वकील ने फेसबुक पर किया भड़काऊ पोस्ट तो साइबर सेल ने किया गिरफ्तार



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करना अब आपको महंगा पड़ सकता है इसलिए कोई भी पोस्ट डालने से पहले सौ बार सोच समझ ले कि वह पोस्ट कहीं आपको जेल ना पहुंचा दे मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के एक वकील ने गोली लगने से घायल एक किशोर की फोटो को फेसबुक पर पोस्ट कर के साथ में एक राजनीतिक दल के 75 पार के नारे को जोड़ने पर  वकील के खिलाफ मिली मिली शिकायत पर साइबर सेल ने उस वकील को गिरफ्तार कर लिया है सुरेंद्र सिवाच के नाम से फेसबुक आईडी पर 24 सितंबर की शाम 6:07 पर लिखा गया कि 13 साल की उम्र में छाती पर गोली मार फिर भी कहते हैं 75 पार इस पोस्ट को 8 फेसबुक फ्रेंड को टैग भी किया गया इसके बाद कमेंट में लिखा गया किया फोटो 2016 जाट आरक्षण आंदोलन की है फेसबुक पर पक्ष विपक्ष के कमेंट आते रहे कुछ देर में यह पोस्ट वायरल हो गई ओल्ड फरीदाबाद थाने में इस पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी आईटी सेल से जुड़े पारस भरद्वाज ने शिकायत दी जिस पर पुलिस ने जानकारी जुटाकर वकील को गिरफ्तार कर लिया हालांकि वकील को जमानत दे दी गई है लेकिन फिर भी एक बात साफ है कि फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट डालने से पहले सोच समझकर ही कोई पोस्ट करें नहीं तो सोशल मीडिया से आपका प्रेम आपको बैठे-बिठाए जेल का रास्ता दिखा सकता है