जिलाधिकारी वीएन सिंह ने अधिकारियों को दिए काम में गतिशीलता लाने के निर्देश







गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी विभागों के प्रवर्तन कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रवर्तन कार्यों में गतिशीलता लाकर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों द्वारा गहनता के साथ अभियान संचालित करते हुए प्रवर्तन के कार्य सुनिश्चित किए जाएं। जिलाधिकारी ने जनपद को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी स्तर पर पर्यावरण को लेकर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन क्षम्य  नहीं होगा। अतः संबंधित अधिकारियों के द्वारा निरंतर ड्राइव सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष रुप से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों पर सभी जन सामान्य को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए सघन चेकिंग अभियान अधिकारियों के द्वारा संचालित किया जाए। जिला औषधि निरीक्षक को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा ड्राइव चलाकर शिक्षण संस्थाओं के आसपास नशे की ड्रग्स तथा ई सिगरेट पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि स्कूली बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। उन्होंने अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तथा ओवरेट शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि लगातार अभियान संचालित करते हुए अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद के यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निरंतर रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने के उद्देश्य से जिला पूर्ति अधिकारी को व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने तथा अन्य कार्यवाही करने के लिए इंगित किया गया है। जिलाधिकारी ने आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रवर्तन कार्य के दौरान जो कार्यवाही विभागीय अधिकारियों के द्वारा की जा रही है उसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए। प्रवर्तन कार्यों का जिला प्रशासन मोबाइल ऐप के माध्यम से समीक्षा करेगा। संबंधित ऐप की जानकारी सभी अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई और इसमें सभी अधिकारियों के डाटा सम्मिलित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र, उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण यादव, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एनके पांडे, सहायक परिवहन अधिकारी प्रशांत तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।