ब्लॉक दुद्धी के बीआरसी परिसर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन







रिपोर्ट, उपेंद्र तिवारी

( दुद्धी/सोनभद्र)आज दुद्धी कस्बे के बीआरसी परिसर में देश के दोनों महापुरुषों की जयंती समारोह का आयोजन शिक्षकों को बच्चों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम एबीएसए दुधी आलोक कुमार यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण से बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गई और बाद में ध्वजारोहण कर सभी ने स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बच्चों को स्वच्छता का संदेश हुआ महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी को बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने के प्रेरणा बच्चों को दी जिससे कि बच्चों में इन महान पुरुषों व स्वच्छता ,व पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने  और जागरूक होकर समाज में स्वच्छता के प्रति नैतिक सोच के लिए प अपने व अपने लोगों के बीच पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।भारत को स्वच्छ वातावरण व स्वच्छता की कड़ी में जोड़ने में अपनी भूमिका निभाए इनरव्हील क्लब के महिलाओं के द्वारा उपस्थित शिक्षक व  शिक्षिकाओं  को डायरी व पेन , दीवाल घड़ी देकर इस शुभ अवसर पर सम्मानित भी किया गया।। इस कार्यक्रम के दौरान शैलेश मोहन नीरज कनौजिया  अविनाश गुप्ता,इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष राखी जायसवाल मनोरमा जायवाल ,माधुरी, लीना ,तारा ,अमृता शहीद अध्यापक गण बच्चे उपस्थित रहे