जिला प्रशासन द्वारा भोपाल को दो हिस्सों में बांटने की तैयारी लगभग पूरी




भोपाल नगरीय चुनाव से ठीक पहले राजधानी भोपाल को दो हिस्सों में बांटने की तैयारी पूरी हो चुकी है.अब शहर दो नगर निगम में बंट जाएगा. जिला प्रशासन ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. कलेक्टर ने ड्राफ्ट जारी कर सुझाव और आपत्ति के लिए एक हफ़्ते का समय दिया है.14 अक्टूबर तक जनता अपने सुझाव और आपत्ति दे सकती है. भोपाल को दो भागों पूर्व और पश्चिम में बांटा जाएगा. पूर्व भोपाल में 31 और पश्चिम में 54 वॉर्ड होंगे विधि मंत्री पी सी शर्मा के अनुसार दो नगर निगम होने से ग्रामीण इलाकों का विकास तेजी से होगा.दिल्ली, मुंबई समेत दूसरे शहरों में एक से ज़्यादा नगर निगम की व्यवस्था है.इस व्यवस्था से शहर में छोटे वार्ड होने से बेहतर कंट्रोल होगा और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल पाएंगी.