सागर कलेक्टर सुश्री प्रीति मैथिल का मध्य प्रदेश में सराहनीय कदम


पंकज पाराशर छतरपुर*
यह है सागर जिले की कलेक्टर सुश्री प्रीति मैथिल जिन्होंने दीपोत्सव पर्व पर एक आदेश जारी कर ज़िले के सभी स्थानीय निकायों को आदेशित किया है कि दीपावली के त्योहार पर मिट्टी के बनाए दीपक विक्रय करने बालों से बाजार बैठकी नहीं ली जाये और त्यौहार पर मिट्टी के बनें दीपकों के उपयोग के लिए अधिकाधिक लोगों को प्रेरित करें प्रचार प्रसार करें ।
    सागर कलेक्टर सुश्री प्रीति मैथिल द्वारा जारी आदेश राज्य में अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय है स्वदेशी सामाग्री के उपयोग की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जिसके लिए कलेक्टर सुश्री प्रीति मैथिल की चौतरफा प्रशंसा की जा रही है, इसी बीच मंडला में संबेदनशील प्रबृति और सामाजिक सरोकारों एवं मानवीय मूल्यों के प्रति बचनबद्धता के लिए बिख्यात जगदीश जाटिया  ने बतौर कलेक्टर इसी आशय का पत्र जारी कर ज़िले में मिट्टी के दीपकों की बिक्री करने बालों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का सराहनीय कदम उठाया है।