कैसे होगी पढ़ाई जब अध्यापक रहेंगे गायब-एडीओ पंचायत








के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर { ब्रह्म पुकारम } कैसे होगी पढ़ाई अध्यापक है गायब , रसोइया और आंगनबाड़ी चलाती नजर आयी विद्यालय , ग्राम प्रधान कुछ बताने से किया इनकार , यह है शिक्षा खण्ड बघौली के प्राथमिक विद्यालय बसडीला का हाल , जहां पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत बघौली को मिली एक अध्यतन जांच के समय देखने को मिला । उक्त आसय की जानकारी देते हुए ए डी ओ पंचायत रमेशचंद्र ने बताया कि यह देख मै स्वंय दंग रह गया । और अपने बीते जमाने की प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा को याद करते हुए कि जब बच्चे ढ्योढा अढैया पौना सवैया जुबानी याद रहती थी । आज उन्ही विद्यालयो मे स्वर व्यंजन का ज्ञान नही और शिक्षक शिक्षा देने से घबड़ा करके छोड़ देते है विद्यालय , कही कोई जांच न आ जाय रसोइया और आंगनबाड़ी के बल पर चले जाते है क्यो की रसोइया समय से भोजन बना देती है और आंगनबाड़ी ककहरा की पढ़ाई कराती हुई औपचारिकता निभा देती है । अध्यापक की अनौपचारिक रूप से जरूरत ही नही । इस सम्बन्ध मे एस डी आई सहित जिला बेसिक अधिकारी को अपनी रिपोर्ट से अवगत करा दिया । मुझे ऐसी शिक्षा व शिक्षा देने वालो पर तरस आती है कि सरकार द्बारा सर्व शिक्षा अभियान जिस पर करोड़ो रुपया पानी की तरह बहाती रहती है ।