एसडीएम जेवर गुंजा सिंह ने अभियान चलाकर की 35 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त

 जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह ने नायब तहसीलदार जेवर बालेंदु भूषण वर्मा के साथ  मिलकर जेवर कस्बे की मार्केट मे पालोथिन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान से जेवर कस्बे की मार्केट मे हड़कम्प मच गया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने 35 किलोग्राम सिंगल यूज प्लाटिक जब्त कर 25000 रूपये का जुर्माना बीकानेर मिष्ठान भंडार जेवर पर किया गया, जिसमें 10000 रुपये नगद वसूले गये। उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह ने बताया कि पालोथिन बैग का प्रयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है। आगे भी पोलोथिन मुक्त कराने के लिए इस तरह के अभियान संचालित होते रहेंगे। पोलोथिन बैगों की वजह से सड़कों पर गंदगी के ढेर लग जाते है। अगर कोई दुकानदार पोलोथिन बैग का इस्तेमाल करते हुये पाया गया तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान जेवर पुलिस भी मौजूद रही। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*