अब नगर निगम एसटीपी को संचालित करेगी प्राइवेट कंपनी






सरकार दिनोंदिन नए नए कानून बनाकर देश में नई नई व्यवस्था तैयार कर रही है इसी को लेकर अब सरकार नगर निगम और एसटीपी का संचालन भी प्राइवेट कंपनियों को देने वाली है मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद शहर के सीवर सिस्टम में सुधार लाने के लिए नगर निगम अपने एसटीपी संचालन की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों को देने जा रहा है जिसके सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अब प्राइवेट कंपनियां नवंबर माह में सुचारू रूप से एसटीपी का संचालन शुरू कर देगी चेन्नई की कम्पनी वी ए टेक के अधिकारी बुधवार को गाजियाबाद नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह से मिले और जल उपचार से संबंधित कई तरीके की चर्चा की जीएम जल से एसटीपी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई दरअसल वी ए टेक भारतीय मूल की एक राष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई में है कंपनी को नगर निगम नगर पालिका और उपयोगकर्ताओं के लिए जल उपचार पर काम करती है कंपनी ने हजारों परियोजनाओं को पूरा किया है और 30 से अधिक देशों में कम्पनी अपनी जड़ें जमा चुकी है वहीं नगर निगम अक्टूबर माह में कंपनी के साथ अनुबंध करने जा रहा है इसके बाद नवंबर से यह कंपनी सभी प्लांट पर काम करना शुरू कर देगी ।