जिला निवाड़ी में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की खुदकुशी





लोग गरीबी की मार झेलते झेलते जब गरीब थक जाते हैं तब उन्हें आत्महत्या करने जैसा कदम उठाना पड़ता है ऐसा ही एक मामला निवाड़ी जिले के ग्राम उबोरा में देखने को मिला जिसमें एक गरीब परिवार का युवक जो पढ़ाई के साथ कार्य भी करता था और परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसकी सभी जमीन साहूकार के यहां गिरवी रख गई और परिवार का हाल ऐसा हो गया कि दो वक्त की रोटी के लिए मोहल्ले में मांगकर खानी होती है इसी के चलते आज एक 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली परिजन के अनुसार गीतेश शर्मा पुत्र श्रीपत शर्मा ने रात्रि में 9:00 बजे अपने पिता के साथ सोने के लिए बोला जब पिता ने बोला मुझे नींद नहीं आती वह बाहर सोएगा और उसके बाद उसने घर के दूसरे मंजिल पर पंखे के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
जब इस संबंध में तरीचर कला चौकी प्रभारी उदय राज सिंह परिहार से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे परिजन द्वारा सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंच कर देखा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे विवेचना में जो तथ्य निकल के आएंगे उसी के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी