सीधी विधायक के बयान से मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल


पंकज पाराशर छतरपुर*
भोपाल। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के नतीजे निराशाजनक आने के बाद भाजपा में प्रदेश नेतृत्व की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं। सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह की काबिलियत पर सवाल उठाते हुए दगाबाज का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पद से हटने की मांग कर डाली। हाईकमान हरकत में आया और चंद घंटों के भीतर शुक्ला को शोकॉज नोटिस थमा दिया। वहीं इधर हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिलने पर मप्र के नेताओं ने चुनाव प्रबंधन पर सवाल उठाकर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पर निशाना साधा है। नेताओं के बयानों के बाद भाजपा में भोपाल से दिल्ली तक कलह के हालात बन गए साथ ही गुटबाजी सामने आई है। इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुप्पी साध ली है l दरअसल झाबुआ उपचुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा में सिर्फ केदारनाथ शुक्ला ने मुंह खोला। अन्य नेता भी दबी जुवान से संगठन की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं।