनगर के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी़ के पास पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकतें है।उन्होंने उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पात्रता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि आवेदक समाजशास्त्र या मनोविज्ञान में से किसी एक विषय में स्नातक की डिग्री रखता हो और समाज सेवा का अनुभवी हो, ऐसे आवेदक को जो सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री धारक हो और पारिवारिक कांउसिलिंग में दो वर्ष का अनुभव रखता हो, उसे वरीयता दी जायेंगी, आवेदक की आयु विज्ञप्ति के जारी होने के दिनांक से 25 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होने यह भी बताया कि परामर्शदाता का कार्यकाल 3 तीन वर्ष का होगा।