बिजनेस वीजा पर भारत आया चीनी युवक एसयूवी से गिरा मौत

चीन से बिजनेस वीजा पर नोएडा आए एक चीनी युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई वह 29 अगस्त की रात भारतीय कारोबारी वह उसकी महिला मित्र के साथ पार्टी कर घर लौट रहा था बताया जाता है कि वह एक्सप्रेसवे पर यह एसयूवी की खिड़की से नीचे गिर गया इस दौरान एसयूवी चला रहे कारोबारी व महिला मुझको कुछ भी पता नहीं चल चला कार से गिरने के बाद किसी अज्ञात वाहन ने उस चीनी युवक को फिर से टक्कर मार दी जिससे वह और अधिक घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई ।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के मयूर विहार फेस वन निवासी संदीप कुमार दुबे की सेक्टर 63 में टीएमबी बैटरी इंडिया नामक कंपनी है चीनी नागरिक जांगलू उर्फ एरिक 4 अगस्त को बिजनेस वीजा पर कंपनी विजिट करने आया था वह कंपनी के सेक्टर 70 स्थित गेस्ट हाउस में ठहरा था बृहस्पतिवार रात को कम्पनी कि सेक्टर 18 में एक पार्टी थी जिसमें संदीप दुबे उनकी महिला मित्र तानिया चीनी नागरिक समेत अन्य लोग शामिल हुए थे पार्टी करने के बाद संदीप तानिया वायरिंग ब्रेजा के एक साथ निकले संदीप गाड़ी चला रहे थे आगे की सीट पर तान्या और पीछे की सीट पर एरिक बैठे थे तीनों शराब के नशे में धुत थे।

पुलिस के मुताबिक ने पीछे की खिड़की का शीशा खोल लिया था वह शीशे के बाहर बार-बार मुंह निकाल रहा था बताया जाता है कि छोटा कद होने के कारण अनियंत्रित होकर एसयूवी की खिड़की से बाहर वह सड़क पर जा गिरा नशे में होने के कारण संदीप व उसकी महिला मित्र को भी अधिक के गिरने का पता नहीं चला एक सेक्टर 105 के पास गिरा उसे पुलिस ने रात को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया कुछ देर बाद जब संदीप को यह एहसास हुआ कि एरिक गाड़ी में नहीं है तब उसने एरिक के मोबाइल पर फोन किया तब उसे पता चला कि वह यथावत अस्पताल में भर्ती है इसके बाद संदीप यथार्थ अस्पताल पहुंचकर उसे फोर्टिस अस्पताल रेफर कराया जहां उसकी मौत हो गई