गौतम बुद्ध नगर में नोडल अधिकारी एस राधा चौहान ने सदर और जेवर तहसील मे पीएचसी आंगनबाड़ी और हेल्थ सेंटरों का किया स्थलीय निरीक्षण





मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन मे शनिवार को गौतमबुद्दनगर जिले की सदर और जेवर तहसील क्षेत्र के पीएचसी, आँगनवाड़ी केन्द्र और सेल्फ हैल्प ग्रुप का नोडल अधिकारी एस. राधा चौहान ने स्थलीय निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने सदर तहसील के दनकौर और जेवर तहसील के रामपुर खादर के पीएचसी, आँगनवाड़ी केंद्रों और सेल्फ हैल्फ ग्रुप का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा वहाँ कार्यरत महिला डाक्टरों और आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली गयी। उन्होंने महिला मरीजों से भी वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया।नोडल अधिकारी के निरीक्षण मे मुख्य बिन्दु महिलाओं से सम्बन्धित सुविधाओं और समस्याओं का रहा। नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सदर और जेवर तहसील क्षेत्रों व्यवस्था ठीक पायी गयीं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह, सीएमओ गौतमबुद्धनगर अनुराग भार्गव, सीडीपीओ, डिप्टी सीएमओ डॉ ढाका के अलावा क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा दी गई है। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*