सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम ने पर्यावरण पर किया क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित







गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट

म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित सामाजिक संस्था बनवासी सेवा अश्रम ने बा-बापू व बिनोबा के स्मृति में उनके विचारों को समाज तक पहुंचाने का काम अपने  कर्मठ स्वयंसेवकों के माध्यम से किया। _गांधी विचारों व पर्यावरणप्रदूषण_ व तीसरी सरकार (ग्राम पंचायत सशक्तिकरण)जैसी मुद्दों पर क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया  है। मध्यप्रदेश के बार्डर के पास आश्रम केंद्र जुगैल में राजेंद्र व उमेश भाई के अगुआई में  क्षेत्रीय संदेश यात्रा सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें दर्जनों प्रतिनिधि शामिल रहे। बरसात होने के बावजूद लोग वक्ताओं के बात को ध्यान से सुने और अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिए। प्रमुख वक्ताओं में आश्रम प्रबन्धक , विमलभाई, देवनाथभाई, केवलाभाई, खरहरा ग्राम प्रधान रामविलास साहनी, जुगैल ग्राम प्रधान प्रभुनाथ सिंह, रूपशाह खरवार, आदि ने अपने जीवन शैली बदलने व पर्यावरण बचाने के लिऐ अहिंसक लड़ाई लड़ने की बात कही।  ग्रामप्रधान ने ग्राम विकास योजना बनाने में वार्ड स्तर पर बैठक की बात तय किया। अन्त में सभी ने कहा गांधी विचार व जीवन शैली ही शाश्वत है। सभा की अध्यक्षता रामजस निराला व कुशल संचालन केन्द्र सचिव उमेश चौबे  ने किया। देवनाथ भाई