रेलवे स्टेशन पर इस सॉफ्टवेयर की जद में आते ही पकड़े जाएंगे अपराधी







रेलवे ने देश के लगभग सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी लगवा रखे हैं इसके अलावा कई प्रमुख ट्रेनों के कोच में भी कैमरे लगे हैं जिसके जरिए जीआरपी व आरपीएफ वारदात होने के बाद ही अपराधी की पहचान कर सकता है लेकिन अपराधी स्टेशन पर है या ट्रेन में सफर कर रहा है इसकी जानकारी के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती है लेकिन रेलवे ने इसके लिए फेस रिकॉग्निशन सिस्टम तैयार किया है इस सॉफ्टवेयर को स्टेशन व सीसीटीवी में लगाया जाएगा रेलवे इस सिस्टम में विश्व के सभी आतंकवादी और अपराधियों के फोटो व स्केच को फीड कर देगा इसके बाद अगर इस सॉफ्टवेयर की जद में कोई भी अपराधी या आतंकवादी आएगा तो वह तुरंत ही पहचाना जाएगा बताते चलें कि रेलवे के बेंगलुरु साइबर सेल में स्कॉलर संचालन आफिस बनेगा और आरपीएफ के विशेषज्ञ इसका संचालन करेंगे देशभर के स्टेशनों व ट्रेनों के सीसीटीवी को साइबर सेल से ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है कैमरे के सामने किसी भी अपराधी कि आते ही इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के जीआरपी व आरपीएफ को हो जाएगी और वह तुरंत पकड़ में आ जाएगा।