मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ सीपीआईएम पार्टी ने चलाया जन जागरण अभियान





नोएडा, मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ सीपीआईएम व बामदलों का 10 से 16 अक्टूबर 2019 तक राष्ट्र व्यापी आन्दोलन चलाया जायेगा।
उक्त आन्दोलन को लेकर सी0पी0आई0एम0 नोएडा कमेटी जन जागरण अभियान चला रही है। जिसके तहत मजदूर बस्तियो/काॅलोनियों में नुक्कर सभा व जन सम्पर्क कर परचा वितरण किया जा रहा है। आज भी कई जगह नुक्कड सभा कर माकपा नेता मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेन्जर, वशिष्ट मिश्रा, गोपी, उर्मीला चैधरी, लता सिंह, सुनील दुबे, राजेन्द्र गौड, नरेन्द्र पाण्डेय, मिथलेश प्रसाद, नरेंद्र पांडे, मिथिलेश गुप्ता, रावत जी आदि नेताओं ने कहा कि देश इन दिनों गम्भीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है।
नरेन्द्र मोदी की गलत आर्थिक नीतियों के चलते देश का पूरा आर्थिक ढांचा चरमरा गया है, बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर लिया है जनता का उक्त से ध्यान हटाने के लिए हिन्दु, मुस्लमान, भारत, पाकिस्तान और कश्मीर समस्या तथा घुसपैठियों की ही बात की जा रही है। सी0पी0आई0एम0 नोएडा कमेटी के निर्णयनुसार बामदलों द्वारा 10 से 16 अक्टूबर 2019 तक के राष्ट्रवयापी कार्यक्रम के तहत नोएडा शहर में मोदी सरकार की खामियों का पर्दाफांस किया जायेगा और 16 अक्टूबर 2019 को नोएडा में जलूस निकालकर दिल्ली कूचकर जन्तर -मंतर पर प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त आन्दोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील किया। 

मदन प्रसाद