जल्द हटाया जाएंगे ओला उबर रैपीडो में व्यवसायिक रूप से चल रहे निजी वाहन



परिवहन विभाग ने एक नोटिस देकर ओला उबर और रैपीडो से जवाब तलब किया है और कहा है कि अगर कंपनियां जल्द ही इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देंगी और  निजी वाहनों को कंपनी के साथ जोड़ा गया तो वाहन स्वामी के के साथ-साथ कंपनियों पर भी कार्यवाही की जाएगी अगर ओला उबर में इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया तो इस पर जिला अधिकारी को एक पत्र लिखा जाएगा जिससे संगठित गिरोह के माध्यम से अपराध करने पर कानूनी कार्यवाही हो सके नोएडा के आरटीओ प्रशांत तिवारी ने मीडिया को बताया कि सितंबर में 24 से ज्यादा बाइक और कार ऊपर पेनाल्टी अवार्ड जप्त करने की कार्यवाही की गई जिसमें है सामने आया है कि ओला और उबर से निजी बाइक और कार जोड़े गए हैं पहले भी दोनों कंपनियों को पत्र लेकर ऐसे वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गए थे मगर अभी तक कंपनियों ने अपनी कंपनियों से ऐसे वाहन हटाए हैं या नहीं हटाए हैं इस पर कोई जवाब नहीं दिया है उन्होंने बताया कि जांच के दौरान रोज ऐसे वाहन पकड़े जा रहे हैं जो ओला उबर और रैपीडो से जुड़े हुए हैं लेकिन उनके नंबर प्लेट निजी वाहन की है इसलिए ओला उबर और रैपीडो को नोटिस भेजकर चेताया गया है कि वह जितने भी निजी वाहनों की सेवा ले रहे हैं उन्हें तुरंत हटा कर प्रशासन को सूचना दें साथ ही तत्काल ऐसे वाहनों से करार खत्म कर ले आगे से अगर कोई भी ऐसा वाहन पाया गया तो वाहन स्वामी के साथ-साथ कम्पनी पर भी कार्यवाही की जाएगी।