तालमेल बिठाए अपने बच्चों के साथ



कहते हैं बच्चों का दिमाग और मन  एक सादे कागज की तरह होता है उस पर आप  जैसा लिखेंगे वह वैसे ही बन जाएंगे इसलिए अगर आप यह बात समझ ले कि इस समय आपके बच्चे के मन में क्या चल रहा है तो आपके लिए उसके साथ तालमेल बिठाना काफी आसान हो जाएगा इसलिए आप अपने बच्चों पर निगाह रखें और उनसे तालमेल बिठाने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।
आप अपने बच्चों को हमेशा अच्छी आदतें ही सिखाएं और उन्हें यह बताएं कि अपने घर में एक दूसरे के साथ कैसे पेश आना है और उन्हें अपनी जिंदगी में किन आदर्शों को अहमियत देनी चाहिए हमें यह बताएं कि उन्हें घर मे सबसे जुड़कर कैसे रहना है और बुराई से कैसे दूरी बनानी है जैसी बातों का ज्ञान ही संस्कार है इसकी बुनियाद एक परिवार ही रखता है ।
इसके अलावा आप अपने बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाएं जब आप अनुशासन को लेकर संतुलित नजरिया रखेंगे तो आपके बच्चे को पता चल जाएगा कि वह किस नियम का पालन करेंगे परंतु अनुशासन इतना भी कठोर ना हो कि वह विद्रोह करने लगे इसलिए आप अपने बच्चों को थोड़ी आजादी भी दें उनके लिए घर में आजादी का माहौल पैदा करें और बच्चे को जबरदस्ती किसी बात के लिए नहीं मनाना चाहिए  जब आप सही गलत का भेद समझा कर फैसला उन पर छोड़ देंगे तो वह सही रास्ता ही चुनेंगे उस पर किसी तरह का दबाव डालने से बचें क्योंकि बच्चा जितना ज्यादा अपने आप को दबाव में महसूस करेगा उतना ही ज्यादा गुस्से वाला व्यवहार करेगा।
एक बात और आप अपने बच्चों को कभी दूसरों के सामने ना डांटे याद रखें जब आप अकेले में समझा कर या उस काम से रोकने की वजह बताकर  बच्चे को किसी काम से रोकेंगे तो बच्चे पर उसका गम्भीर असर होगा उसके विपरीत अगर आप अपने बच्चे को सबके सामने डांट देंगे तो उसे लगेगा आप उससे प्यार नही करते है इसलिए आप का बच्चा जिद्दी और विद्रोही बन जाएगा जो उसके लिए आगे चलकर काफी नुकसानदेह साबित होगा।
एक बात और आप अपने बच्चों के लिए खुद एक मिसाल बने आप अपने बच्चे को जो भी सिखाने की उम्मीद करते हैं पहले उसे आप खुद पर अपनाए आप ध्यान रखें यह बच्चे पेरेंट्स के नक्शे कदम पर ही चलते हैं आप उन्हें सफलता के लिए मेहनत करते देखना चाहते हैं तो पहले खुद अपने काम के प्रति समर्पित रहे बच्चों से सच्चाई की चाह रखते हैं तो कभी उनके सामने झूठ ना बोले जहां बच्चों को बुरे कामों के लिए डांटना जरूरी है तो वही आपका बच्चा कुछ अच्छा करें तो उनकी तारीफ भी करनी चाहिए आप यह कभी ना भूले यदि आप ऐसा करेंगे तो बच्चे के मानसिक विकास में इसका फायदा मिलेगा और वह गलत काम करने से बचेगा और अच्छा इनाम पाने के लालच में उत्साहित रहेगा आपसे मिलने वाली छूट में कटौती करके भी उसे सजा दे सकते हैं जैसे टीवी देखने के समय को घटाकर या उसके खेल के समय को घटाने से भी आपको मनचाहा परिणाम मिलेगा और आपके बच्चे के दिमाग में यह बात ढंग से बैठ जाएगी की अगर हम गलती करेंगे तो मां-बाप उनके कामों को रोक सकते हैं इसलिए वह गलती करने से बचेंगे।
आप अपने बच्चों से थोड़ा घरेलू काम भी करवाया करें जिससे आपके बच्चों में जिम्मेदारी का अहसास होगा बच्चों में सुरुवात से  अपना कमरा साफ करना विस्तार एवं कपड़े आदि सही करने के लिए कह सकते हैं या छोटी मोटी जिम्मेदारियों का भार उन पर डालकर आप उन्हें एक बेहतर इंसान बना पाएंगे हो सकता है कि इसकी शुरुआत करने में मुश्किल हो लेकिन धीरे-धीरे वह इसे अपनी आदत में शामिल कर लेंगे और जीवन में व्यवस्थित देखकर आपके गुस्सा करने की संभावना भी कम हो जाएगी इस तरह से कुछ टिप्स और सावधानियां अपना करके आप अपने बच्चों को एक बेहतर जीवन दे सकते हैं ध्यान रहे आपकी जरा सी भी लापरवाही आपके बच्चे का जीवन खराब कर सकती है क्योंकि कहते हैं कि बच्चों का जीवन और उनका दिमाग एक सादे कागज की तरह होता है उस पर आप जैसा और जो कुछ भी लिखेंगे वह वैसे ही बन जाएंगे